Nojoto: Largest Storytelling Platform
in5735022143028
  • 23Stories
  • 12Followers
  • 490Love
    2.5KViews

I N

इरफान

  • Popular
  • Latest
  • Video
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

फूलों सी आज फिर उनसे बातें बेशूमार किया है हमने
इशारों इशारों में प्यार का इज़हार किया है हमने 
बातें मोहब्बत की हम वर्षो से करते हैं उनसे 
बस सिर्फ़ उनके हां का इंतजार किया है हमने

©I N #dilkibaat
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

जुल्फें बिखरी हैं उनकी और आंखें ख़ामोश हैं
चेहरा खिला है मगर दिल कहीं मदहोश है 
जब देखा है तुमको बस देखता रहता इरफ़ान 
अपनी ना ख़बर कोई ना अब कोई होश है

©I N #dusk
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

उफ्फ ये आदाएं क्या ला जवाब है
रुखसार ऐसा जैसे खिलता गुलाब है
ऐसा लगता है तुम दिसम्बर की धूप हो 
नशा आखों में ऐसी जैसे पुरानी शराब है

©I N
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White खुली जुल्फ़ों हैं और रंगत सुनहरा है 
खुशनुमा चेहरे पर चांद का पहरा है
मासूमियत ऐसी खिलती है उनके चहेरे पर इरफान 
जैसे पत्थरों के बीच समन्दर का पानी ठहरा है

©I N #sad_shayari
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White जुल्फें बिखरा कर ये कैसी शीतम ढाती हो
सब समझकर भी अंजान बन जाती हो 
मैं तुमको अपना मानकर हर रोज़ जीता हूं 
मगर तुम हर घड़ी हरपल मुझको सताती हो

©I N #Tulips
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

वो एक सख्श जो मेरे दिल को भाता है 
जिसका मुखड़ा देख चांद भी शर्माता है 
जिनके खातिर हम जान लिए फिरते हैं 
बस वही सख्श हमेशा मुझे सताता है

©I N #Moon
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

उनकी सादगी जब इतनी हँसी है 
तो उनके सिंगार का आलम क्या होगा 
जिनके गुस्से में इतना प्यार है 
तो उनके प्यार का आलम क्या होगा 
जिनकी तस्वीर देख कर दिल आहे भरता है 
तो सामने से उनके दीदार का आलम क्या होगा

©I N #dhoop
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

Red sands and spectacular sandstone rock formations वर्षो के बाद ही सही उनका पैग़ाम आया है
ऐसा लगता है कि उनके जानिब से सलाम आया है
वो कुछ ना कहकर भी सब कह गए इरफ़ान
जुबां पर ना सही मगर उनके दिल में मेरा नाम आया है

©I N #Sands
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White मेरी छोटी सी दुनिया में 
मिल्कियत तुम्हारी है

©I N #Sad_Status
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

मै भटकता रहा उनके शहर के बाजार में 
एक अरसा गुजर गया उनके इंतेजार में 
जिनकी एक झलक पाने को मै बेताब रहता हूं 
वो मुझे तड़पता दिखा किसी और के प्यार में

©I N
  #GoldenHour
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile