Nojoto: Largest Storytelling Platform
shkhrrz6227
  • 17Stories
  • 37Followers
  • 72Love
    0Views

Shēkhär rääz

writing ka safar chaloo or apni shahzaadi ki talaash jaari hai

  • Popular
  • Latest
  • Video
636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

#OpenPoetry गर किसी बेल या डाली का मैं हिस्सा होता
तो फिर सूखा बेजार होकर गिरता 
दर्द का एहसास तो ना होता

कुछ फूल मेरे भी हिस्से आते 
ऐ गुलिस्तां गर मैं तेरे बाग का कोने वाला हिस्सा ही होता

चाहे पल भर चलती 
या उम्र भर की होती सासें 
पल भर मेरा भी तो कोई 
यादगार किस्सा होता 

मियां मुहब्बत थी उससे 
मियां मुहब्बत थी उससे इसलिए काबू ना कर सका
काबू कर लेता गर कमबख्त ये गुस्सा होता
636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

लगता है कोई नाखुश है मेरी खुशियों से
मेरी बर्बादी की दुआ सुबह–आे–शाम करता है
सामने आने की शायद हिम्मत नहीं
इसलिए बस छुप छुप के वार करता है feel #love
636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

तुम्हें प्यार है अमीरों से 
पर अफसोस में किस्मत से फकीर हूं
चंद रुपयों के लिए तरसता हूं कभी कभी
हां! मैं एक मामूली सा गरीब हूं

पर जब से तुमको देखा है
कुछ अजीब सी हलचल होती है
मेरी सुबह उगते सूरज से नहीं
तुम्हारा चेहरा देखकर होती है

हां! पता है मुझे 
में नहीं तुम्हारा अज़ीज़ हूं
दोस्ती से आगे जो इश्क की बात है
वो तुमसे कह दूं 
में तुम्हारे इतना कहां करीब हूं

आप बड़े दिलवाली हो  मैमसाहेब
में तो बस मामूली गरीब हूं

मुझे लगता है
मुझे लगता है! सीरत अच्छी होगी मेरी 
पर चेहरा हसीन नहीं है
मैं मामूली सा *जोकर* हूं
ओर तुम्हारे लिए क्या लड़कों की कोई कमी है

मुझे पता है मैं गलत था 
पर अब तुम्हारे इश्क़ का मरीज हूं
दो दवा या देदो ज़हर 
मैं खुद का फूटा नसीब हूं 

आप अमीर हो मैमसाहेब
मैं तो बस मामूली गरीब हूं
कभी इश्क़ मैं बैरागी 
तो कभी फकीर हूं alone feeling.  #love #lovequotes #sadquotes
636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

तगाज़ा-ए-मोहब्बत उसने अपनी *खामोशी* से भर दिया
कुछ ज़ख्मों को इश्क़ के, मरहम से भर दिया
उफ़ भी ना की चोट खा कर *रहबर*
ख़ामोश रहकर उसने अपने होटों को सिल लिया

नफरत की दीवार गिरा दी
खुशियों से घर को भर दिया
कभी बेबाक बोलता था इश्क़ उसका
आज एक कोने में घर के ख़ामोश मर गया

जायज़ा लेने गए हैं कुछ लोग *रहबर* उसके दर्दों का
वो ख़ामोश रहकर अपना *हाल- ए - दिल*
अपने अश्कों से कह गया 
कभी रहता था वो हम *अवाराओं* की टोली में
आज अचानक बिन बोले हमें अलविदा कह गया 

कभी हंसता था मुस्कुराता था 
साथ हमारे वो
और आज हमें वो *ख़ामोश* कर गया khamosh.  #love

khamosh. #Love

636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

*मतलबी* सी तुम हो 
*मतलबी* सी ये दुनिया है
पर वो मां मतलबी नहीं 
जिसके पैरों में मेरा जहान है

दौलत मैं अंधा है ये *मतलबी * इंसान
ईर्ष्या की आग में एक दूसरे से जलता है  इंसान 
कभी अपने मतलब के लिए दूसरों की खुशियों से खेलता है
जब भर जाए दिल तो उसे तोड़ देता है इंसान
 मतलब के लिए ही तो जीता है *मतलबी* इंसान

जब पूरा हुआ उसका मतलब 
तो इस क़दर बदले वो
चंद लोगों की भीड़ में भी 
हमको नजरंदाज करने लगे वो
जब मेरी खुशियों का खज़ाना लूट लिया
फिर अचानक से बदलने लगे वो
दूसरों की तरह *मतलबी* होने लगे वो मतलबी

मतलबी

636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

कभी सांसें रुकी 
कभी धड़कने थम गई
आज जो तुम्हे देखा
तो पहली मर्तबा 
जीने की तमन्ना हुई है feel #love

feel #Love

636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

मैं उसका लाल हूं
वो मेरी माई है
उसी से जीवन में खुशियां हैं
वर्ना हर तरफ तन्हाई है MAA #mothersday
636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

कर्जदार हूं मैं
लेकिन तुमने मुझे जन्म दिया मां
इसलिए तुम्हारा शुक्रगुजार हूं मैं

ये जीवन मिला मुझे तुम्हारी बदौलत
मेरा नाम रखा तुमने बड़े प्यार से  "शेखर"
हमेशा से तुम्हारे प्यार के लिए मोहताज हूं मैं
मां तुम्हारा कर्जदार हूं मैं

जब भूख लगी मुझको तो खाना खिलाया है
सब कुछ त्याग कर अपना बस मुझे पढ़ाया लिखाया है
आज तुम्हारी ही वजह से आबाद हूं मैं
मां तुम्हारा कर्जदार हूं मैं

अब तो धड़कन भी तुम्हारा नाम लेती है
तुम्हारी परछाई भी मुझे आशीर्वाद देती है
ये कलम आज तुम्हारे प्यार की कहानी कहती है
तुम्हारे प्यार की कहानी में एक बेटे का किरदार हूं मैं
हां! मां तुम्हारा कर्जदार हूं मैं। maa... #mother #maa #love #feeling
636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

कच्ची ईंटो की चारदीवारी पर
फूस का छप्पर रहता है।
मेरे गांव के हर चौराहे पर
मेले सा उत्सव रहता है। village

village

636a7c932b42097c00973a85018a4c4c

Shēkhär rääz

बाजारों में बिकने वाला रंग जब 
गालों पर चढने लगे
जब उस रंग की खुशबू 
सांसों में घुलने लगे
तो समझ लेना कहीं दो दिल 
प्यार में रंगने लगे। colour of love
#love #today #heart

colour of love #Love #today #Heart

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile