Nojoto: Largest Storytelling Platform
mihirranjan8869
  • 6Stories
  • 3Followers
  • 19Love
    0Views

Mihir Ranjan

शायर हूँ साहब लम्हों का

  • Popular
  • Latest
  • Video
608cd187a0fcb301cb766257e161dcfc

Mihir Ranjan

आजकल उन यादों में खोया रहता हूँ
जिन्हें जीना मुनासिब नहीं है आजकल
या फिर यूँ कहुँ कि अतीत में जागकर
आज में सोया रहता हूँ
पर सोना भी मुनासिब नहीं है आजकल!

आजकल उस ख्वाब में ही डूबा रहता हूँ
जिसकी नींद बरसों पहले आई थी
याद है वो वक्त मुझे, जब इश्क हुआ था
ख़ामोशी से और महबूबा तन्हाई थी
उस कल ने भी क्या कमाल किया!
आज की तस्वीर उसने कल ही दिखाई थी

आजकल ज़रा ठहरा सा हूँ
फिर चल पड़ने के इंतज़ार में
पर चलता है कहाँ कोई आजकल
ठहरता भी कहाँ कोई किसी के इंतज़ार में #aajkal
608cd187a0fcb301cb766257e161dcfc

Mihir Ranjan

मेरी आदतों में
चाहत तो ना थी पहले
मेरी रातों में
राहत तो ना थी पहले
खानाबदोशी में बीत रहे थे
यह दिन मेरे
अब सजदे में झुक रहा हूँ हरपल
मेरी साँसों में इबादत तो ना थी पहले

बहती हवाओं में
मदहोशी तो ना थी पहले
ख़ामोश निगाहों में
आशिकी तो ना थी पहले
खुद की तलाश में भटका सा था
सुनसान सी उन राहों में
ज़िन्दगी तो ना थी पहले

किसी की बातों में
सादगी तो ना थी पहले
किसी की बाहों से
दिल्लगी तो ना थी पहले
तन्हाई के संग ख़ामोश यह सफर था
पर इन ख़ामोश लबों पर
शायरी तो ना थी पहले #meriaadatonmein
608cd187a0fcb301cb766257e161dcfc

Mihir Ranjan

कुछ लफ़्ज़ ज़ुबाँ पर
आज भी गहरें हुए हैं
कुछ ज़ख्म मरहम से मिलकर
और गहरे हुए हैं
लम्हें जो बीत चुके याद बनकर,
वो आज की ज़मीं पर
टूटकर बिखरे हुए हैं

क्यों रुसवा हैं तन्हाई?
तन्हाई की पनाह में ही
तो मुद्दतें महफूज़ है हमारी
क्या ख़्वाब लेकर सजदे में झुके हम?
मन में तो बसी है बस तस्वीर तुम्हारी

कुछ लफ़्ज़ ज़रा ग़मगीन हैं
किसी अधूरी बात से लिपटकर
वो बात जिसका ज़िक्र सिर्फ यादों में हैं
जो मौन है बहुत कुछ कहकर #kuchlafz
608cd187a0fcb301cb766257e161dcfc

Mihir Ranjan

मुस्कुराहटें बेज़ार हैं
ग़म के बाज़ार में
इश्क़ भी बीमार है
दोस्ती के प्यार में
मुलाकातें गुमनाम है
महफूज़ तो बस इंतज़ार है
इस चाहतों के संसार में

बेजुबान हैं ख्वाहिशें
टूटे हुए मन में
हैं हज़ार बंदिशें
बंधे हुए जीवन में
भींगना भी जो चाहे यह मन
कभी,तो आँसू ही साथ रहते
क्योंकि सूख चुकी है बारिशें
आजकल सावन में

मुस्कुराहटें ग़मगीन हैं
किसी की चाहत में
कुर्बत भी विलिन है
एकतरफा मोहब्बत में
अब तो आदत सी हो गई
है रोते हुए मुस्कुराने की
ज़िन्दगी भी हसीन है
ग़म की सोहबत में #मुस्कुराहटें
608cd187a0fcb301cb766257e161dcfc

Mihir Ranjan

मुस्कुराहटें बदनाम हैं
दर्द की महफ़िल में
मुस्कुराहटें गुमनाम हैं
बिलखते हुए दिल में
कहीं मुस्कुराहटों ने हँसाया हैं
कभी रुलाया भी उन्होंने
ना जाने हुई हैं
कैसी-कैसी मुस्कुराहटें हासिल हमें

मुस्कुराहटें एक राज़ है
जिनका सच किसी को मालूम नहीं
वह आ जाती लबों पर
सुख-दुख के हर हालात में
पर बहला के रखले कोई हमेशा संग उन्हें
वो इतनी भी मासूम नहीं #मुस्कुराहटें
608cd187a0fcb301cb766257e161dcfc

Mihir Ranjan

उनसे इश्क़ ना करने की
वजह मिल जाए हमें
तब तक उनकी हसीन आंखों में
पनाह मिल जाए हमें
क्यों रह-रहकर ख़्वाब संजों लेते हम उनके
उनके चेहरे के सिवा
कोई ख़्वाब दूसरा मिल जाए हमें

ख़्यालों की दुनिया में
तबाह हो चुका हूं
कहीं किसी मोड़ पर
वह भी तबाह मिल जाए हमें
सफर में गुज़रे कितना भी वक्त
पर जो जाए उनके दिल तक
ऐसी कोई राह मिल जाए हमें

उनकी सांसों से मिलकर
यह दिल धड़कता रहे
बाहों में वह इस तरह मिल जाए हमें
जहां महफूज़ रहें सदा यह प्यार हमारा
ख्वाबों की दुनिया में
ऐसी कोई जगह मिल जाए हमें #शायर‌ का ख्वाब

शायर‌ का ख्वाब


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile