Nojoto: Largest Storytelling Platform
neetutripathi5716
  • 8Stories
  • 33Followers
  • 42Love
    0Views

Neetu Tripathi

  • Popular
  • Latest
  • Video
64522795c4cee8707ea65dd3ac384692

Neetu Tripathi

एक मूक दृष्टा बनी 
देखती रहती हूँ
सब कुछ समझतीहूँ  
सब सुनती भी हूँ
सब सहती भी हूँ
पर कुछ कहती नही हूँ
तेरे संग जीना है
तो मुझे गवाना होगा
शरीर का एक एक पुर्जा
डर से किडनी
हर वक़्त का तनावपूर्ण 
माहौल बनाये रखने से
हो जाना लकवा के शिकार
अब बचा क्या लकवा के बाद
शरीर में बना रहे सब कुछ
पर अब लकवा से पीड़ित
कर पाओगे क्या?????
फिर भी सांसे लेती हूँ
दिल की धड़कन सुनती हूँ
आँखों से सब देखती भी हूँ
कानों से सुनती भी हूँ
क्या रहा अब करने को
बच गया वो सिर्फ
अपने मन का कहना
   भूल गई जीना
इन सबके बीच मे बच गए थे
वो थे सिर्फ अहसास, ए अहसास
मैं तुझे जिन चाहती हूँ.......
एक छोटी सी आशा के साथ.......
                
           $शिवांगी$ छोटी सी आशा

छोटी सी आशा

64522795c4cee8707ea65dd3ac384692

Neetu Tripathi

सबसे अज़ीज़ थे पर, 




देखो न तुम्हे
पिला रंग कितना
पसंद है
देखो सारा जँहा
पीला ही दिख रहा है
ये रेतीले पहाड़ो सी बनी
खाई हो या आसमाँ
सब कुछ पीला ही
नज़र आ रहा है
तुम तुम्म्म्म
देख तो रहे हो न
आज सब तुम्हारे 
पसन्द के है
और मैन भी आज पीला 
रंग पहना है
सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारी पसन्द........

              $शिवांगी$

64522795c4cee8707ea65dd3ac384692

Neetu Tripathi

नीचे धरती
ऊपर अम्बर
बीच मे हम सब बच्चे
नादान
पृकृति का हमे 
दे आंनद
सूरज,चंदा
तारे हो टिमटिम
मेघा,वर्षा
बिजली जाए
दमक ,दमक
भौरे फूलो पर झूले
बृक्षों की डाली ,हो मतवाली
झुक -झुक जाए डाली- डाली
मन मस्त मग्न हो जाये 
नाचे ऐसे मनमुकुंदा
64522795c4cee8707ea65dd3ac384692

Neetu Tripathi

Natural Morning दो प्याली चाय
और तुम्हारे इश्क़ का खाली पन
दूर करते बिस्कुट
मानो साथ निभाते हो
तुम्हारी बातो की तरह
होता कुछ नही
पर
सहारा बहुत बड़ा
मानो अब कुछ बचा ही न हो
भूख मिट गई
जैसे #NaturalMorning
64522795c4cee8707ea65dd3ac384692

Neetu Tripathi

Natural Morning ये जिन्दगी
तू क्यों कुछ कहती नही
     कहाँ है जाना
    कहाँ है मंजिल
क्यों एक जैसी रहती नही

ऐसा नही ये जिन्दगी
 की तेरे सफर में मजा नही
    वादियां भी है
 फूलों भारी घाटियां भी है
शिखर चोटियां भी हैं
पर जिन्दगी तू चुपचाप 
  ही क्यों बह रही

वो झरने के रास्ता
वो गीत झंकृति करती नदी
जिन्दगी सब है तेरे पास
   फिर भी
   रहती है तू
      मौन
      मूक दृष्टा......

         $शिवांगी$
64522795c4cee8707ea65dd3ac384692

Neetu Tripathi

Guru Purnima गुरु हमे जीना सीखता
सत्य मार्ग को है बतलाता
भेद हमारे अन्दर के खोले
मन बावरा जब हरि न बोले
तब प्राणी तू अन्तर मन मे ढूँने
सद्गुरु धो देता तेरे मन को सच्ची राह मिलती जीवन को
प्राणों में बसता है सद्गुरु
श्वांस श्वांस में बसता सद्गुरु
जीने की राह दिखता सद्गुरु
64522795c4cee8707ea65dd3ac384692

Neetu Tripathi

मुस्कुराहट के पीछे दर्द नही दिखता है
हर मुस्कुराहट के पीछे चुपके से दर्द कहीं पलता है।
हर धड़कन के पीछे बेचैनी कहीं नही दिखती
घाव में दर्द छिपा कितना नही दिखता
मन मेरे मत हो परेशान सबको एहसास नही होता।।।।।

64522795c4cee8707ea65dd3ac384692

Neetu Tripathi

तेरा नज़रें झुका के आना।
मेरी आंखों का भींग जाना।

दिल की धड़कन
भी बेकाबू
होती है
तेरी
  हर बात
   ज़ादू
   होती
    है
गुज़र जाते
है लम्हें
पर एक पल
  गुजरता नही
बस रह 
जाती हैं
तन्हाइयां
  इन तन्हाइयों
में तेरी
यादों की
मेहरबानियां
और बस
फिर मेरा
मुस्कुराना
जैसे
चातक को
मिल गया
चकोर
स्मृतिलब्धा
से ही
हो जाती
भोर........
 
           $शिवांगी$ #NojotoQuote


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile