Nojoto: Largest Storytelling Platform
in5735022143028
  • 27Stories
  • 12Followers
  • 304Love
    1.9KViews

I N

  • Popular
  • Latest
  • Video
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White नींद चैन सुकून करार सब तुम्हीं से है 
एतबार इज़हार इकरार सब तुम्हीं से है
तुम्हें कबूल नहीं मै तो कोई बात नहीं 
मेरा इश्क मोहबब्त प्यार सब तुम्हीं से है

©I N
  #love_shayari
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

वो एक शख्स अपनी सोच का इतना पाबंद है
उनके दिल का दरवाज़ा कुछ ऐसा बंद है 
उनके प्यार के काबिल हम कभी हो नहीं पाए
इरफ़ान तुम्हारी पसंद को कोई और पसंद है

©I N
  #Aasmaan
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

तुम्हारे इन्कार से अब कोई शिकवा नहीं मुझे 
मगर अपने इकरार का मुझे अफ़सोस बहुत है
वो एक शख्स जो मेरा सुकुने सबब है 
वो अपनी दुनियां में आज मदहोश बहुत है

©I N
  #GoldenHour
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White कुछ अच्छा नही लगता है जब तुमसे बात नहीं होती
तुम्हें सोचकर ना सोऊं ऐसी कोई रात नही होती 
मेरी सोच मेरी कल्पना मेरे ख़्वाब में तो तुम हो 
मगर जब नींद खुलती है तो तुम मेरे पास नहीं होती

©I N
  #Night
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

Red sands and spectacular sandstone rock formations अपने दिल के हालात उन्हें बताऊं तो बताऊं कैसे 
वो मेरे दिल में बस चुके हैं अब उन्हे समझाऊं कैसे
मै जानता हूं की छोट उनके दिल पर लगी है इरफ़ान
 अब उनके दिल में अपना ख्याल लाऊं तो लाऊं कैसे

©I N
  #Sands
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

White सूरत भी वही है और सादगी भी वही है 
मगर उनके दिल के जज्बात बदल गए 
जिनसे बातें कर के दिल को सुकून मिलता था 
अब तो उनके बात करने के भी अंदाज़ बदल गए

©I N
  #Moon
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

उनकी बेरूखी शायद जायज़ है मुझ पर 
मगर वो तकलीफ़ से गुजरे ये गवारा नहीं मुझे
वो अपनी हर तकलीफ़ को छुपाता रहा मुझसे 
वो अपने गम में भी कभी भी पुकारा नही मुझे

©I N
  #GoldenHour
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

सुर्ख होठों पर नमी और आंखों में हया दिखती है 
बात उन नही उनकी तस्वीर की करता हूं मैं 
वो मुझे चाहें या ना चाहें ये उनकी मर्जी है
मगर ये सच है कि सिर्फ उन्ही पर मरता हूं मैं

©I N
  #dhoop
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

उनकी मासूमियत को देखकर ऐसा लगा मुझे 
की जैसे उनकी सादगी का सदका उतारूं मै 
उनको चाहा उनको पूजा उनको मांगता रहा 
तो फिर उनके नाम के सिवा किसको पुकारूं मै

©I N
  #Tulips
5cb9f704bc900db5fe23ca899103dc1c

I N

लो अब जान लो कि तुम मेरे क्या हो
मेरे हर दर्द की सिर्फ तुम्हीं तो दवा हो
तुम्ही मेरी साज हो तुम ही संगीत हो
तुम्ही मेरी ग़ज़ल और तुम्ही मेरे गीत हो
तुम्ही मेरा मन और तुम्ही मनमीत हो
तुम्ही मेरी चाहत और तुम्ही मेरी प्रीत हो
तुम्हीं हो दुनियां और तुम्ही जहान हो
तुम्ही जिन्दगी और तुम्ही तो जान हो
इज़्जत भी तुम और तुम्ही सम्मान हो
पूजा भी तुम हो और तुम्ही ईमान हो
हंसना भी तुम हो और रोना भी तुम हो
पाना भी तुम हो और खोना भी तुम हो
जगना भी तुम हो और सोना भी तुम हो
जहां कोई नहीं वहां होना भी तुम हो
तुम्ही सफ़र और मंज़िल भी तुम हो
जीवन भी तुम हो कातिल भी तुम हो
हक भी तुम और बातिल भी तुम हो
तुम्ही अजीज़ और फाजिल भी तुम हो
शिव भी तुम हो और राम भी तुम हो
मोहन भी तुम हो और श्याम भी तुम हो
तीर्थ भी तुम हो और धाम भी तुम हो
कर्म भी तुम हो और कम भी तुम हो
फिर भी ना जाने क्यों तुम मुझसे जुदा हो
मेरे हर दर्द की सिर्फ तुम्हीं दवा हो

©I N
  #HappyRoseDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile