Nojoto: Largest Storytelling Platform
sr3397244109449
  • 146Stories
  • 16Followers
  • 1.8KLove
    1.0KViews

sr786s

  • Popular
  • Latest
  • Video
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White निगाहों से छुप कर कहाँ जाइएगा
जहाँ जाइएगा, हमें पाइएगा

मिटा कर हमें आप पछताइएगा
कमी कोई महसूस फ़र्माइएगा

नहीं खेल नासेह! जुनूँ की हक़ीक़त 
समझ लीजिए तो समझाइएगा❣️

ये दिल है इसे दिल ही बस रहने दीजे 
करम कीजिएगा तो पछ्ताइएगा ❣️

कहीं चुप रही है ज़बान-ए-मोहब्बत 
न फ़रमाइएगा तो फ़रमाइएगा ❣️

भुलाना हमारा मुबारक मुबारक 
मगर शर्त ये है न याद आईएगा ❣️

हमें भी न अब चैन आएगा जब तक 
इन आँखों में आँसू न भर लाइएगा

©sr786s #sad_shayari
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White 
हजारों बाते दिल में दफ़न कर के.

ख़ामोश रहना पसंद हैं मुझे,
27/05/2024

©sr786s #flowers
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White 
ज़िंदगी जला दी हमने जैसे जलानी थी,
अब धूंए पर तमाशा कैसा, 
राख पर बहस कैसी,
 27/05/2024

©sr786s #flowers
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White रुखसत हुआ यार जब वह मंजर भी क्या मंजर था... 
मैंने खुद को खुद से बिछड़ते हुए देखा...


27/05/2024

     I    
               Miss 
                             You

©sr786s #Animals
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White मुहब्बत आज़माए तो बड़ी तकलीफ़ होती है 
कोई सदमा उठाए तो बड़ी तकलीफ़ होती है  

सरों पे छत हो ये नारा बहुत ही खूब है लेकिन 
हुकूमत घर गिराए तो बड़ी तकलीफ़ होती है 

उमड़ आये जो आँख़ौ में किसी मज़लूम की ख़ातिर 
वो आँसू सूख जाए तो बड़ी तकलीफ़ होती है 

गुलिसताँ में लहू दे दे के जिसको हमने सींचा हो 
वो डाली टूट जाए तो बड़ी तकलीफ़ होती है 

मैं तुमको भूलकर हालात से ख़ुश हूँ मगर फिर भी 
तुम्हारी याद आए तो बड़ी तकलीफ़ होती है 

रुबी जब बज़मे जाना में मेरे अफ़साना ए ग़म को 
कोई उनको सुनाए तो बड़ी तकलीफ़ होती है

©sr786s
  #Animals
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White किस्से कहानियों में सुना था जो 
वही मिलके बिछड़ने का वक्त आ गया 
किस्मत पे अपनी रोना भी आया 
फिर मजबूरी पे उसकी तरस आ गया 
कप कपाते लबों से कहा सब उसने 
कत्ल करने का उसको हुनर आ गया 
जिन्दा नहीं अब यादें पुरानी 
मोहब्बत पर मेरी कफ़न आ गया
 

27/05/2024

I
               Miss 
                             you

©sr786s
  #sad_quotes
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White तुम्हें ज़रूर कोई  चाहतों  से  देखेगा 

मगर वो आंखें हमारी कहां से लाएगा

©sr786s #Sad_Status
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White 
तेरी ख़ुशबू को सांसों में बसाए  झूम लेता हूँ
तेरी यादों को साइकिल पे बिठा के घूम लेता हूँ  !! 
तुझे छूने को हौले से मचलता है जो दिल मेरा
तेरे हाथों की लिक्खी चिट्ठियों को चूम लेता हूँ  !!

©sr786s #love_shayari
63ee3a8bc2bfcb9c818751504be6abba

sr786s

White 
ऐ शख्स अब तो मुझको सब कुछ कुबूल है 
ये भी कुबूल है कि तुझे छीन ले कोई

©sr786s #lonely_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile