Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6684074611
  • 77Stories
  • 449Followers
  • 2.1KLove
    464Views

तृप्ति

  • Popular
  • Latest
  • Video
5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

माना की छूट गया है
 अब हमारा साथ
बढ़ गई है दूरियां 
ना के बराबर 
होती है मुलाकात
बातों का सिलसिला भी 
कुछ कम सा हो गया है
इसका मतलब यह नहीं
की दोस्ती का रिश्ता
खत्म हो गया है 
हम सब चाहे पास हो या ना हो
जब तक जिंदगी है 
सब एक दूसरे के लिए खास हो

©तृप्ति #FriendshipDay
5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

तुम डरकर रूक ना जाना 
 क्योंकि अपनी मंजिल को
तुमको है पाना ।
उम्मीद का दिया ,मन में जला
लक्ष्य की ओर बढते जाना ‌।

बाधाएं आती है आएं ,
तुम डर कर रुक ना जाना
क्योंकि अपनी मंजिल को
 तुमको  है पाना ।
रखना हौसला मन में अपने
कर लूंगा हासिल अपने लक्ष्य को
एक दिन ।

बधायें आती हैं आएं ,
तुम ना लड़खड़ाना
अडिग हो अपने पथ 
मंजिल की ओर
अग्रसर होते जाना ।

©तृप्ति 
  #atalbihari
5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

शमशान का नज़ारा है कुछ ऐसा
मुर्दो का बाज़ार लगा है जैसा
लाशों पर लाशें जल रही है
बाकि कतार में अपनी पारी का 
इंतजार कर रहीं है

©तृप्ति #coldnights
5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है हम,  फिक्र तो तेरी आज भी करते है हम
लेकिन तुझे ना हो इसका अहसास
इसका भी ख्याल रखते है हम
हमारे बिच जो ये दुरी है
शायद तुम्हारी कोई मज़बूरी है
या हमसे ज्यादा अब
तुम्हारे लिए कोई और जरुरी है
फिक्र तो तेरी आज भी करते है हम
लेकिन जिक्र इस बात का
किसी से नहीं करते है हम
फिक्र तो तेरी आज भी करते है हम

©तृप्ति #fiqr
5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

पहले खेल-खेल में 
मेलजोल बढ़ाया करते थे
 अब मेलजोल बढ़ा के खेल जाते हैं

5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

रूठना तो बहुत आसान है, 
 मुश्किल तो किसी को मनाना होता है 
 बात तो सिर्फ 
एक दूसरे की बातों को ना समझ पाने की है
 गुस्सा करना तो बस एक बहाना होता है
 मुंह फेरना तो एक पल का विचार होता है
 मैं उसे कुछ बोलूं ,इससे पहले वो मुझे कुछ बोले
 बस इस बात का इंतजार रहता है #waiting
5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

छोटू  कुछ तो है उसकी मजबूरी
 वरना इतनी छोटी सी उम्र में
 यूं ही कौन करता है मजदूरी
 जरा सोचो.......
कैसे वह इतने काम करता है
 आखिर  वो भी तो एक बच्चा है |
 ग्राहकों को चाय पिलाना उसका काम है
 सबके लिए छोटु उसका नाम है |
 मुमकिन हो वह कोई  बेसहारा है
 या किसी के लिए एक अकेला सहारा है 
 जो अपने साथ साथ किसी
 और का पेट पालता है |
 बाल मजदूरी गलत है 
ऐसा लोगों का कहना है
  पर क्या करेंगे वह लोग
 आखिर उन्हीं भी तो जीना है |
 ऊंची  उड़ाने  तो वो भी भरना चाहते हैं
 पर पास  उनके पंखों की कीमत नहीं
 पूरी कर दे  उनके ख्वाबों को
 किसी ऐसे का  सर पर है हाथ नहीं | छोटू

छोटू

5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

अजीब दास्तां है ये   तलाशती थी उसकी नजरें  मुझे
 जब मैं उससे छुपा करती थी
 अब जब उसके सामने आ जाती हूं कभी  
 तो नजर अंदाज कर के चला जाता है #dastaan
5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

जो हार कर भी
 सबका दिल जीत लेता है 
वही असली विजेता कहलाता है #VIJETA
5c77625eb05d3db262f7276424adc6fa

तृप्ति

आरज़ू  आरजू है मेरी 
की हर आरजू हो  पूरी तेरी
  तेरी जिंदगी का हिस्सा मैं रहूं या ना रहूं
 पर मेरी  सारी खुशियां भी हो जाए तेरी #आरज़ू
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile