Nojoto: Largest Storytelling Platform
raajrawatt6163
  • 501Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Raaj Rawatt

  • Popular
  • Latest
  • Video
63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

Money matters, always,
Not because it gives you joy, rather because it gives you power to be bad while being loved by money admirers.

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

It's important to keep the peace of mind,
Not to impress someone but to stop yourself from behaving stupidly.

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

You are as good as your next move,
Take your time make it count.

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

फासला रिश्तों में दुरी का थोड़ी ही होता है ,
उस ख़ामोशी का होता है जो हर वक़्त एक दूसरे के दरमियान गुजरती है ।

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

मुझे अकेला जान वो अक्सर ख्यालों में आ ही जाते हैं ,
हाल तो पूछते नहीं, अपनी यादों में मुझे फिर छोड़ जाते हैं ,
साँसों से निकलता धुंआ सर्द मौसम में उनके साथ को ढूँढ़ता है ,
वो ख़ामोशी में दस्तक दे, यादों की गर्माइश छोड़ जाते हैं ,
हम पूछते हैं क्या मिला हमे यूँ छेड़ कर ,
वो मुस्कुरा अपनी आँखों से अलविदा कह जाते हैं ,
शिकायत भी करे इस-बेहाल की तो भला किस से करे ,
वो अपने हर गुनाह का इलज़ाम भी हम पे दे जाते हैं ।

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

अलमारी में बंद डायरी के पन्ने आजकल मेरा पता पूछते हैं ,
कहते हैं तुमने यादें बदल ली या खुद को जो यूँ दूर रहते हो ,
पहले कभी सिगरेट के धुएं उड़ाते हुए तुम अपनी कलम से हमे सहलाते थे ,
आजकल किस राह गुज़र से गुजरते हो की ना दस्तक देते हो ,
क्यों बदल डाला तुमने अपनी ख़ामोशी को अपनी आवाज़ देकर ,
किसी ने पूछा नहीं तुमसे तुम्हारा ये बदला अंदाज देखकर ,
हम कबतक बंद रहकर खुद के एहसासों को ख़तम करे ,
कैसे भूले तुम्हारी यादों की उन गर्मियों को जो हमसे रोज़ गुज़रती हैं ,
मैंने मुस्कुरा कर कहा अभी जान बाकी है मुझमे और टूटने के लिए ,
थोड़ा इंतज़ार करो मेरे आने का,
की दिल आज फिर निकला है गिरफ्तार होने के लिए ।

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt


जब आपकी लाइफ का हर एक पल सोशल मीडिया का स्टेटस बन जाये ,
तो यकीं मानिये आप जी नहीं रहे हैं , सिर्फ अपने जीवित होने का अपडेट दे रहे हैं ।

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

किसी से क्या शिकायत करूँ हाल इ दिल की ,
अपनी ख़ामोशी भी एक वक़्त के बाद चुभने को होती है ।

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

A moment will come when my pain will be healed too,
That moment will change the world for me.

63ad216262c0a537d6fd01b562cb270d

Raaj Rawatt

कुछ इस कदर मोहब्बत हो गयी है तुमसे ,
की लिखने से पहले मैं तेरा चेहरा पढता हूँ ,
मेरे अलफ़ाज़ बाद में अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं ,
मैं उनसे पहले तेरा नाम अपनी ज़ुबान पे लेता हूँ ,
इज़हार-इ-इश्क़ में होंगे हमसे बेहतर भी कई ,
बस यही सोचके तुझे अपनी नज़्म में छुपा लेता हूँ ।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile