Nojoto: Largest Storytelling Platform
khushbuawasthi3643
  • 37Stories
  • 21Followers
  • 407Love
    0Views

khushbu awasthi

कर्ज जिंदगी का चुकाए जा रहे हैं! बोझिल दुनिया में समाए जा रहे हैं!"

  • Popular
  • Latest
  • Video
6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

तुम जो गङ्गा सी हो सको पावन,
मेरा दिल भी सुमेर हो जाए।

-दीपक अवस्थी

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

प्रार्थना से पत्थरों के देवता गलते नहीं हैं!

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

हम तो रोते भी इस अदा से हैं।
ग़म के आँसू ख़ुशी के लगते हैं।
- दीपक अवस्थी

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

मुस्कुराती भी तुम बह्र में हो।
खुल के हँस दो तो शेर हो जाए।

-दीपक अवस्थी

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

सचबयानी का फ़ायदा है ये।
राब्ता कम ही लोग रखते हैं।
-
दीपक अवस्थी

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

कवि कहेगा बादलों से झाँकता है चाँद
कल्पना के गीत में यह सत्य है लेकिन,
काटते है चाँदनी का रास्ता बादल।

कवि कहेगा चाँद-तारे तोड़ लाऊँगा!
प्रेमिका इस बात को सच मान लेगी पर
एक पत्थर तोड़ भी सकता नहीं पागल!

कवि कहेगा तुम नदी हो और मैं सागर,
हैं सही उपमान लेकिन वास्तव में तो,
ज़िंदगी इससे कठिन, उससे कठिनतम पल।

कवि कहेगा केश तेरे मेघ से काले
हाय! कवि तुम आँख खोलो ग़ौर से देखो
मेघ से काला है उसकी आँख का काजल।

कवि कहेगा हैं तुम्हारी झील सी आँखे
झील का विस्तार आँखों से बहुत कम है।
झील में होगी कहाँ इतनी अधिक हलचल?

-दीपक अवस्थी

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

तुम हो तो उम्मीदें हैं मेरी
तुम हो तो सारे सपने हैं
तुमसे बढ़के कुछ नहीं है दुनिया मे
तुम्हारे लिए ही रब से हर मिन्नते हैं।🌍❤️

तुम्हें पता है तुम क्या हो? तुम मेरी पूरी दुनिया हो,मेरा सुकून हो,मेरा आसमा हो,मेरी ज़िंदगी हो,तुम मेरा सबकुछ हो, मेरा सबकुछ तुमसे शुरू होके तुमपर ही खत्म हो जाता है, मेरी हर सुबह की पहली मुस्कान से लेकर शाम की ढेरों ख्वाहिशों को समेटे रात की भीगी पलकों तक के सफर में सिर्फ तुम हो।
इन दो सालों में मैंने जिंदगी को जिया है इसके हर लम्हे को महसूस किया है जितना कि बाकी 21 सालों में न कभी महसूस किया न कभी खुल के जी पाए।
तुम्हारी इक मुस्कुराहट रूह को जो सुकून देती है न वो शायद ही मैं तुम्हें कभी समझा पाऊं।
तुम्हारी आँखों मे जो आंसू मेरी वजह से आये हैं न मैं तुम्हें यकीन दिलाती हूँ इससे कई हजार गुना खुशियों से तुम्हारी झोली ताउम्र भर के रखूंगी।
जबतक जिंदगी रहेगी सिर्फ सिर्फ तुम्हारे लिए रहेगी।
लव यू सो मच सुकून 
लव यू ढेर सारा ज़िन्दगी
लव यू खुद से भी ज्यादा दुनिया
लव यू सबसे ज्यादा दुष्ट
लव यू बहुत ज्यादा पतिदेव❤️
you are my whole world🌍
"तुम हो तो हम हैं, हम हैं तो सबकुछ है
नहीं तो कुछ भी नहीं।"

(हँसना मत ये पढ़के ❤️ से लिखा है इसलिए रूह से पढ़ना❣️❣️)
😊☺️
-बच्चा तिवारी (अवस्थी❤️)

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

माँ #mothers_day

आज अभी फिर दौर चलेगा मम्मी के संग सेल्फी वाला।
मम्मी के संग सेल्फी लेकर एफ बी पर चिपकाएंगे सब।
उल्टी सीधी जोड़ पंक्तियाँ मातृ प्रेम दर्शाएंगे सब।
जितना प्यार भरा है दिल मे सब का सब बरसाएंगे फिर।
अगर किसी से लड़े ,तुम्हारी माँ का, कह गरियाएँगे सब।

चाहे फिर वो आम आदमी हो या कोई वर्दी वाला।
आज अभी फिर दौर चलेगा मम्मी के संग सेल्फी वाला।

आज मुनव्वर राना के शेरों की ऐसी- तैसी होगी।
और सभी की दशा एक उम्दा शायर के जैसी होगी।
हैशटैग लव यू माँ , सोशल साइट पर फिर ट्रेंड करेगा,
लेकिन घर पर माँ की हालत जैसी थी बस वैसी होगी।

कामों का रूटीन रहेगा  माँ की खातिर डेली वाला
आज अभी फिर दौर चलेगा मम्मी के संग सेल्फी वाला।

सच तो ये है माँ पर कुछ भी लिखना सबसे कठिन काम है।
माँ की आंखों में दुनिया है और कदमों ने परम धाम है।
मां की सेवा परम् कर्म है यानी सबसे बड़ा धर्म है,
अर्थों में विस्तृत है लेकिन लिखने में 'माँ, सरल नाम है।

प्रतिदिन अपना मातृदिवस है ,नहीं सिर्फ अंग्रेजी वाला।
आज अभी फिर दौर चलेगा मम्मी के संग सेल्फी वाला।

-❤️❤️❤️ written by love❤️❤️

written by love❤️❤️ #mothers_day

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

कुछ हासिल न था जिंदगी में
बस तुम थे तो हम थे
अब तुम भी नहीं हम भी नहीं!
😢 सुकून छोड़ के जाए तो कोई जीता है भला?😢

सुकून छोड़ के जाए तो कोई जीता है भला?😢

6179b13879e1b3d6a5f37742acebcf0a

khushbu awasthi

माना कि बेपरवाह थे हम,
किसी की फिक्र नहीं रहती थी!
पर जबसे शामिल हुए थे तुम,
एक आश तुझसे लगी रहती थी!
सारी ख्वाहिशें सारी उम्मीदें,
मेरी तुझसे पूरी होनी थी!
तुम ही न समझ पाए हमें,
हाय ये कैसी अनहोनी थी!! हाँ तुम सबकुछ हो❤️

हाँ तुम सबकुछ हो❤️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile