Nojoto: Largest Storytelling Platform
pk2060876491090
  • 19Stories
  • 25Followers
  • 248Love
    3.5KViews

_बेखबर

the poet who can write ✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

मैं खुदा ढूंढने निकला था 
खुद को ले वापस आया हूं 

मुझे नहीं मिला कोई कहीं
बस खुद को ढूंढ लाया हूं 

ना रही किसी की जरूरत 
जबसे खुदसे मिल आया हूं

©_बेखबर sHiVa_JhA
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

किससे कहें हाल दिल का

सुने कौन सवाल दिल का


कोई नहीं है समझनेवाला

क्या कहूं मलाल दिल का


लगी है बैचेनी आठों पहर

कैसे थमे उछाल दिल का


भरी जवानी , सर्द आलम

बढादेते हैं उबाल दिल का


दिल मेरी  सुनता ही नहीं

रखूं कैसे ख्याल दिल का


काश कोई तो मिल जाए

रखे जो संभाल दिल का


'बेखबर'रब ही सुलझाये

उलझा ये जाल दिल का

©_बेखबर #SunSet
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

यह नहीं है कि खाली ख्याल ही मिलता है 

अपना जौन से सुरत-ए-हाल भी मिलता है

©_बेखबर #kohra
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

एक बार भरोसा कर भी लूं 
मैं वादों पर सरकार के

पर भरोसा नहीं कर सकता 
किसी के सच्चे प्यार पे

©_बेखबर #loyalty
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

वाह मेरे सुसंस्कृत भारतीय समाज

कितनी विचित्र है ये तेरी‌ दी सौगात


भले न मिलें यहां दिल-ओ-जज्बात

मगर मिल‌नी चाहिए दोनों की जात


हर कोई दिखा रहा अपनी औकात 

कि समाज बड़ी है, उसकी ही जात


सभी तैयार हैं  करने को घूसे-लात

धन्य मेरे समाज, धन्य ये तेरी जात


देश के हो जायें भले जो भी हालात 

मगर महफूज चाहिए धर्म-ओ-जात

©_बेखबर #Distant
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

पाक इश्क होगा
यह कैसा भ्रम है

इश्क में बेवफाई 
रूह पर जख्म़ है

जमाने से अलग
ये तेरा सितम है

हंसता है रुला के
तू कैसा सनम है

फिर भी 'बेख़बर 
तेरे नाम जन्म है

©_बेखबर #Bekhbar
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

सब देखा पर किताबों के सिवा 
हमें कोई सार नजर नहीं आता

सब वीरां है, दूर तक बस्ती का
कोई आसार  नजर नहीं आता

कितने ही हम- दर्द मिले, मगर 
कोई दिलदार नजर नहीं आता

कहने को मकां अपना है मगर
कोई घर बार नजर नहीं आता

हैं इतने लोग यूं तो अपने,मगर 
अब कोई यार नजर नहीं आता

जुबान पर है हामी उसके, पर
दिली इकरार नजर नहीं आता 

अब वो लाख-कसमे वादे करे
मुझे एतबार  नजर नहीं आता

हम जी तो रहे हैं मगर तेरे बग़ैर 
जीवन साकार नजर नहीं आता 

तेरे पास कुछ भी नहीं फिर क्यूं
तुझे सबबेकार नजर नहीं आता 

टूटा तो तू भी है 'बे-खबर' फिर 
क्यूं तू बे-जार नजर नहीं आता

©_बेखबर
  #Exploration
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

लिखता तो एक ऊपरवाला ही है
बाकी सब तो बस दोहरा रहे हैं

©_बेखबर
  #RAMADAAN #Ram #Shayar #shayaari
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

लाओ, मुझे मेरे आज का हिसाब दे दो
इक कोना,थोड़ी चाय और किताब दे दो

©_बेखबर
  #eveningtea
62f618ac70e80419c4246663889c663d

_बेखबर

जब जिंदगी में संघर्ष ज्यादा हो 
तो संघर्ष को ही जिंदगी बना लेना चाहिए

©_बेखबर
  #qoutes #vichar #Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile