Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulgupta7603
  • 40Stories
  • 150Followers
  • 200Love
    19Views

Rahul Gupta

कल्पनाओ मे जाकर कल्पनाये करने वाला क्षणजीवी चिरयात्री ओर असभ्य बच्चा

  • Popular
  • Latest
  • Video
5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

निकले थे घर से बड़ी आशाओ के साथ 
कुछ पाने के जुनुन से 

रास्ते मे तुम  मिल  गई 
ओर बस यु मोह्हबत हो गई

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

उसने इस कदर चूमा मेरे होठो को जाते वक्त 
ओर कहा सफ़र बहुत लम्बा है 
प्यास नहीं लगेगी

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

कही ना उन्मीदी ने बिजली गिरायी 
कोई उम्मीद के बीज वो रहा है 
इसी सोच मे रहता हूँ ये दोस्त
ये क्या हो रहा है 
ओर ये क्यु हो रहा है

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

मुझे कुछ आजादी जमाने से यु चाहिये 
कि पकड़कर तेरी कलाई जमाने से सरेआम कहुँ 
कि हा मुझे बस तु चाहिए

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

अब तो तेरे ना रहने से हालत मेरी ऐसे बिगड़ती जा रही है 
जैसे मोत मेरा ही इन्तजार कर रही हो

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

बहुत से अश्क  बहना बाकी है 
तुम आना प्यारी सी मुस्कराहट ले कर

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

माना इश्क मेरा अधुरा है 
जो मुकम्मल है वो भी कहा पूरा है

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

कमी मेहनत की थी 
दोष समय पर डाल दिया

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

हवाये बदल गयी है कुछ ऐसे जमाने की 
दुआये मांगता हु होश मे ना आने की

5d26283c1e5b04a445ae68e8d3959bfb

Rahul Gupta

मिन्नते कितनी भी कर तु  
मगर बात उनकी ही सुनी जाती है 
जिनकी बातों मे सच्चाई होती है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile