Nojoto: Largest Storytelling Platform
radheykrishnadiw7200
  • 6Stories
  • 12Followers
  • 62Love
    894Views

Rahi

Radhey_Radhey

  • Popular
  • Latest
  • Video
615450c097e4b2e9f3aa577229f2833e

Rahi

बेहद ही मनमोहक और सुहावना,
आया है बदलता यह मौसम लावना।
गर्मियों की तपिश से आराम मिला,
बदले रंगों में जीवन का नया सिलसिला।

प्रकृति खिल उठी, फूलों ने खिलाई खुशबू,
बहार के आगमन में मन हुआ खुशहालू।
हर एक दिन लाए रंगीन आनंद,
मिट गयी सबकी थकान, आया मन को चैन।

सूरज की किरणों से प्रेम बरसाए,
चिड़ियों का गाना अद्भुत गुणगाए।
पानी की बूंदें खेले हर तरफ खिलखिलाते,
सबको जीने का सही जज्बा बढ़ाते।

बरसात के बाद धरा ने धन्यता मनाई,
प्राकृतिक रंगों ने सबका मन भराई।
हरा-भरा वन सुंदरता का प्रतीक,
इस मौसम में हृदय की अद्भुत सीख।

मिली आरामदायक सेठी ठंडी धूप,
आसमान में छाई आनंदमय छाँव।
हर सांस लेने में अहसास हुआ,
मन को सुखद और शांति से भरा।

इस अद्भुत मौसम में बनता है मीलन,
प्यार की बारिश से होती है खुशहालीं।
संगीत की खुशबू बटोरता है इसका ध्वनि,
हर इंसान में फू

©Rahi
  #Tuaurmain
615450c097e4b2e9f3aa577229f2833e

Rahi

मंगलवार की शुभ बेला,
हनुमान जी को नमन करें हम एला।
भक्ति और संकटों का संहार,
वनर सेना के महाराज, हनुमान द्वारा।

©Rahi
  #runaway
615450c097e4b2e9f3aa577229f2833e

Rahi

हिंदुत्व की ज्योति जगमगाए,
विचारों को नव दिशा दिखाए।
एकता की आग जलाकर,
हम सबको मिलकर बदल जाए।

©Rahi
  #maharanapratap
615450c097e4b2e9f3aa577229f2833e

Rahi


वो आँखों में छुपी दर्द की कहानी,
वो हृदय की छालों में छिपी प्यार की निशानी।

ख़्वाबों की राहों में गुम रह गया वो,
मिटटी की खुशबू से भरा था वो।

जो ख्वाहिशों के सँवरे थे सपने,
अब अधूरे रह गए वो धुंधले लम्हे।

जब उनकी यादें भरती हैं रातों में,
दिल में छाई है एक तन्हाई की आबरू।

हर एक जख्म तने से सजता है,
कभी ख़बर ना थी तूझे दर्द की उस अदा से।

अब रह गयी है सिर्फ़ बेवफ़ाई की कसक,
एहसासों के ज़हर ने दिल को छू लिया है।

क्यों तूने तोड़ दिया दिल के सपने,
क्यों छोड़ गया मुझे अकेले इस जहां में।

मेरी रूह रो रही है बेवजहा,
क्योंकि तू नहीं है मेरे साथ हर लम्हा।

तेरी यादें छिन गई हैं मेरे रातों से,
मेरी ज़िन्दगी की है अब ये बेमतलब सी राहें।

जब तू नहीं होता है पास मेरे,
दिल में बहुत अकेलापन सा छा जाता है।

ये दर्द बेशुमार है मेरे ज़ज़्बातों का,
कहीं न

©Rahi
  #Gulaab
615450c097e4b2e9f3aa577229f2833e

Rahi

हे देवकीनंदन नंदलाल,
तेरे नाम अनंत अमित विशाल।
वृंदावन के छोरे यशोदाकुमार,
मोहित करते दिल बृजबाल संसार

©RADHEY KRISHNA DIWANE
  #RailTrack #Shayri_Ghajal #Krishna
615450c097e4b2e9f3aa577229f2833e

Rahi


शून्य दिन की कविता
शून्य दिन की धूप में छाया आकाश,
सूरज की किरणों ने छितराया आंगन।
हवाओं के संग गूंजते हैं बीते लम्हे,
चहुँ ओर सन्नाटा, बाँधी है अँधेरी रात।

जगमगाती हैं तारों की जड़ें ऊँची आसमान,
संगीत की ध्वनियों में छिपे हैं अपने अरमान।
कहाँ गयी है रंगीन दुनिया की बहार,
बस शून्यता है, थिरकते हैं खोये सपने हार।

मन की अंधेरी राहों में चमकती है चांदनी,
बीतते हैं दिन गुजरती है रातें जलती है चिराग।
खोए हुए जज़्बातों की है यही आवाज़,
देती है राहत शून्यता की गोद में है आस्रा।

मोम की रेखाओं पर खींचते हैं सपनों की कविता,
शून्य दिन की ख़ामोशी में ढलती है ये सूखी धरा।
मन की चिंताओं को भींगती है ये बारिश की बूंदें,
ज़िंदगी को अर्थ देती है शून्यता की अनमोल मूल्य।

शून्य दिन की गोद में बचपन के ख़्वाब सजते हैं,
हार के बाद भी जीने का हौसला रखते हैं।

©RADHEY KRISHNA DIWANE
  #kitaabein #


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile