Nojoto: Largest Storytelling Platform
sheikhgufran6149
  • 16Stories
  • 114Followers
  • 281Love
    90Views

Sheikh Gufran

Being a good Writer

www.fb.me/pyarwalibaat

  • Popular
  • Latest
  • Video
61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

Ek Shaksh ke khone se kya hota hai
Wo mere pas hokar bhi juda hota hai

Rut aise badli hai jamame ki, kya btau tujhko,
Ki use ab jee bhar ke na dekhu to gunaah hota hai 

Wo ek shaksh mere wajood me bus gya hai kuchh is qadar,
Ki koi kaisi haseena bhi ajaye to ye dil Ba-parda hota hai!

Aur uski saheliyan mujhe aaj bhi apni crush manti hain janaa,
Jabki maine us shaks ke khatir mahdud kar rkha hai khud ko, kya is jamane me bhi koi aisa hota hai?

Aur kal ek Aalim se rabta krunga kisi masle ke taulluq,
Darasal kal use be naqab dekh liya tha, kya ispe bhi ankho ka sadka ada hota hai?

Aur ek jamane se mohabbat thi mujhe usse ab jake gao me pta chali,
 Jabse wo ladki gao se gayi hai mere ghar pr bhi tala latka hota hai !!

©Sheikh Gufran #hugday
61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

Ye uske rah me log baithe ku rahte hain
Jo use kuchh din na dekha to ahsas hua,

Ku hai ye laali, ye baali ya surma ye kajal ye bindiya, 
Jab usko sanwrte huye dekha to, hai jaruri ye chij bhi ahsas hua,

Mai  uske ishq me khud ko ab ku qaid kar rkhu,
Uska kisi gair ke gandhe pe sar dekha to ahsas hua,

Aur wo meri ek baat pe lad jati thi gairo se jo ladki,
Kisi aur ki dulhan bante dekha to paise ki ahmiyat ka ahsas hua,

Mohabbat me khud ko mai bhi badal sakta hu, lekin aise,
Ki hume marna bhi hai, Phir jeena bhi hai,Qabar bhi hai, Hisab bhi hai, Pul shiraat bhi hai, ahsas hua😢 #bicycleride
61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

चलो एक काम करते हैं,
हाल ए दिल आम करते हैं,

वो भी हमे, सोचती रहती है
हम भी उसका ज़िक्र सरेआम करते हैं,

इस लॉकडाऊन में फंसी है कुछ ऐसी जिंदगी अपनी
कि वो हमारी और हम उनकी पिक्चर्स देख के ख़िताब करते हैं,

वो जो कहती थी कि मेरे पास तो वक़्त ही नही है
आज वो मेरे साथ लूडो में टाइम पास करते हैं,

क्रमशः...

#Sheikh Gufran #Light  #Love #Poetry  MONIKA SINGH Imran Malik mr.salim Vandana Bisht Nazma Shabnam

#Light #Love #Poetry MONIKA SINGH Imran Malik mr.salim Vandana Bisht Nazma Shabnam #sheikh

61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

रात ही तो काटनी है कोई सजा ए उम्रकैद थोड़ी है
ऐसे ही जग रहा हुं किसी का इंतज़ार थोड़ी है,

दिल का बुरा नही बस लफ़्ज़ों में थोड़ी शरारत है
फिर न जाने क्यों वो कहती है "Guffi" मुझे तुमसे प्यार थोड़ी है,

हमारी मुहब्बत इतनी सस्ती तो नही कि हर किसी से हो जाये
मुहब्बत,मुहब्बत है कोई कारोबार थोड़ी है,

नमाज़ों में,दुआओं में, उसकी खुशियों की दुआ करता हु
फिर भी वो लोगो से कहती है कि 'वो' मेरा तलबगार थोड़ी है,

उसकी बाते ही मेरे दिल को शुकून देते थे
और आज वो ये बोली कि सिर्फ बातें ही तो करती हूं प्यार थोड़ी है,

वो आज किसी और को बोल रही थी  I Love You
जो मुझसे कहा करती थी कि तुमको भूल पाना इतना आसान थोड़ी है, Haimi Kumari Ekta Kumari Meenu Rohilla Monika Kaushal Kumar

Haimi Kumari Ekta Kumari Meenu Rohilla Monika Kaushal Kumar

61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

अगर सच मे प्यार है उस से तो कभी भुलाना मत
अगर दिल लगी है उससे उम्र भर के लिए तो उसे बिस्तर पे सुलाना मत

वो मोम की गुड़िया है तुम्हारे होंटो से कांप जाएगी
डर तो इस बात का है कि उसके बाद वो फिर कहा जाएगी।

हमने भी किया था प्यार किसी से इतनी शिद्दत से
कि वो मर जाएगी पर मेरा प्यार ना भूला पाएगी।

पर मेरे प्यार की शिद्दत को तुम न समझोगे
जो दोस्तों से कहते हो कि वो एकबार मिल जाएगी तो क्या मज़ा आएगी।

प्यार, गुस्सा, रुढना, मनाना ये हमारे किस्से थे
तुम लोग तो कहते हो कि ये छोड़ जाएगी तो कोई और आएगी।

पर एक बात मेरा ध्यान से सुन लो
कोई परी भी आजयेगी तो उसकी जगह न ले पाएगी।

तो मिली है अगर सच्ची मुहब्बत तो उसकी कद्र करना सीख लो
क्योंकि अगर वो न मिली तो तुम्हारी सपनो की दुनिया उजड़ जाएगी।। #NojotoQuote Satyaprem vikas shyamle three dots...nar Haimi Kumari Gautam Kumar Zara Sogra

Satyaprem vikas shyamle three dots...nar Haimi Kumari Gautam Kumar Zara Sogra

61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

तेरी वादों तेरी कसमों पे ऐतबार करते थे हम
एक वक्त था जब तुमसे बेइंतहां प्यार करते थे हम !

माना कि तुमने भी काटी हैं मेरी याद में कई रातें
तो अब क्यों नही पता करती की बिना तेरे कैसे जीतें हैं हम !!

 #NojotoQuote तेरे लिए...

तेरे लिए...

61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

एक जमाने से जिसे संजोकर रखा था मैंने
कल रात वो शक्श मुझसे नाता तोड़ गया ।

मैं उसे अपने करीब लाने को उसके पीछे भी दौड़ा था
पर वो किसी और के खातिर मेरा दिल तोड़ गया #NojotoQuote मेरा दिल तोड़ गया...

मेरा दिल तोड़ गया...

61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

अंधेरी राश्तो पे "वो" मेरे साथ थी
ये बीते दिनों की बात थी !
जब चली गयी मुझे छोड़ के तो पता चला 
किसी और के वो कितने पास थी !! #gif अंधेरी राश्तो पे...

अंधेरी राश्तो पे... #Gif

61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

mujhe chod do mere haal pe  मुझे छोड़ दो मेरे हाल पे
मुझे किसी से कोई गिला नही 
जो तेरा था वो तुझे पा गया
फिर क्या हुआ मेरे बात पर
 तु भी तो कुछ किया नही!! #NojotoQuote मुझे छोड़ दो मेरे हाल पे..

मुझे छोड़ दो मेरे हाल पे..

61b5c1b4bae9792b9e1ddd94f0eaa1e0

Sheikh Gufran

...सुना है रात भर ये चाँद तुम्हे तकता रहता है
मुझे भी उसकी चांदनी से बात करने को जी चाहता है!
तुम्हारे याद में रात भर चाँद से बातें किया करते हैं
कभी रात ढले आजाओ न तुम से मिलने को जी चाहता है !! #NojotoQuote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile