Nojoto: Largest Storytelling Platform
lakshmikaushal3026
  • 63Stories
  • 978Followers
  • 1.4KLove
    1.0LacViews

Lakshmi Kaushal

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

White जरा सा जी लेना,
जो खुशियों  के पल खो गए उन्हें याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन आसमान जैसे सपनों को पाने को जिद्द को याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उस पहले मासूम प्यार के एहसास को महसूस कर के।
जरा सा जी लेना,
अपने हर हार को भी याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन हार में अपने आप को पाने की जंग याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन छोटी बड़ी जीत को याद कर के।
जरा सा जी लेना,
कुछ अच्छे दोस्तों के मिलने की कहानी याद कर के।
जरा सा जी लेना,
कुछ अपनों के घाव देने की दास्तां याद कर के।
जरा सा जी लेना,
दुःख में जो साथ थे उनको याद कर के।
जरा सा जी लेना,
जो बीच रास्ते छूट गए उनको याद कर के।
जरा सा जी लेना,
जो अब कभी ना मिलेंगे उनको याद कर के।
जरा सा फिर जी लेना,
बिताए हर वो पल जो लौट के अब न वापस आयेंगे उन्हें याद कर के।
जरा सा जी लेना।

                ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #जी_लेना
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

खुश रहो!
ये कहना आसान है।
पर किसी के खुशी की, 
वजह बन पाओ,
तब कोई बात है।

      ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #Khushi
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

देखते देखते समय रेत सा फिसल गया,
लो फिर मिले हम,
मगर जमाना बदल गया।

याद आईं वो बातें,
वो मुलाकातें,
ऐसा लगा हम वहीं हैं,
और समय निकाल गया।

कुछ भी में नहीं भूली,
कुछ तुम भी तो नहीं भूले,
बातों का सिलसिला भी,
 वैसे ही लंबा चला।

सब कुछ पहले जैसा था,
पर पहले जैसा है कुछ भी नही,
चाहतों ने भी देखो,
रंग कैसा बदल लिया।
       
   ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #met_again
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

दूर हैं दोनो,
एक चांद निहारते।
सिकवे सिकायतें,
ढेरों बातें।
आज की फिक्र नहीं,
कल का पता नहीं,
सपनों के सेज फिर भी सजाते।
जाने कौन सा रिश्ता निभाते,
बितती हैं इनकी दिन और रातें।

               ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal #SuperBloodMoon #दूरी
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

सपनों से कह दो, 
की आया ना करें।

सपनों में आने वाले,
सपनों में ही रह गए।

उम्मीद की सुनहरी,
आस थी जो कभी,

टूटी इस कदर,
कि टुकड़े भी,
टुकड़ों में बिखर गए।

सपनों को न भायी,
दुनियां की दुनियादारी,
लो! मौत हुई उन सपनों की,
और तुम खो गए!

                   ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #और_तुम_खो_गए
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

उलझा कर अपने खेल में,
ऐ जिंदगी!
तू चाल कुछ और ही चल गया।
हम लड़ते रहे समुद्र की लहरों से,
तू सुनामी से घर उजाड़ चल दिया।

       ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #चाल #Silence
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

रिश्ते

जीन रिश्तों के नाम नही होते,
जरूरी तो नहीं,
कि वो बदनाम ही होते हैं।

             ✍️ लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #रिश्ते 
#poem #poet #Shayar #Shayari #Poetry
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

साल बदल रहा हर साल की तरह,
पर इस बार लगा सदियां बदल गई।

बदलना था किसी एक को,
पर उस एक की ही दुनियां बदल गई।

इस जिंदगी की दौड़ में आगे निकल आए,
पर जब मुड़ कर देखे तो सारी खुशियां पीछे ही रह गई।

दलदल सा ज़ख्म है अब इस दिल में कहीं,
एक टीस सी उठती अब हर पल है कोई।

                        ✍️ लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #टीस
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

#Motivation #selflove #poem #Poetry #Shayar #Shayari 

#inspirational

Motivation selflove poem Poetry Shayar Shayari inspirational

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile