Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhilashsharma1606
  • 796Stories
  • 11Followers
  • 0Love
    279Views

_Ankahe_Alfaaz__

💥Follow Me For  👑Daily Inspired 💪 ❣️Lovelyshayeri💕 💜Heart Touching Posts 💞 💝 Love Birds Must Follow 💟 💏 Welcome To The Family 👩‍👩‍👧‍👦

https://www.instagram.com/_ankahe_alfaaz__/

  • Popular
  • Latest
  • Video
60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

करवाचौथ :- एक चाँद सुहागनों का

देखो चाँद आया ,
मुस्कुराहट की जो रोशनी लाया ,
सुहागनों ने जब सम्मान है पाया , 
साड़ियों से जब आशियाना जगमगाया ,

सज गयी है देखों जो छलनियाँ ,
लगेंगी अब सभी की थालियाँ ,
कहीं होगी पटाकों की रोशनियां ,
कुछ की आंखों में छाएगी दूरी से नामियाँ ।।

60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

एक मायूसी :- राखी पर बहना

राखी पर बहना के ना होना कर जाता है उदास ,
ना आता है जब कुछ भी रास ,
होता था वो दिन कभी सबसे ख़ास ,
कहीं रूठ सी गई है अब भूख और प्यास ,

खलती है जब सबसे ज्यादा उस वक़्त कमी ,
आती है आँखों पर जब वो नमी ,
झलकती है चेहरे की वो गमी ,
ज़िन्दगी लगती है जैसे बिल्कुल थमी ,

होती थी कभी चेहरे पर मुस्कान ,
भूल जाते थे बिल्कुल की हम थे कभी परेशान ,
बस्ती थी जब बहना में जान ,
रह गई है अब तस्वीरों में पहचान ,

रहता था जिस दिन का बहुत इंतज़ार ,
होता था अक्सर बातों से वार ,
कभी पड़ जाती थी माँ से मार ,
कभी मिलता था बहना का प्यार ।।

60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

पर्यावरण संरक्षण :- एक मजबूरी 

सभी जीवधारियों को चारों ओर से आवृत 
करने वाली चीजों से बनता है पर्यावरण ,
देता है जो कुदरत को आवरण ,
करना चाहिए हमें जिसका संरक्षण ,
निर्भर करता है जिसपर हमारा जन्म और मरण ,

देता है जो हमें काफी सुविधा ,
गड़बड़ आने पर आती ज़िन्दगी में दुविधा ,
अपना तो है इसपर एक ही वादा ,
ध्यान रखेंगे इसका सबसे ज्यादा ,

नहीं तो होगी अनेकों ज़िन्दगी तबाह ,
बिगड़ जाएगी लगभग सभी की राह ,
जिसपर चलना था हमेशा से उनकी चाह ,
कराती थी जो अक्सर वाह वाह ,

कभी ये आसमान की आफत बाड़ कहलाती ,
कभी ये भूकंप के रूप में आती ,
कभी ये गर्मी के प्रकोप से सूखा कर जाती ,
कभी जंगल की आग बनकर सबको डराती ,

इसको बचाना है बेहद जरूरी ,
ना समझा करो इसको मजबूरी ,
यहीं से होनी है सभी जरूरतें पूरी ,
ज़िन्दगी ना रहेगी फिर बिल्कुल भी अधूरी ।।

60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

पर्यावरण संरक्षण :- एक जरूरत या मजबूरी 

सभी जीवधारियों को चारों ओर से आवृत 
करने वाली चीजों से बनता है पर्यावरण ,
देता है जो कुदरत को आवरण ,
करना चाहिए हमें जिसका संरक्षण ,
जिसपर निर्भर करता है हमारा जन्म और मरण ,

मिलती है जिससे हमें काफी सुविधा ,
गड़बड़ आने पर आती ज़िन्दगी में दुविधा ,
अपना तो है इसपर एक हक वादा ,
ध्यान रखेंगे इसका सबसे ज्यादा ,

नहीं तो कर ये अनेकों ज़िन्दगी तबाह ,
बिगड़ जाती लगभग सभी की राह ,
जिसपर चलना था हमेशा से उनकी चाह ,
कराती थी जो अक्सर वाह वाह ,

कभी ये आसमान की आफत बाड़ कहलाती ,
कभी ये भूकंप के रूप में आती ,
कभी ये गर्मी के प्रकोप से सूखा कर जाती ,
कभी जंगल की आग बनकर सबको डराती ,

इसको बचाना है बेहद जरूरी ,
ना समझा करो इसको मजबूरी ,
यहीं से होनी है सभी जरूरतें पूरी ,
ज़िन्दगी ना रहेगी फिर बिल्कुल भी अधूरी ।। #environment #environmentday #conservation #love #nature #naturelove
60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

उम्मीद :- एक निराली सोच 

आगे बढ़ने के लिए होता जो विचार ,
बदल देता रहने का वो आचार ,
सफल होने पर मिलता बड़ा प्यार ,
असफल होने पर पड़ती है जज़्बातों की मार ,

बचपन में अच्छे दोस्त मिलने की ,
कुछ नायाब से रिश्ते बुनने की ,
यादों के पिटारे को समेटने की ,
फिर नम आंखों से अलविदा कहने की ,

फिर कॉलेज में ज़िन्दगी को दिशा देने की ,
निकलने से पहले ही नौकरी को पाने की ,
ज़िम्मेदारियों को वक़्त रहते संभालने की ,
पिता के साथ परिवार को निखारने की ,

अपना घर भी बसाने की ,
नई पीढ़ी में सही से एक कदम बढ़ाने की , 
कुछ नयी यादों को बनाने की ,
अपनी ज़िन्दगी में मग्न हो जाने की ।।

60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

दुविधा :- जीवन की अड़चन

ज़िन्दगी की इस जंग का दूसरा नाम दुविधा है ,
जो जीत गया उससे मिलती अनेकों सुविधा है ,

बचपन में खड़े होने से ,
दीवारों में भिड़ने तक ,

स्कूल में पहली बार जाते वक़्त होते गम से ,
स्कूल छोड़ते वक़्त होते गम तक ,

कॉलेज में क़दम रखते वक़्त आती मुस्कान से ,
नौकरी की तलाश में परेशान होने तक , 

मुस्कुराहट के लिए होती खोज से ,
जिम्मेदारियों के आते उस बोझ तक ,

नौकरी में आगे बढ़ने से ,
तबादले के लिए लड़ने तक ,

घर की नींव बिछाने से ,
उसको सही से सवारने तक ,

बुढ़ापे में सबको हँसाने से ,
एक दिन राख हो जाने तक ,

ज़िन्दगी दुविधाओं का पिटारा है ,
ना मिलता कभी किसी को छुटकारा है ।।

60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

हार :- एक अनजान सच्चाई 

संयम टूटने से अक्सर होती है हार ,
जब पड़ती है जज़बातों की मार ,
बढ़ता है जब उम्मीदों का भार ,
होता है परिस्थितियों का वार ,

अक्सर जो ख़ुद से गिराती है ,
ना चाहते हुए भी वो रुलाती है ,
कभी वो काफी डराती है ,
कुछ खोने का एहसास कराती है ,

गलतियों की वो याद दिलाती है ,
वापसी की राह जब छुपाती है ,
इंतज़ार के लम्हों को बढ़ाती है ,
फिर भी मायूस वो कर जाती है ,

एक छोटी सी किरण दिखाती है ,
चेहरे की शिकन जब हटाती है ,
यादों को खतों में छपवाती है ,
उस अनजान सच्चाई को दर्शाती है ।।

60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

उड़ चले बदलते हुए उस मंज़र की ओर , 
जो देगा ज़िंदगी को एक छोर , 
थाम लेगा जब तकदीर की डोर ,
जैसे नाचते हैं बरसात में मोर ,

उन राहों पर जो कर रही है इंतज़ार ,
लेकर ज़िन्दगी का एक नया समाचार ,
बदलने हमारे थोड़े से विचार , 
मोड़ देना हमारे रहने का आचार ,

करेगा आगे के अड़चनों को ख़त्म ,
लेंगे हम भी मंज़िल पर ही दम ,
भूल जाएंगे तब तक सारे गम ,
बस साथ निभाएंगे इक दूजे का हम ।।

60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

एक जन्नत :- वो पुरानी यादें 

सोचते रहते हो क्या वो पुराने दिन की बातें ,
वो बचपन की दोस्ती और नाते ,
जब साथ में ही थे हम खाते ,
बिताते थे जब वो रातें ,

वो मैदानों में दौड़ते चारों ओर ,
दिखता वो जूनून का शोर ,
ज़िन्दगी को मिला था एक छोर ,
जब चल पड़े हम उस ओर ,

कक्षा का काम ना करना ,
फिर शिक्षक के पूछने से डरना ,
वो पहले दिन ना जाने के लिए रोना ,
और आखरी दिन अपनी यादों को संजोना ।।

60149659fb0c3a24d8a5e0785b37df7d

_Ankahe_Alfaaz__

दोस्ती

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile