Nojoto: Largest Storytelling Platform
aafreennaaz6933
  • 16Stories
  • 16Followers
  • 205Love
    2.8KViews

Aafreen Naaz

  • Popular
  • Latest
  • Video
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

गुस्ताखी मुझसे इतनी सी हुई कि,
 मैंने अपने हक मे  कुछ कह दिया । 
बंद लबों को मैंने खोल  दिया ,
जब तक चुप थी तब तक मैं  अच्छी थी
 एक अल्फाज़ मैने क्या कहा ,
 मुझे  गुस्ताख करार कर दिया ।

©Aafreen Naaz
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

वक्त के साथ-साथ बदल गए हम
अपनों के हाथो टूटे 
फिर भी संभल गए  हम
वक्त ने हर किसी का मुखौटा उठा दिया 
कौन अपना कौन पराया बता दिया 
वक्त ने दुनिया का दस्तूर समझा दिया 
आंखों पर पड़े पर्दे को हटा दिया 
हकीकत से रूबरू करा दिया 
लोगों के मकसद का अंदाजा करा दिया 
इन ठोकरो ने जिंदगी जीने का सबक सिखा दिया 
कौन अपना कौन पराया हमें बता दिया

©Aafreen Naaz
  #SAD
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

चलो छोडो अपनो का धोका
क्या रखा है  इस मे मेरा
उनके धोखो ने उन्हे मेरी
नजरों से गिरा दिया
मेरा तो कुछ नहीं गया
पर उन्का मुखोटा उठा दीया

©Aafreen Naaz
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

वादे तोड़ने होते है, तो करते क्यों हो
साथ निभाना नही होता है, तो हाँथ थामते क्यों हो
जिसे चाहते हो, उसे रुलाते क्यों हो
मोहब्बत करते हो , तो उसे सताते क्यों हो

©Aafreen Naaz
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

फर्क नहीं पड़ता मुझे किसी से
कोई याद करे या ना करे मुझे 
अपनी दुनिया में खुश हूं मैं 
इसे जदा और कुछ नहीं चाहिए मुझे

©Aafreen Naaz
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

    एक रिश्ता मेरा भी ऐसा था

एक रिश्ता मेरा भी ऐसा था, जिसे मुझे कुछ कहना न पड़ता था
वो मेरे दिल का हर हाल जानता था ,
मेरी खुशी के पीछे का गम पहचानता था
सुख में दुःख में साथ देता था
एक रिश्ता मेरा भी ऐसा था
जब सब ने मुझे छोड़ा,तब उसने मुझे थामा था
जिसने मेरे आँखों के आँसु पोछे,मुझे फिर से मुस्कुराना सिखाया था
एक रिश्ता मेरा भी ऐसा था
जो मेरे कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता था
मुझसे जिंदगी भर का साथ चाहता था,मेरी खुशी में खुश हो जाता था
मेरे गम में साथ निभाता था
एक रिश्ता मेरा भी ऐसा था
मेरी खुशी के लिए खुद को कुर्बान कर सकता था,
मेरे लिए हर हद पार कर जाता था
एक रिश्ता मेरा भी ऐसा था

©Aafreen Naaz
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

गम मुझे इतने मिले की खुशी मेरे घर का पता ही भूल बैठी
कहती है खुशियाँ मुझसे मैं तेरे घर में दस्तक दू कैसे
मुझसे पहले दर्द दस्तक दे जाता है तुझे
मैं चली भी आऊँ तो क्या होगा
तेरे दर्द इतने होते है की मेरी खुशियाँ कम पड़ जाती है तुझे

©Aafreen Naaz
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

चलो छोडो अपनो का धोका
क्या रखा है  इस मे मेरा
उनके धोखो ने उन्हे मेरी
नजरों से गिरा दिया
मेरा तो कुछ नहीं गया
पर उन्का मुखोटा उठा दीया

©Aafreen Naaz
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

जिसे समझती थी खुशियों का खजाना 
उसी ने बर्बाद किया मेरा आशियाना 
तुझे आया नहीं रिश्ता निभाना 
क्या ख़ूब दिखाया तुमने खाब सुहाना 
याद करती हूं आज भी वह जमाना 
जब सुनाते थे तुम चाहत का फसाना
अब हो गया हकीकत से सामना 
यादों को है मिटाना ,सुनना नहीं मुझे कोई बहाना 
जिसे समझती थी खुशियों का खजाना 
उसी ने बर्बाद किया मेरा आशियाना

©Aafreen Naaz
60ad8f6f1477c0b2990851c5815d69ed

Aafreen Naaz

झूठी मुस्कुराहट लिये फिरती हूँ
आपने गम सबसे छिपाये फिरती हूँ

आँखे अश्क़ से भरे होते हैं
फिर भी होठों पर मुस्कान लिए फिरती हूँ

टूट कर बिखर चुकी हूँ
फिर भी सब बेहतर है ये
कहते फिरती हूँ

कौन जाने कितना दर्द दबाये
फिरती हूँ
अपनों से ही गम छुपाए फिरती हूँ

©Aafreen Naaz
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile