Nojoto: Largest Storytelling Platform
gameovergameover2362
  • 11Stories
  • 53Followers
  • 74Love
    0Views

Shadab usmani

Football player, captain of Nagur football team

  • Popular
  • Latest
  • Video
5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

इन *ठण्डी हवाओं से* बाते कर रहा हुँ मैं,,,,

जो चुप है उन्हें *छुप छुप* कर देख रहा हुँ मैं,,,

*अदाए और आवाज़* तो बहुत पसन्द है शायद तुम्हे मेरी,,,

तुम्हारे *कहने समझाने* से जो चुप हूँ मैं,,
तो अब बताओ *चुपचाप* कैसा लग रहा हुँ मैं ??,,,
☺️

©Shadab usmani #together
5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

हाँ ठीक है कोई कारनामा नही किया है मैंने,,,,,
मगर आज समाज,क़ौम, और अपनों में जो तुमने बदनाम किया है ना ,,,

सच मे😇😘 मेरे नाम को मशहूर किया ही तुमने है,,❤️

©Shadab usmani #OneSeason
5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

मैं लिखता नही हूँ *मैं देखता हूँ,,,*
मैं कहता नही हूँ *मैं सेहता हूँ,,,*
अपने ख़िलाफ़ हर *बुरी से बुरी बात चुप-चाप सुन लेता हूँ,,,*
क्योंकि तुम जैसो को *ज़्यादा बोलने की ज़रूरत नही है,,,*
मैं तुम्हारी *जाहिल आँखे आसानी से पढ़ लेता हूँ,,,*

©Shadab usmani #WorldBloodDonorDay
5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

#MessageOfTheDay  लोगो ने कहा शादाब आप झिझकते बहुत हो,
ऐसा लगता है आप ज़रूर किसी मोहब्बत की गिरफ्त में हो,
मैने मुस्कुरा कर कह दिया आपकी नियत का तो मालूम नही लेकिन आप सोचते बहुत हो,
मुसीबते परेशानियां हर इंसान की ज़िंदगी मे आना लाज़मी है,
मगर मेरी नाकामयाबी पर तुम लोग हँसते बहुत हो,
क्या कमी रह गई थी मुझ में तुम्हे खुश रखने में?
तुम लोगो से होता तो कुछ नही है मगर तुम बोलते बहुत हो,
कुछ रिश्तो की अहमियत के लिए खामोश रहना आदत है मेरी,
और तुम्हे लगता है कि शादाब तुम मतलबी बहुत हो,

©Shadab usmani #Messageoftheday
5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

*दिखावे* का प्यार देकर पूरी कोशिश के साथ *बदनाम* करते हो,,
तुम से ज़्यादा *हुनर* है मुझ में तुम्हारी शक्ल देखकर तुम्हारी *औकात* जानने का,,
और तुम मेरे कंधे पर बंदूक रखकर *मेरा ही शिकार करते हो,,,*🙂

©Shadab usmani #Corona_Lockdown_Rush
5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

हाँ होती है तकलीफ़ मुझे भी साथ साथ उसके,,,

अब  वो भी अगर खुद को याद करने से मना कर दे तो फिर हम किसके??

©Shadab usmani feel
#sunkissed
5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

जो गुज़रे है ना इस ज़माने से,,लगता है मुकद्दर तो उनका *बना* है,,, 

हमारे लिए तो फ़िज़ा की भी रकम बढ़ा दी,, 
लगता इस कहर से अब सब कुछ यहां से *फना* है,, 

😭🤲🏻

©Shadab usmani feel
#Nodiscrimination
5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

मर्ज-ए-मोहब्बत
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम्हे अहसास होता होगा,,की
मेरा हमसफ़र कही खोया होगा,,

अगर इतनी ही तुम सोच की सिकन्दर हो,
तो ये भी सोचा होगा की ये तुम्हारे लिए कितना रोया होगा,,

तुम अच्छे से जानती हो,की मैने तुम्हे कितनी शिद्दत से चाहा है,
तो कभी ये सोचा कि ये कितनी राते सोया होगा,,

अगर छोटा सा मैसेज भी तुमने प्यार भरा भेजा होगा,
तो फिर ये भी सोचो कि इतना रोने वाला कितना ख़ुश हुआ होगा,,

मेरी मोहब्बत की हक़ीक़त और मेरी नस नस से वाकिफ़ हो तुम,
फिर भी मोहब्बत न समझो तो शायद तुम्हारा दिल ही बहरा होगा,,

मेरे हालात,मेरे जज़्बात मेरे प्यार को बयां करते है,
खामोश इसलिए हो जाया करता हूँ,शायद तुम्हे ये बहुत तकलीफ देते है,,

मेरी आँखों की नमी देखो मेरे दिल का उफान देखो,
शायद तुम्हारे दिल ने भी इतना बड़ा तूफान न देखा होगा,,

मुझ पे शक़ करने का बड़ा शौक़ रखती हो तुम
एक बार मेरी आँखों से इस दुनियाँ को देखो,
शायद इतना भयानक मंज़र तुमने कभी न देखा होगा,,

''शाइरा,, वक़्त रहते संभल जाओ,समझ जाओ मुझे,
वरना फिर लोग तुम्हे समझायँगे की शायद तुमने शादाब सा न देखा होगा,,

*SHADAB USMANI* everything

everything

5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

तुम मुझ से छोटे हो, तुम्हारे बड़े भाई है हम,,
छोटे भाई का हक़ छीने, इतने नही है बेरहम,,

अगर कुछ पाने की चाह रखते हो, तो खुद को मेरी तरह जलाओ,,
बाक़ी जिस खुशकिस्मत की बात कर रहे हो ना जनाब,,
वही शख़्सियत है हम,,

*SHADAB USMANI* For brother between love

For brother between love

5dab7f92414b95624a87e4aff56f96ee

Shadab usmani

मेरी आदत नही थी किसी पे यूँ दिल को क़ुर्बान कर देने की,,
तेरी चाहत के लिए खा लेता हूँ, कसमे  यूँ मर मिटने की,,

मन करता है मेरे लहु से नाम लिख दूँ तेरे दिल की तख्ती पर,,
शायद फिर तक़लीफ़ न हो तुझे,,
 मेरी मोहब्बत की लिखावट समझने की,,

*SHADAB USMANI* want

want

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile