Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulpanwar9873
  • 139Stories
  • 16Followers
  • 1.1KLove
    204Views

Priyanka

Goal : Bigger Smile 😁

  • Popular
  • Latest
  • Video
6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

जिन पेड़ो ने पतझड़ सही है

बसंत ...

उन्हीं पेड़ो पर वापस लौटता है

©Priyanka
  #tree
6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

कॉलेज वाली चाय की टपरी, चाय रखी है कुल्हड़ में, इतवार पुराने ले आओ

हम कह देंगे कल छुट्टी है, तुम यार पुराने ले आओ

©Priyanka #CollegeKiChai
6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

वक़्त के साथ बदलकर देख लिया मैंने
दूसरों के रास्तों पर चलकर देख लिया मैंने

छोड़ने वाले छोड़ कर चलें ही जाते हैं
बहुत खुद को बदलकर देख लिया मैंने

कुछ मिलता नहीं यारों रुसवाई के सिवा
आशिकी की गलियों में फिसलकर देख लिया मैंने

मौत मिल जाए किसी को तन्हाई ना मिले
खुद विराह की आग में जलकर देख लिया मैंने

वो निकलता नहीं मेरे दिलों - दिमाग से अब
जिसकी ज़िन्दगी से निकल कर देख लिया मैंने

©Priyanka #alone
6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

कि...                                                     

मैं वो खुशबू हूं जो महका ना सकी तेरा आंगन
इसलिए तुम मुझसे अपना घर - बार अलग रखना
तुम अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना

कोई जान ना पाए हमारे इश्क़ की सच्चाई
तुम इस दुनिया से मेरे किस्सों की किताब अलग रखना
मैं वो  बीता हुआ कल हूं जो लौटकर ना आयेगा
इसलिए तुम मुझसे अपना वर्तमान अलग रखना

अब कोई और हैं तुम्हारी जिंदगी की हकीक़त
तुम उस हक़ीक़त से मेरा राज अलग रखना
भूल जाना मेरे सारे एहसास और जज़्बात
तुम अपनी पत्नी से मेरा प्यार अलग रखना

तुम अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना

©Priyanka #standAlone
6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

ये भी कितना दुखद है कि

सरकारी स्कूल हिंदी माध्यम के हैं

और

       भारतीय सरकारों को अफसर

        अंग्रेजी माध्यम के चाहिए।।

©Priyanka

6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

कोई दुआओं में मांगता होगा एक झलक  हमारी

किसी को हमारा पास बैठना भी आम लगा होगा


कोई वक़्त - बेवक्त ही कर देते है  call और  message हमें

किसी को एक reply  करने  में भी वक़्त तमाम लगा होगा

©Priyanka

6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

और जिस दिन किसी  results की  PDF पर तुम्हरा  roll no. आएगा

उस दिन सिर्फ  तुम नहीं जितोगी

तुम्हरा संघर्ष जीतेगा 

तुम्हारी वो रातें जीतेंगी जो तुमने जाग- जाग कर बिताई थी

तुम्हारा वो धैर्य जीतेगा

जब तुमने लोगो के तानों को सुनकर अनसुना कर दिया था

वो दोस्त जीतेंगे जिन्हें तुम पर  पूरा यकीन था

और जीतेगा...

तुम्हारे मां- बाप का विश्वास , उनकी उम्मीदें और उनका त्याग

और सुनो.. 

मुझे पूरा यकीन है कि तुम इस विजय का भरपूर आनंद लोगी ।।


       तुम्हारी दोस्त

©Priyanka #Books
6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

चांद की खूबसूरती का राज क्या है
इतने खुश हो सच बताओ आज क्या है

परिंदों के जोड़े तो बिछड़ कर मर जाते है
ये इंसानों के इश्क का मिजाज क्या है

मैं पागलों की तरह चाहती थी तुमको
तुम्हारे पास इसका इलाज क्या है

तुमने हमेशा उसे सफेद इमारत की तरह देखा होगा
तुम नहीं समझ पाओगे कि ताज क्या है

गलतियां थी मुझमें तो सही हो सकती थी
ख़ैर, मेरी छोड़ो तुम बताओ तुम्हारी गलतियों का हिसाब क्या है

©Priyanka #think
6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

Scattered Hair लड़कियों                                         
यूं ना बांधा करो

अपनी जुल्फों को

उलझनों के परांदों में तुम

पहले ही तुम्हारे पैरों में

समाज की बेड़ियां बहुत हैं



( परांदा - बाल बांधने वाली  चोटी)

©Priyanka #ScatteredHair
6350762b16a42e198f9d40c137e58deb

Priyanka

नशा  आँखों में होता हैं

   लोग...

खामखां मय को बदनाम करते हैं


( मय- शराब)

©Priyanka #lost
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile