Nojoto: Largest Storytelling Platform
in5735022143028
  • 47Stories
  • 13Followers
  • 570Love
    2.5KViews

I N

इरफान

  • Popular
  • Latest
  • Video
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

पाक रुखसार है और आंखों में तराना है 
नशा आखों ऐसा जैसे कोई मयखाना है 
खुली जुल्फें हैं ऐसी जैसे काले बादल हों
बस इसी अदा पर फ़िदा सारा ज़माना है

©I N #NationalSimplicityDay
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White वो कुछ इस तरह मदहोश हो कर बैठे हैं 
ऐसा लगता है अपना होश खोकर बैठे है 
जाने कैसी तड़प है उनके कल्ब में इरफ़ान
वो खुद से ही ख़ुद को दोष देकर बैठे हैं

©I N
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

वो कुछ इस तरह मदहोश हो कर बैठे हैं
ऐसा लगता है अपना होश खोकर बैठे हैं
 जाने कैसी तड़प है उनके कल्ब में इरफ़ान 
वो खुद से खुद को ही दोष देकर बैठे हैं

©I N #allalone
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White बातें उनसे मुझे बे शुमार तो करनी है 
पर वो वक्त नहीं देते मुझे वजह नही मिलती

©I N #love_shayari
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White ख्वाबों में ही सही मैं उनसे बातें बे शुमार करता हूं 
और वो भी जानते हैं कि मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं 
और जब भी उनको देखने की हसरत होती है इरफ़ान 
तो उनकी डीपी को देखकर कर उनका दीदार करता हूं

©I N #love_shayari
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

वो मुझे खींचकर बड़े प्यार से अपने सीने से लगाई थी
और उनकी सांसों से मेरी सांसे जाकर टकराई थी 
ये वक्त सच में कभी आएगा सोच रखा था इरफान 
मगर बात कल रात की है जब वो मेरे ख्वाबों आई थी

©I N #Love
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

फूलों सी आज फिर उनसे बातें बेशूमार किया है हमने
इशारों इशारों में प्यार का इज़हार किया है हमने 
बातें मोहब्बत की हम वर्षो से करते हैं उनसे 
बस सिर्फ़ उनके हां का इंतजार किया है हमने

©I N #dilkibaat
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

जुल्फें बिखरी हैं उनकी और आंखें ख़ामोश हैं
चेहरा खिला है मगर दिल कहीं मदहोश है 
जब देखा है तुमको बस देखता रहता इरफ़ान 
अपनी ना ख़बर कोई ना अब कोई होश है

©I N #dusk
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

उफ्फ ये आदाएं क्या ला जवाब है
रुखसार ऐसा जैसे खिलता गुलाब है
ऐसा लगता है तुम दिसम्बर की धूप हो 
नशा आखों में ऐसी जैसे पुरानी शराब है

©I N
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White खुली जुल्फ़ों हैं और रंगत सुनहरा है 
खुशनुमा चेहरे पर चांद का पहरा है
मासूमियत ऐसी खिलती है उनके चहेरे पर इरफान 
जैसे पत्थरों के बीच समन्दर का पानी ठहरा है

©I N #sad_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile