Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7010368200
  • 43Stories
  • 87Followers
  • 174Love
    0Views

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

𝓹𝓮𝓱𝓵𝓲 𝓜𝓸𝓱𝓪𝓫𝓫𝓪𝓽 याद , 𝓸𝓻 𝓐𝓪𝓴𝓱𝓲𝓻𝓲 𝓜𝓸𝓱𝓪𝓫𝓫𝓪𝓽 यादगार होती है। 😘💞

  • Popular
  • Latest
  • Video
5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

kisi se itni mohabbat kro 🥰
ki uski 
galti maaf🤗
or 
khud ki galti 
kabool😔

kr shako☺️
💞 Aisi mohabbat kro💞💞

Aisi mohabbat kro💞💞

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

किसी से यू इतनी मोहब्बत
ना करो ,
कि उसे भुलाने के लिए खुद को तब्बाह करना पड़े।।💔 💔

💔

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

कलम और कागज़ किसी ने मुझसे कहा था , girlfriend तो सब बनाते है,
हमने तो pyaar किया है,
जब मैंने पूछा  की girlfriend और pyaar में क्या अंतर है , 
तो मुस्कुरा के कहता तुम ना समझोगी 
अभी तुम नादान हो।। girlfriend or pyaar me kya antar hai.....🧡

girlfriend or pyaar me kya antar hai.....🧡

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

उन्होंने बेवफा एक पल में कह दिया,
यह नहीं समझे की यह ,
ख्वाहिश तो उनकी ही थी,
जिसे बस हमने पूरा किया ।।
🌠 bewafa naa the.....💔💔💘

bewafa naa the.....💔💔💘

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

लम्हें किसी ने कहा था ,छोड़ दो नहीं प्यार मुझे तुमसे ,आज मैंने उनकी बात मान ली तो यह दर्द और आंखें नम कैसी।।
😰😔 छोड़ दो मुझे😔

छोड़ दो मुझे😔

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

हम उस देश के रहने वाले है,
जहां पर भगत सिंह, राज गुरु और सुख देव रहते है।
वो दौर फिर आएगा जब हर बच्चे कहेंगे, 
अगर कोई हमारे मां, बेटी,  बहन  को गंदी नजर से देखेगा , तब हम भी गोली बोएंगे।।
(मां- मां, धरती) जय हिन्द🇮🇳🇮🇳

जय हिन्द🇮🇳🇮🇳

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

वो मेरे प्यार के आगाज भी है और अंत भी ,
चाहा दिल लगाना किसी और से ,मगर वो शाम ना मिली दोबारा।

 हाँ, आज भी प्यार करती हूं मै उसी से,
बस अब यह मत पूछना क्यों करती हूं यह ख्ता दोबारा।
नहीं कहूंगी कि तुम बेवफा हो,
क्युकी मुझे शायद उसकी बेवफाई से ही मोहब्बत है ।

इसलिए फिर कोई नहीं भाया इस दिल को क्योंकि तुमसा कोई नहीं मिला दोबारा।। mujhse pyaar n hoga dobara❣️💔

mujhse pyaar n hoga dobara❣️💔

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

हमें गिला नहीं की वो हमारे हो ना सके.  



  मैं प्यार उसी से करती हूँ, सोचा था जिसे अपना वो मेरी चाहत समझ ना सके। 
हमें ऐतबार था उसकी हर एक  लब्ज पर , लेकिन वो निभा न सके।
उन्हें मोहब्बत थी किसी और से ,और वो यह हमें ब्या न कर सके ।।
हम v कितने नादान थे, उनकी बेरुखी को नजरंदाज करते रहे।।
सोचा कि वो कहीं मसरुफ़ है कामों में,यह ना जान सके कि है वो किसी और की बाहों में।।।
कर रहे थे मेरी मोहब्बत को रुसवा उनके सामने ,और मै उनकी बेवफाई को बहानो में तब्दील करते रहे।।
हम उन्हें वफा का आसार समझते रहे और वो हमे बेवफाई का सार समझा गए ।। hame gila nahi💞💔

hame gila nahi💞💔

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

I need maine khud Ko aaj akela paaya hai, bhare mehfile me  बेगाना पाया h ,करते थे खुद p गुरूर तुझे पा कर ,नहीं मालूम था कि यह सिर्फ  एक फसाना h,क्युकी तू मेरा वेहम और किसी और का अफसाना h, फसाने को अफसाना समझ बैठे।।

फसाने को अफसाना समझ बैठे।।

5df1b3e9c6a2438b8294fb60fac8c2d1

𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱

किसी का इंतज़ार क्या करूँ ,जब किसी ने आने का वादा  दिया ही नहीं ,किसी को बेवफा क्या कहूँ जब किसी ने मोहब्बत किया ही नहीं अगर उसे सरे आम रुसवा कर भी दिया तो क्या,वह मेरी मोहब्बत की इब्बदत तो नहीं , क्युकी मोहब्बत मैंने की थी किसी से सौदा नहीं।। Mohabbat me इल्जाम कैसा।🥰

Mohabbat me इल्जाम कैसा।🥰

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile