Nojoto: Largest Storytelling Platform
hsharvendrahs9678
  • 54Stories
  • 238Followers
  • 515Love
    0Views

H.s

जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं जिनको बस चाहा जा सकता हैं पाया नही क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते है HS

  • Popular
  • Latest
  • Video
6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

इंसान तुमको दो कंडीशन पर छोड़ता है जब आपके पास कुछ भी न हो!
 या आपके पास बहुत कुछ हो!!

©H.s इंसान तुमको दो कंडीशन पर छोड़ता है 
#MereKhayaal

इंसान तुमको दो कंडीशन पर छोड़ता है #MereKhayaal

6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

जिंदगी रोज इम्तिहान ले रही है!
और सरकार बिना इम्तिहान के सबको पास कर रही हैं!!☺️☺️😊

©H.s #droplets
6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

#WorldHealthDay ..क्यू नही जान पाते तुम..
कि मैं भी अधुरी हूँ.बिन तेरे..
हर वक्त, मैं ही क्यू पुकारु तुझे....।।
क्या महसूस नही होता तुम्हें
मेरी तन्हाई का.मेरे आँखो की नमी..
ये बैचेनीयाँ....ये आँहे.
 नस्तर सी चुभने लगी अब..
ये तेरी बेरुखी मुझे....।
एक दिन ढुढा करोगे तुम
इन्ही वादियों में 
न लौटकर आऊँगी कभी..
ऐसे छोड जाऊगी तुझे..।।.hs

©H.s hs

#worldhealthday
6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

हमारे आपके मत अलग-अलग हो सकते हैं अच्छी बात है,लेकिन इन मत के चक्कर में आपसी मतभेद ना हो तो और अच्छी बात हैhs

©H.s
  हमारे आपके मत अलग-अलग हो सकते हैं अच्छी बात है,लेकिन 

#HandsOn

हमारे आपके मत अलग-अलग हो सकते हैं अच्छी बात है,लेकिन #HandsOn

6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

Happy republic day friends 🇮🇳🇮🇳

©H.s Happy republic day friends 🇮🇳🇮🇳

#RepublicDay

Happy republic day friends 🇮🇳🇮🇳 #RepublicDay

6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

वक्त का खराब होना भी जरूरी था!  अपनो में कौन है अपना ये मालूम होना भी जरूरी था!!
कैसे करूं शुक्रिया उसका (वक्त का) यह मेरा भ्रम भी दूर होना जरूरी था ,कौन है अपनों में अपना यह मालूम होना भी जरूरी था वक्त का खराब होना भी जरूरी था  अपनो में कौन है अपना ये मालूम होना भी जरूरी था


#ColdMoon

वक्त का खराब होना भी जरूरी था अपनो में कौन है अपना ये मालूम होना भी जरूरी था #ColdMoon

6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

दोस्त हो दोस्त की हैसियत से मिलना
हैसियत से मिलना होगा तो मुझसे मत मिलना🙏🙏hs दोस्त हो दोस्त की हैसियत से मिलना
हैसियत से मिलना होगा तो मुझसे मत मिलना🙏🙏

#wetogether

दोस्त हो दोस्त की हैसियत से मिलना हैसियत से मिलना होगा तो मुझसे मत मिलना🙏🙏 #wetogether

6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

मैं अपने लब्जो को कागज पर नही पता उतार
 जब देखता हूं तुझको उदास 
मैं तुझको लाकर हर वो ख़ुशी दु 
जो तेरे गद्दारो ने तुझसे झीनी है 
मैं करू तेरे दोस्तो का शुक्रगुज़ार
तेरी जरूरत पर रहे तेरे साथ 
बड़ी अच्छी थी किस्मत तेरी जो तुझको मिले ऐसे यार 
जहाँ छोड़ा अपनो तेरा साथ 
वहाँ वो तेरे दोस्त रहे तेरे साथ
दोस्त तेरे सच्चे थे  दिल के नेक और मन के अच्छे थे 
जैसा तुमने बताया था मुझको 
उससे कही ज्यादा अच्छे थे
 यार तेरे सच्चे थे, यार तेरे सच्चे थे.....................hs जहाँ छोड़ा अपनो तेरा साथ 
वहाँ वो तेरे दोस्त रहे तेरे साथ
दोस्त तेरे सच्चे थे  दिल के नेक और मन के अच्छे थ

#coldnights

जहाँ छोड़ा अपनो तेरा साथ वहाँ वो तेरे दोस्त रहे तेरे साथ दोस्त तेरे सच्चे थे दिल के नेक और मन के अच्छे थ #coldnights

6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

जब मेरी उससे बात हुई, कई वर्षों की मन्नत स्वीकार हुई
 जैसे  सोचा था वैसे ही निकली इतने सालों में बिल्कुल ना बदली माना वो किस्मत में ना थी, पर उसकी दोस्ती भी मोहब्बत से कम न थी, मैंने उसको मंदिर मस्जिदों में मांगा था, प्यार ना मिला मुझे उसका , पर दोस्ती बेइंतेहा करती थी ,कैसे कहूं मेरी मन्नत पूरी ना हुई ,,उसकी दोस्ती भी मेरे लिए मोहब्बत से कम न थी ,करने लगी थी भरोसा, फिर थोड़ा मैंने एक बार
 पर  गलती मेरी भी ना थी, फिर करके दोस्ती का वादा बोली रखना ख्याल अपना ज्यादा मैंने भी  कहा सुनी उसकी बात, जो बोलती थी हर बात में एक बात, तोड़ना ना भरोसा चाहे ले लेना मेरी जान ,किस्मत का फितूर था या मेरा दस्तूर था
 टूटा भरोसा तेरा उसमे मेरा ही दस्तूर थाhs जब मेरी उससे बात हुई, कई वर्षों की मन्नत स्वीकार हुई
 जैसे  सोचा था वैसे ही निकली इतने सालों में बिल्कुल ना बदली 

#CloudyNight

जब मेरी उससे बात हुई, कई वर्षों की मन्नत स्वीकार हुई जैसे सोचा था वैसे ही निकली इतने सालों में बिल्कुल ना बदली #CloudyNight

6413a2e9f296b82f19de13f80ea958e0

H.s

मेरे अनसुलझे सवालों का जवाब  है तू , मैं जिस की अरदास करूं वो बात है  तू ,औरों के लिए होगी कुछ मेरे लिए बहुत खास है तू ,तुझे में लफ्जों में बयां नहीं कर सकता ऐसी बात है तू hs मेरे अनसुलझे सवालों का जवाब  है तू  मैं जिस की अरदास करूं वो बात है  तू ,औरों के लिए होगी 

#NationalChaiDay

मेरे अनसुलझे सवालों का जवाब है तू मैं जिस की अरदास करूं वो बात है तू ,औरों के लिए होगी #NationalChaiDay

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile