Nojoto: Largest Storytelling Platform
piyarwt3496
  • 46Stories
  • 57Followers
  • 272Love
    0Views

Piya Rwt

  • Popular
  • Latest
  • Video
62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

रौशनी अंधेरों मे भी है 
उमीदो मे  जिंदगी छिपी  है 
. 
राहों मे मुश्किल बड़ी है 
चुनौती हर मोड़ पर ख़डी  है 
.
खो दो यदि यहाँ कुछ भी 
तो गम न करो 
हसकर जिंदगी को भी गले लगाना सीखो 
.
भाग्य ही  यहाँ सब कुछ नहीं 
महेनत  का बसेरा भी है यही
.
संघर्ष  से ही दुनिया है 
मेहनत ही जीवन का महत्व  है

62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

साथ  यूँ तू छोड़ न देना 
  पास मेरे तू हरदम रहना 

लड जाना तू हजार दफा 
लेकिन खामोश तू न रहना 

यूँ बात-बाते पर रूठ न जाना 
रूठ कर साथ  छोड़ न  देना 
पास मेरे तू हरदम रहना, ❣️

62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

अस्तित्व  तेरा 
ऐ इंसान 
औरत से ही है 

कर सलाम 
उस ममता के आँचल को 
जिसने दिया तुझे आसरा 

झुका अपने नयन 
उस बहन के  सम्मान में 
जिसने दिया तुझे सहारा 

उठा अपने हाथ 
उस बेटी को आशीर्वाद  देने के लिए 
जिसने दी तुझे सच्ची मुस्कान 
जिसने दिया तुझे 'पिता' का नाम 
.
ऐ  इंसान 
तू कर सम्मान 
आज हार औरत को है 
सलाम ❣️🇮🇳❣️ #women's dAy spcl

#Women's dAy spcl

62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

 #उमीदें ❣️
62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

जल्द आना लौट कर 
कहीं 
सांसे  थम न जाये 
कहीं 
धड़कन रुक न जाये 
कहीं 
आंखे तरस न जाये 
कहीं आवाज तू दोबारा सुन न  पाए 

बस यही कहूँगी 

जल्द आना लौट कर 
कहीं 
लम्हें छूट  न जाये 
कहीं
 वक़्त हमसे रूठ न जाये 
और तू मुझे कभी देख न पाए 
❣️ #कहीं
62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

साथ छूटे ना कभी 
 बस यही दुआ है मेरी 

बस ख्वाहिश इतनी सी 
हमेशा पास रहे तू ही 

हार मन लू तो 
तू न झुकने दे  कभी 

रूठ जाऊ मै  कभी  तो 
समझना मुझको भी तू कभी 

साथ छूटेगा ना कभी 
बस यही दुआ है मेरी #sath❣️

sath❣️

62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

अकेले छोड़ने  वाले अकसर 
अकेला छोड़ ही जाते है 😔

जाने वाले 
अकसर चले ही जाते है 😏

ढूंढ  न तू अब किसी को अपने पास 🙃
रख भरोसा तू उस खुदा पर🙏
 अंत  तक वो थमेगा तेरा हाथ 
मौत तक भी देगा तेरा साथ 🤲 #difficulties
62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

थोड़ा थकना  भी जरुरी है तो मुस्कुराना भी 
थोड़ा लड़ना भी जरुरी  है तो  समझना भी 
थोड़ा रोना भी जरुरी  है तो  हसना भी 
थोड़ा सहना भी जरुरी  है तो  आवाज उठाना  भी 
हार भी जरुरी  है तो जीत भी 
रूठना भी जरुरी है तो मनाना भी 
.
.
सब जरुरी है यहाँ, तभी तो है यह जीवन  भी 
                                        -प्रिया रावत जरुरी 💥

जरुरी 💥

62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

चैन की नींद भी अब कहां नसीब हैं 
 
थक  कर सोने की आदत पड़ी हैं 

कहां  वो बचपन के दिन थे 
जब मर खा कर सो जाया करते थे 

और कहां अब जिंदगी की पहेली को 

सुलझाने में व्यस्त है!!! #poem❣️

poem❣️

62d3ea5a9cbc4c4132a3ee898123a1d4

Piya Rwt

यादें  किसी की ये हमें सोने ना देती 
तन्हाइयों में रोने का ये कारण होती 

पास कोई ना होकर भी, हमसे दूर वो जाकर 
बड़े खुश हैं बस हमने यादें बहुत सी समेटकर 
दिल का हाल बयां कर 
चल दिए उनकी याद लेकर 

गुज़ार  रहे इन तन्हाई भरी रातो को 
बस काट रहे इन 
लम्बी रातों को 🙂 #यादें ❣️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile