Nojoto: Largest Storytelling Platform
journeyofasimple7815
  • 72Stories
  • 127Followers
  • 415Love
    45Views

journey of a simple scripter

journey of a simple scripter

  • Popular
  • Latest
  • Video
62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

खामोश लफ़्ज है लेकिन कहानी वही है,
हूजूम बदल गए लेकिन रास्तों पर रवानी 
वही है,
क्या हुआ हो गई शुबह से शाम,
मगर दिल में ख्यालात-ए-इश्क़ तो अब भी 
वहीं है....... #findingyourself
62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

किसी शायर से
कभी उसके दर्द भरी शायरी की वजह पूछना,
ख़ुदा कसम वो दर्द को भी इतनी ख़ुशी से सुनाएगा
 की आपको दर्द से भी प्यार
हो जायेगा.... मै शायर तो नहीं

मै शायर तो नहीं

62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

दिल में दर्द के अंगार छुपाएं बैठे है,
फ़िर भी इस मायूस से चेहरे से मुस्कुराए बैठें है,
ख्वाहिश ये थीं कि कोई साथ दे हमारा भी,
बस इसी इंतज़ार में इक आस लगाए बैठे हैं...... दर्द

दर्द

62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

Sad love quotes in Hindi अब तो डर सा लगने लगा है जनाब 
उन लोगों से,
जो अपने दिल में भी दिमाग़ लिए फिरते है........ दिल और दिमाग़

दिल और दिमाग़

62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

वो भी मुझको समझ ना सका 
जिसपर मुझे गुरूर था,
लोगों ने मुझे इत्तिला तो बहुत पहले किया था 
पर कम्बख़त तब मेरे सिर पर उसके इश्क़ का सुरूर था....... #broken_heart
62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

वो एक एहसास सा हैं 
जिसे शब्दों में बयां नही कर सकते,
हैं तो वो इक ख़्वाब सा 
जिसे हकीक़त में पा नहीं सकते...... ख़्वाब सा

ख़्वाब सा

62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

ये मेरे अकेलेपन का आलम

बस वही जान सकता है जनाब 

जिसने अपनी जिन्दगी में

किसी को पाने से पहले खोया है......... #shadesoflife
62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

हाँ हूँ मै गलत तो मुझे गलत ही रहने दो,

नहीं जरूरत मुझे खुद को बेगुनाह साबित
 करने की, 
अगर हूँ मै गुनेहगार तो गुनेहगार ही रहने दो, हां हूं मैं ग़लत

हां हूं मैं ग़लत

62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

ये chess भी क्या कामाल का 
खेल है,
बिन बोले ही सब हकीकत बयाँ कर देता है,
राजा 👑 वजीर और प्यादा जान पहले प्यादे को गवाँना पडता है..... #chess
62d8f8e61277afc34cfebac76ff8942b

journey of a simple scripter

महसूस होती है
इन फिज़ाओं में तुम्हारी खुशबू
शायद मेरी साँसों में तुम्हारी याद 
अभी भी ताज़ा ताज़ा है। #Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile