Nojoto: Largest Storytelling Platform
lakshmikaushal3026
  • 63Stories
  • 978Followers
  • 1.4KLove
    1.0LacViews

Lakshmi Kaushal

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

Unstoppable 

They seem different to the world,
Yet each bears a tale untold.
Stories of struggle, woven with pain,
Where others thought they'd meet their end—
They rise, defying every chain.

Through odds they battle, fierce and bold,
With hearts that never do grow cold.
They push beyond, they strive, they soar,
Proving strength and so much more.

Their love for country shines so bright,
A nation's pride in every fight.
Where once indifference clouded sight,
Now shame lingers, as silence takes flight.

A round of applause for the Paralympians,
A true champions,
They make their nations stand tall and proud,
Proving to the world, nothing is impossible now.

             ✍🏻 Lakshmi Kaushal

©Lakshmi Kaushal #Unstoppable
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

White जरा सा जी लेना,
जो खुशियों  के पल खो गए उन्हें याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन आसमान जैसे सपनों को पाने को जिद्द को याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उस पहले मासूम प्यार के एहसास को महसूस कर के।
जरा सा जी लेना,
अपने हर हार को भी याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन हार में अपने आप को पाने की जंग याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन छोटी बड़ी जीत को याद कर के।
जरा सा जी लेना,
कुछ अच्छे दोस्तों के मिलने की कहानी याद कर के।
जरा सा जी लेना,
कुछ अपनों के घाव देने की दास्तां याद कर के।
जरा सा जी लेना,
दुःख में जो साथ थे उनको याद कर के।
जरा सा जी लेना,
जो बीच रास्ते छूट गए उनको याद कर के।
जरा सा जी लेना,
जो अब कभी ना मिलेंगे उनको याद कर के।
जरा सा फिर जी लेना,
बिताए हर वो पल जो लौट के अब न वापस आयेंगे उन्हें याद कर के।
जरा सा जी लेना।

                ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #जी_लेना
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

खुश रहो!
ये कहना आसान है।
पर किसी के खुशी की, 
वजह बन पाओ,
तब कोई बात है।

      ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #Khushi
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

ये ख़ामोशी तेरे मेरे दरमियां,
कहती है कई दास्तां।
कुछ उलझी सी,
कुछ सुलझी सी,
सदियों से अधूरी सी।

           ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #Adhuri
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

अंजाने शहर में,
खुद को ढूंढते।

जाने किस से भागते,
जाने किसको खोजते।

खुद को खोने से डरते,
खुद को पाने की हसरतें।

एक अंजाने चेहरे में,
अपने को ढूंढते।

कुछ पुराने दर्द छुपाते,
कुछ नई कहानी बनाते।

चल पड़े यूं ही,
इस अनजाने सफ़र में,
अंजानी चाहतों को तलाशते।

       ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #AnjanaSheher
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

देखते देखते समय रेत सा फिसल गया,
लो फिर मिले हम,
मगर जमाना बदल गया।

याद आईं वो बातें,
वो मुलाकातें,
ऐसा लगा हम वहीं हैं,
और समय निकाल गया।

कुछ भी में नहीं भूली,
कुछ तुम भी तो नहीं भूले,
बातों का सिलसिला भी,
 वैसे ही लंबा चला।

सब कुछ पहले जैसा था,
पर पहले जैसा है कुछ भी नही,
चाहतों ने भी देखो,
रंग कैसा बदल लिया।
       
   ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #met_again
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

जो सपना था कल,
वो आज सच है।
जो सच था कल,
वो आज सपना।

              ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal #सपना
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

इश्क हर पल इम्तिहान लेता है,
तुम सोचते हो इसे खुशी,
ये गम का सैलाब,
तुम्हे डूबा ले जाता है।

             ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #ishq
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

दूर हैं दोनो,
एक चांद निहारते।
सिकवे सिकायतें,
ढेरों बातें।
आज की फिक्र नहीं,
कल का पता नहीं,
सपनों के सेज फिर भी सजाते।
जाने कौन सा रिश्ता निभाते,
बितती हैं इनकी दिन और रातें।

               ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal #SuperBloodMoon #दूरी
5cde4b1d5cf619333a7f0d04c7634306

Lakshmi Kaushal

सपनों से कह दो, 
की आया ना करें।

सपनों में आने वाले,
सपनों में ही रह गए।

उम्मीद की सुनहरी,
आस थी जो कभी,

टूटी इस कदर,
कि टुकड़े भी,
टुकड़ों में बिखर गए।

सपनों को न भायी,
दुनियां की दुनियादारी,
लो! मौत हुई उन सपनों की,
और तुम खो गए!

                   ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
  #और_तुम_खो_गए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile