Nojoto: Largest Storytelling Platform
anitaagarwal4475
  • 33Stories
  • 8Followers
  • 939Love
    1.8KViews

Anita Agarwal

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

जग से अंधियारा हटाने को
 चले आओ एक बार।
आस का दीप जलाने को
 चले आओ एक बार।। 

आत्म प्रशंसा लोक दिखावे में
जी रहे हैं मिथ्या जिंदगी। 
भ्रमित मनुष्य को सच का आईना
 दिखाने चले आओ एक बार।। 

प्रभु का अनुयाई कहते-कहते
 स्वयं प्रभु बन जाते हैं। 
ऐसे प्रभ्रुओं का सच दुनिया को 
दिखाने चले आओ एक बार।।

©Anita Agarwal #Krishna
63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

मेरे मन के मीत ओ कान्हा तू जाने है प्रीत मेरी
तेरी एक मुस्कान पर हारूं सबसे बड़ी है जीत मेरी

क्या अपना और क्या है पराया, सब नश्वर बेमानी है
अमर करे यह तेरी भक्ति, बाकी बन जाते कहानी है

सांसें तेरी जीवन तेरा, है डोर तेरे ही हाथों में
सुखवाल या दुख वाला, हर छोर तेरे ही हाथों में

अपना ले ठुकरा दे अब तो तेरी मर्जी है
तेरे चरण में शरण है ले ली, ये मेरी खुदगर्जी है

जप तप नियम नहीं जानू मैं करती तुमको प्यार प्रभु
श्रद्धा के दो पुष्प चढ़ाऊ कर लो तुम स्वीकार प्रभु

©Anita Agarwal #Krishna
63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

मेरे मन के मीत ओ कान्हा तू जाने है प्रीत मेरी
तेरी एक मुस्कान पर हारूं सबसे बड़ी है जीत मेरी

क्या अपना और क्या है पराया, सब नश्वर बेमानी है
अमर करे वह तेरी भक्ति, बाकी बन जाते कहानी है

सांसें तेरी जीवन तेरा, है डोर तेरे ही हाथों में
सुखवाल या दुख वाला, हर छोर तेरे ही हाथों में

अपना ले ठुकरा दे अब तो तेरी मर्जी है
तेरे चरण में शरण है ले ली, ये मेरी खुदगर्जी है

जप तप नियम नहीं जानू मैं करती तुमको प्यार प्रभु
श्रद्धा के दो पुष्प चढ़ाऊ कर लो तुम स्वीकार प्रभु

©Anita Agarwal #Krishna
63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

जाने किस मृगतृष्णा में भटकता, इत उत  चारों ओर। 
चेहरे पर खामोशी चाहे, मन का पंछी करे शोर।। 

कभी चाहिए दुनिया के, हर वैभव उल्लास।
कभी चाहिए आसपास ही अपना कोई खास।। 

खुद की तनिक सफलता पर भी जी भरकर इतराए।
दिखे गगन में और कोई तो क्यों इतना घबराए।। 

सोने के पिंजरे में रहकर खुश कैसे हो सकता है! 
मोह माया के पाश में बंध कर एकाकी हो रहता है। 

यह एकाकीपन ला देता है, खामोशी घनघोर। 
लड़ते लड़ते खामोशी से, मन का पंछी करे शोर।

©Anita Agarwal #man ka panchi

#Man ka panchi #Poetry

63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

White 

                      *इंतजार*

                  ए चांद जरा खुश हो ले तू
आज तेरी कीमत कितनी बढ़ गई है, 
तेरे दीदार को हर सुहागन
ऊंची से ऊंची छत पे चढ़ गई है। 

हर सुन्दर चीज की तुलना तुझसे ही तो करते है, 
चांद सा मुखड़ा, चांद सी दुल्हन,चंदा मामा .. जाने क्या क्या कहते है। 

यू तो तू रोज आता है जाता है आसमान मे, 
घटता है बढ़ता है कभी छुप जाता है बादलों की ओट मे, 
पर तुझसे बेखबर हम लगे रहते जीवन
 की भाग दौड़ मे। 

पर आज अचानक तू इतना खास हो गया, 
तू नहीं दिखा तो हर चेहरा उदास हो गया। 

आज तेरा भी दिन है, 
कितनी आँखों को तेरा इंतजार है, 
तुझे देख के खोलना है व्रत जाने कितनी सुहागिनों को, 
यही तो जीवनसाथी के लिए सच्चा प्यार है।

©Anita Agarwal #karwachouth
63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

आसमान के सितारों सी
 होती है बेटियां
 वीराने में गुलजारों सी
 होती है बेटियां

त्याग प्रेम समर्पण का
 नाम है दूसरा 
पीड़ा में हो मां-बाप तो
 रोती है बेटियां

करीने से रखती है
 हर रिश्ता संभाल के
 मायके को ही नहीं
 ससुराल को भी संजोती है बेटियां

बेटी बहन और मां बनकर
 सदा ही प्रेम लुटाती
रिश्तो की माला को प्रेम के
 धागे में पिरोती है बेटियां

उनके आने से ही 
महक उठता घर आँगन 
सही मायने में ईश्वर का
 वरदान होती है बेटियां

©Anita Agarwal #HappyDaughtersDay
63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

heart  

कितना अनोखा है ना ये मन का आँगन! 

पल मे खिल जाता
तो पल मे मुरझाता है। 
खुशी और गम का झोंका 
हर क्षण आता जाता है।। 

कभी फूलोँ सा संवर उठता है
 बादलों की गड़गड़ाहट से भी। 
कभी कुम्हला जाता है
 किंचित धूप की आहट से भी ।। 

कोई बरसों से संजोया ख्वाब
सच होकर बरस जाता है 
और कभी हकीकत की जमीन पर 
 अनायास डर जाता है।। 

इस आँगन को चाहिए
विश्वास और दृढ़ता की खाद।
हर बाधा को पार कर तब,
रहेगा सालों साल आबाद

©Anita Agarwal मन का आँगन

मन का आँगन #Motivational

63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

किस्मत मे तो ना थे कान्हा मन से श्याम दीवानी
प्रेम की परिभाषा को बदला, बन गई अमर कहानी 
पहले श्याम नहीं आता, सब कहते राधेश्याम 
अपने प्रेम को कान्हा के संग अमर कर गई राधा रानी

©Anita Agarwal #Krishna radha
63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

आसमान में सब तारे टिमटिमाते तो अच्छा होता
अपनी रोशनी बिखेर फलक पर जगमगाते तो अच्छा होता

क्यों है कुछ तारों की नसीब में गर्दिश में चले जाना
चमकते चमकते सब अपना मुकाम पाते तो अच्छा होता

कुछ क्रूर ग्रहों की छाया जो ना पङती उन पर
जीवन में अपने सब सपने सच कर जाते तो अच्छा होता

कहां नसीब हो पाती हैं हर शख्स को मनचाही मंजिलें
मुकाम ही खुद रास्ते बनाते तो अच्छा होता

कब तक अपनी पीड़ा को यूं ही शब्दों में बयां करेंगे *अनु*
लफ्जों के तीर दिल के पार हो जाते तो अच्छा होता

©Anita Agarwal अच्छा होता

अच्छा होता #Shayari

63ffd870c3b5526ae51d823ee35e6429

Anita Agarwal

अभी-अभी तो पहुंची थी वह उस चौखट पर, 
जहां पहुंचने के लिए उसने सालों मेहनत की थी। 
बस चंद कदम और, और वह अपने डॉक्टर बनने के ख्वाब को जीती।। 

पर कुछ क्रूर दरिंदों ने बना दिया उसकी कर्मभूमि को मृत्यु शैया।
और विडंबना यह है कि बिना थके जो करती रही  लोगों की सहायता, उसके आखिरी पलों में दरिंदगी से बचाने के लिए वहां कोई न था।। 

उन क्रूरता भरे पलों की कल्पना मात्र से दिल दहल जाता है,! 
कैसे किसी की इंसानियत यूँ मर जाती है और वह हैवान में बदल जाता है? 

क्या हो जाएगा जो हम बाद में निकालेंगे कैंडल मार्च और वी वांट जस्टिस की रैली! 
अनंत पीड़ा को असहाय सहकर वो तो चली गई दुनिया से अकेली।। 🙏🙏

©Anita Agarwal #Justice
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile