Nojoto: Largest Storytelling Platform
ritugupta4105
  • 0Stories
  • 739Followers
  • 1.0KLove
    1.4KViews

Ritu Gupta

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

 मैंने छोड़ दिया है उसको उसके ही हाल पे
मैं ना जी सकी तो क्या वो तो जी ले जिंदगी अपने
हिसाब से

©Ritu Gupta
  #Journey
64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

 आपसे ही सुबह आपसे ही शामे हुआ करती थी 
'मां' बस आपके लिए ही तो संवरती थी
 ना अब वह सुबह है ना शामे 
ना 'मां' के पास सवरने के कोई बहाने 
ना हंसती है,ना सोती है 
बस दिन भर याद करके आपको
 रातों में छुपकर होती है
 दिल के किसी कोने से उसके एक टीस सी उठती है 
बिन आपके अब कोई सपने भी तो ना बुनती है
 बीमार कभी जब होती है तो बांट निहारा करती है
 कि शायद आप आओगे और आकर उन्हें सहलाओगे 
वहम है यह उनका दिन-रात उन्हें समझाती हूं 
यादों के इस घूंट को मैं भी हंसकर पी जाती हूं
love you papa 
miss you so much ❤️😞

©Ritu Gupta
  papa

papa #Poetry

64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

सब यही समझाते है
पर ‌‌उन यादों का क्या ,जो हंसते हंसते ही आखे नम कर जाती है 🙁

©Ritu Gupta
  यादें

यादें #Shayari

64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

यादे बहुत याद आती है
जब दूर कोई जाता है,तो बस यादें ही रह जाती है
जो पल पल हमें रूलाती है,तो किसी पल होंठों पर मुस्कान भी ले आती है
दूर जो चला गया है उसके, पास होने का एहसास दिलाती है
बस यादें ही तो रह जाती है जो बहुत याद आती है

©Ritu Gupta #yaadein
64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

माना कि वापस आ नहीं सकते
मुझे गले भी लगा नहीं सकते
पर,क्यों इतनी दूर चले गए हो पापा
जो कभी सपनों में भी आ नहीं सकते
💕💕😞😞
miss u Papa
love u so much

©Ritu Gupta #father
64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

पापा थे तो जिंदगी बहुत खूबसूरत हुआ करती थी
ख्वाहिशे भी तो चुटकियों में पूरी हुआ करती थी
सपने भी मेरे, आसमां को छुआ करते थे
पापा थे तो हम भीजिंदगी का हर लम्हा खुल कर जिया करते थे

love you papa 😞😞😞
miss you so much

©Ritu Gupta miss you papa

miss you papa #Shayari

64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

Sad quotes in hindi Sometimes, I Think Too Much And Then Make Myself Sad.

©Ritu Gupta feeling alone

feeling alone

64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

मेरे हमसफ़र 

सब कुछ तो है पास मेरे 
फिर भी ना जाने क्यों  दिल ये मेरा उदास है 
सुनता नहीं है कोई बात मेरी,ना जाने  तू भी क्यों मुझसे नाराज है 
जानता ही नहीं है कि तू मेरे लिए कितना खास है 
 तेरे होते हुए भी ना जाने क्यों तन्हाईयो का साथ है 
सब कुछ तो है पास मेरे 
फिर भी ना जाने क्यों दिल ये मेरा उदास है2

©Ritu Gupta #feelings
64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

तुम क्या साथ निभाओगे , पर हर मुश्किल में मुझे साथ ही पाओगे
जानती हूँ  मैं हद अपनी, तुम क्या मुझे मेरी हद समझाओगे 
नही चाहिए कुछ मुझे तुमसे, क्योंकि सिवाए नफ़रत के तुम कुछ ना दे पाओगे 
यादो के इस खजाने को मुझसे ना छीन पाओगे  
बताओ तो जरा
दिल दुखा के मेरा क्या तुम भी खुश रह पाओगे 
क्या तुम भी खुश रह पाओगे
love u bhai 💕

©Ritu Gupta alone

alone

64af0b591e29940fc067f1d401a50e4d

Ritu Gupta

अपनो के बीच रहकर भी अपनो को ढूँढा करती हूँ
हँसते हुए भी गमो से रिश्ता रखती हूँ
जिन्दा हूँ पर लगता है कि जैसे हर पल एक नयी मौत ,मैं मरती हूँ
एक नयी मौत मैं मरती हूँ

©Ritu Gupta alone

alone

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile