Nojoto: Largest Storytelling Platform
secretshayar5856
  • 39Stories
  • 72Followers
  • 269Love
    24Views

secret shayar

कभी कभी खुद के लिए भी जीने कि इच्छा होती हैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

अंतिम यात्रा का क्या खूब वर्णन किया है

था मैं नींद में और. 
मुझे इतना सजाया जा रहा था....

बड़े प्यार से
मुझे नहलाया जा रहा था....

ना जाने
था वो कौन सा अजब खेल
मेरे घर में....

बच्चो की तरह मुझे
कंधे पर उठाया जा रहा था....

था पास मेरा हर अपना
उस वक़्त....

फिर भी मैं हर किसी के
मन से भुलाया जा रहा था...

जो कभी देखते
भी न थे मोहब्बत की निगाहों से....

उनके दिल से भी प्यार मुझ
पर लुटाया जा रहा था...

मालूम नही क्यों
हैरान था हर कोई मुझे
सोते हुए देख कर....

जोर-जोर से रोकर मुझे
जगाया जा रहा था...

काँप उठी
मेरी रूह वो मंज़र
देख कर....
.
जहाँ मुझे हमेशा के
लिए सुलाया जा रहा था....
.
मोहब्बत की
इन्तहा थी जिन दिलों में
मेरे लिए....
.
उन्हीं दिलों के हाथों,
आज मैं जलाया जा रहा था!!!

👌 लाजवाब लाईनें👌
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।

"और कितना वक़्त लगेगा"
😢😢😥😥🙏🙏 मौत का अन्तिम फ़साना

मौत का अन्तिम फ़साना

6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

#बिच्छू :- 
बिच्छु बच्चे पैदा करने के बाद उन को अपनी कमर पर बैठा लेती है और ये बच्चे फिर अपनी माँ का गोश्त खाते है और तब तक खाते है जब तक इनकी माँ मर नही जाती। 

जब ये खुद चलने के काबिल हो जाते है तब तक इनकी माँ भी मर जाती है यानी की ये अपने बच्चो को पालते पालते अपनी जान दे देती है और फिर बच्चे इसे छोड़ कर चले जाते है।

बिल्कुल इसी तरह आज कल के कुछ इंसान बिच्छु जैसे हो गए है

आज कल के बच्चो के लिए उनकी माँ अपनी सारी ज़िंदगी उनके साथ ख़्वारी करती है। लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं , तब तक उनकी माँ कमज़ोर हो चुकी होती है और फिर यही बच्चे अपनी माँ से कहते है की तुमने हमारे लिए किया ही क्या है और उसे बे यार व मददगार छोड़ देते है।

ज़िंदगी में कुछ बनो या ना बनो लेकिन बुढ़ापे में माँ बाप का सहारा ज़रूर बनो अपने वालेदेन का बहोत-बहोत ख़्याल रखे। बिच्छु
6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

लड़ना चाहता हूं  
अपनों से 
पर डरता हूं कि
 कहीं जीत गया तो
हार जाऊगा #Light
6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

जो लोग सिर्फ
आपको काम के वक़्त याद करते हैं
उन लोगों के काम ज़रूर आओ
क्यों के वो अंधेरों
रोशनी ढूढ़ते है
और
वो रोशनी आप हो मेरी एक और सच्चाई

मेरी एक और सच्चाई #अनुभव

6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

ब्रद्धा आश्रम में माँ बाप देखकर सब लोग बेटों को ही कोसते हैं
लेकिन दुनियां बाले ये कैसे भूल जाते हैं
कि वहा भेजने में किसी की बेटी का ही अहम रोल होता है
वरना लोग अपने माँ बाप को शादी के पहले ही
ब्रद्धा आश्रम क्यों नहीं भेजते
संस्कार बेटियों को भी दे 
ताकि कोई बेटों को ना कोसे ये भारत के संस्कार नहीं थे

ये भारत के संस्कार नहीं थे #बात

6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

इस्क और मेरी बनती नहीं सहाब
वो गुलामी चाहता है और में बचपन से आजाद हूं मेरी भाई के लिए

मेरी भाई के लिए

6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

हम तो सिर्फ प्यार के लिए रोये थे. पगली
तूने तो हमें गिरा हुआ ही समझ लिया मेरे भाई के लिए

मेरे भाई के लिए #विचार

6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

आंसू निकल आए तो खुद पूछियगा
लोग पूछेंगे आयेंगे तो सौदा करेंगे Mera ek or anubhav

Mera ek or anubhav #विचार

6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

प्यार करना हर किसी
के बस की बात नहीं
जिगर चाहिए अपनी ही
खुशियां बर्बाद करने के लिए ,😭😭 Bhai ke liye

Bhai ke liye

6270daefbe4a038756f819a57824695c

secret shayar

कुछ तकलीफें हमारा 
इम्तेहान लेने नहीं बल्कि
 हमारे साथ जुड़े लोगों की
 पहचान करवाने आती हैं _रहस्य

_रहस्य #अनुभव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile