Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8564287514
  • 236Stories
  • 171Followers
  • 2.2KLove
    0Views

Dr shripal Fauji

भूतपूर्व सैनिक सेना चिकित्सा कोर कर्म योगी (आत्म तत्व की खोज,) हापुड़ (यू पी)

  • Popular
  • Latest
  • Video
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम श्रीमान जी,
लोगों को सुनने की कला--

आप जितने अधिक सुनेंगे, उतने ही प्रवीण हो जाएंगे, आप उतने ही अधिक पसंद किए जाएंगे और उतने ही अच्छे वार्ताकार होंगे।
एक अच्छा श्रोता एक अच्छा बोलने वाले की अपेक्षा हमेशा लोगों के प्रेम का पात्र होगा। इसका कारण एक अच्छा श्रोता हमेशा लोगो को अपने पसंदीदा वक्ता को सुनने का अवसर देता है, जोकि वह स्वयं है।
जीवन में शायद ही दूसरी चीज है जो आपको लोगों का चहेता बनने में इससे अधिक मदद करें।

©Dr shripal Fauji #Travel
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम श्रीमन,
लड़ाकू लोगों से सही ढंग से पेश आएं

लड़ाकू लोगों को एक चीज चाहिए--लड़ाई।

उन को काबू करने का एक बढ़िया तरीका है, उनके साथ लड़ाई करने से मना कर दो।
वे लोग क्रोधित होकर अपना थूक निगल जाएंगे और मूर्ख दिखाई देंगे।

©Dr shripal Fauji #friends
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम श्रीमन,
बहस से दूर रहे
मानव संबंधों में सबसे कमजोर तकनीक बहस करने की है।
हम सही है या गलत यह नहीं समझते, बस बहस करना शुरू कर देते हैं।
अगर आप सही हैं, तो भी बहस न करें।
बहस करने से न तो कोई बहस जीतता है और न ही मित्र बना पाता है।

©Dr shripal Fauji #Memories
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम श्रीमन,
जब आप गलत हैं, तो स्वीकार करें।
जब कभी भी आप गलत हो, इसे जोर से स्वीकार करें--"मैंने गलती की है।","मैं गलत था"
ऐसा करना किसी बड़े आदमी के बस की ही बात है, और जो यह करते हैं, लोग उनकी प्रशंसा करते हैं।
साधारण आदमी झूठ बोलेगा, मना करेगा या फिर कुछ और बहाना बनाएगा।

©Dr shripal Fauji #Love
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम श्रीमन,
मानव जाति में सबसे अधिक व्यापक और शक्तिशाली गुण है, जो कि आप और बाकी सभी में है ,लोगों को कुछ करने के लिए प्रेरित करता है।
अच्छी और बुरी--विशेष बनने की इच्छा, अपनी अलग पहचान बनाने की इच्छा।
यदि आपको मानव संबंधों में निपुण होना है, तो लोगों को महत्व देने का पक्का ध्यान रखें। याद रखें कि आप जितनी अधिक विशेषता लोगों को देंगे उतना ही अधिक वे आपको देंगे।

©Dr shripal Fauji #fog
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम श्रीमन,
लोगों से बात करते हुए आप अपने शब्दकोश से चार शब्द निकाल दीजिए--"मैं, मुझे, मेरा, अपना"
इन चारों शब्दों की जगह यह शब्द स्थापित करें, जोकि  लोगों की जुबान से बोला जाने वाला सबसे सशक्त शब्द है--
                        "आप"

©Dr shripal Fauji #hills
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम
अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का कभी बुरा नहीं सोचते, ना करते।
सुख दुख तो अतिथि हैं बारी- बारी से आएंगे और चले जाएंगे।

©Dr shripal Fauji #sagarkinare
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम श्रीमन,
हम कितनी बातें याद रखते हैं।
10%   जो हमने पढ़ा 
20%   जो हमने सुना 
30%   जो हमने देखा 
50%   जो हमने देखा और सुना
70%   जो हम बातें करते समय कहते
90%   जो हम कुछ कार्य करते समय कहते हैं।

©Dr shripal Fauji #Winter
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम,
लोग मूलतः अपने बारे में सोचते हैं, न कि आपके बारे में।
कोई भी मनुष्य किसी दूसरे की अपेक्षा दस हजार गुना स्वयं के बारे में सोचता है।

©Dr shripal Fauji #MerryChristmas
5e17a9acac30ad56508e1624ce24fe4c

Dr shripal Fauji

प्रणाम,
लोक व्यवहार सबसे अधिक फायदेमंद मानव गुण है।
लोक व्यवहार ही आपके व्यवसायिक जीवन को निश्चित करती है।
यही आपके परिवार एवं सामाजिक जीवन को भी निश्चित करती है।
मानव गुणों में लोक व्यवहार ही सबसे उत्तम गुण है।
मनुष्य स्वभाव को समझना अति आवश्यक है।

©Dr shripal Fauji #drowning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile