Nojoto: Largest Storytelling Platform
babudhakar8711
  • 8Stories
  • 45Followers
  • 69Love
    0Views

Babu Dhakar

ये रिश्ते के बादल कहीं बरसाते है तो कहीं तरसाते है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
5e0c798ac091198911b312c8816771c3

Babu Dhakar

White श्री कृष्ण की करूणा 
अनेक रूपों में साथ होती है
चाहे दिखाई नहीं देती भले
पर हमें महसूस होती है।

अनेक रूपों में
स्वरुप उनका
जैसे फैला रहता 
प्रकाश सुर्य का ।
उदय होता  
अस्त होता 
हमें प्रतीत होता है 
पर प्रकाश सदा नभ में होता है।
मन में रहे कृष्णा ऐसे रमे हुये
नभ में रहे जैसे धूप सुनहरी
यह धूप , रूप को भले जलायें
पर इससे ही तो रूप निखर पाये ।

©Babu Dhakar #indian_akshay_urja_day
5e0c798ac091198911b312c8816771c3

Babu Dhakar

दूर कोई मुझसे सुदूर में है 
और मन में बसी हुई सुरत भर है 
फिर भी बातें करने को उनसे 
यह मन मेरा तड़पता रहता है ।

अनजान नहीं वो मुझसे
और मन भी मेरा पहचानता उसे
फिर भी मन यह बातें करने से
अनजाने डर से डरा हुआ रहता है।
मैं कौन हूं और कैसा हूं
यह सब जानकर भी वह 
हैरानी  में अनजान बनकर 
मुझे कुछ नहीं कहना चाहता है ।
सब सही था पर न जाने क्या सूझा
बिन कारण ही नफरत के जाल में फंसा
मन में कुछ था या थी समय की ऐसी हवा 
ज़ख्म ही खुद के थे और थी खुद की ही दवा

©Babu Dhakar
  #mobileaddict दूर कोई है

#mobileaddict दूर कोई है #विचार

5e0c798ac091198911b312c8816771c3

Babu Dhakar

श्री कृष्णा 🙏🙏

श्री कृष्णा 🙏🙏 #समाज

5e0c798ac091198911b312c8816771c3

Babu Dhakar

हालातों से मजबूर नहीं
फिर भी अपनी हाय लिए बैठे हैं
अपनी ही लत से परेशान होकर
गलत बन बैठे हैं
अपने ही अपने समझ कर मन का दमन किये बैठे हैं
अपने आप पर नहीं भरोसा क्या जो दुसरों का दामन लिए बैठे हैं

©Babu Dhakar
  #Exploratioअपने
5e0c798ac091198911b312c8816771c3

Babu Dhakar

#jaishreekrishna
5e0c798ac091198911b312c8816771c3

Babu Dhakar

प्रीत तेरी मेरे प्रति मेरे प्रियतम मुझे समझ में नहीं आती है
प्रीत की रीत समझूं ऐसी समझ मैंने नहीं पाई है मुझसे कब मिलोगे मेरे प्रियतम मैंने सब ओर से हार कर तुमसे गुहार लगाई है

©Babu Dhakar
  जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏

जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏 #astrologynormal

5e0c798ac091198911b312c8816771c3

Babu Dhakar

इतनी बदसलूकी मत कर ऐ-ज़िन्दगी
हम कोनसा
यहाँ बार बार आने वाले है तो.... Good.evening

Good.evening #विचार

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile