Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotirmayeepatel6899
  • 85Stories
  • 272Followers
  • 1.2KLove
    5.4LacViews

Dr Jyotirmayee Patel

a lost soul with nowhere to go........

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

#mothernature
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

जब दूर दूर तक
इतना सन्नाटा हो न,
की तुम्हारे धड़कन की
प्रतिध्वनि सुनाई देने लगे।
और चारों तरफ बस
तुम्हारे ख़यालो की गूँज हो,
क्या तब भी.....
खुद से भाग पाना मुमकिन है?

शोर में तुम्हारी आवाज़ का
खो जाना तो लाज़मी है,
पर क्या इन सन्नाटो में
तुम्हारी ख़ामोशी भी
इसी तरह ग़ुम हो पाएगी?
या इसमें कैद 
तुम्हारे वो ख़याल,
कोई और ज़रिया ढूँढ लेंगे,
ख़ुद को ज़ाहिर कर लेने का।

©Dr Jyotirmayee Patel
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

चमकते सितारे और रौशन घरौंदों
के दरमियाँ....
कुछ सड़के, कुछ गलियाँ हैं
जहाँ आज भी रोशनी 
जुगनुओं से है....।

©Dr Jyotirmayee Patel
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

#kuchlafz
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

#Hope
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

#pyaar
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

कैसे...किस्मत की
इन आड़ी-टेड़ी लकीरों में
उलझ कर भी
एक सीधी सी ज़िन्दगी जी जा सकती है।

कैसे....तुम पर फेंके गए
उन तामाम पत्थरों से भी,
खुद का एक आशियाना
बनाया जा सकता है।

कैसे.... अपने से ज़्यादा,
अपनों का ख़याल रखा जाता है।
दिन कैसा भी गुज़रा हो तुम्हारा
कैसे मुस्कुरा कर
घर लौटा जाता है।

पापा.....
तुम कितना कुछ सिखाते हो।
वो सब भी बताते हो,
जिससे ये दुनियाँ सारी बेखबर है।

इसलिए शायद,
मेरे "सुकून" का दूसरा नाम
तुम हो।
जहाँ खुल कर साँस
मैं भर पाती हूँ....
बात बात पर मुस्कुराती हूँ,
वो घर ....वो आँगन....
तुम हो।

©Dr Jyotirmayee Patel
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

कुछ किस्से, कुछ कविताएँ
कभी पूरी नहीं हो पती।
कभी लफ्ज़ कम पड़ जाते है,
तो कभी ख़याल।
तो कभी वक़्त की कमी का
बहाना रहता है।
और कुछ के लिए तो...
ता-उम्र भी कम पड़ जाता है।

जब तक लेख़क,
ये समझ पाए की
लिख़ने का मक़सद क्या था....
"मकसद" ही बदल जाता है।
जिस सवाल पर उसकी
शुरुवाती बुनियाद रखी गई थी,
वक़्त के साथ,
वो सवाल ही बदल जाता है।

शायद इसलिए....
कुछ कविताएँ, कुछ कहानियाँ
कभी पूरी नहीं हो पाती।
वो रह जाती हैं कहीं क़ैद,
उस कागज़ के टुकड़े पर
या किसी डायरी के आख़री पन्ने पर,
अपने मुनासिब हश्र के इंतज़ार में।

पर शायद ....
उनका यूँ अधूरा रह जाना ही
उनके मायनें पूरे करता है।
वो दुनियाँ से,
चीख़-चीख़ कर कहता है कि,
"ज़रूरी नहीं.....
हर ख़ूबसूरत चीज़,
मुकम्मल भी हो!"

©Dr Jyotirmayee Patel
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

#LoveInstrumental
5d2ad55c09ddae73e0629a56a12ab3e5

Dr Jyotirmayee Patel

कोई तो बात थी तुममें
जो सबसे जुदा थी।
सब उत्तर सोचते,
तो तुम्हें दक्षिण भाता।
सबकी नजरें तो
उस उगते सूरज पर टिकी है,
पर तुम्हे तो बस
उस चाँदनी का इंतज़ार रहता।
कोई तो बात थी तुममें
जो सबसे जुदा थी।

इस हकीकत भरी दुनियाँ में
तुम....जैसे कोई हसीन ख्वाब थी।
इन बेनाम पत्थरों के
दरमियाँ जो है ग़ुम,
तुम....वो कोई हीरा नायाब थी।

खुद में मलंग,
थोड़ी अल्हड़, नासमझ।
तुम कोई मस्त मलिका थी।
कोई तो बात थी तुममें
जो सबसे जुदा थी।

©Dr Jyotirmayee Patel
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile