Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajaysamariya8489
  • 8Stories
  • 1Followers
  • 39Love
    49Views

Ajay Shayar

Love To #Travelling #Thinking & Writting ,Singing Instagram I'd @Ajaysamariya2175

  • Popular
  • Latest
  • Video
64c9441d84fb9827ce79fbe5265d6324

Ajay Shayar

माँ की ममता.....
चलो आज एक कहानी सुनाता हूँ
एक माँ की ममता कितनी गहरी होती है बताता हूँ
माँ बेटा एक सफ़र में जा रहे थे रास्ते में ख़ूब बतला रहे थे
खुशियों के बागीचे पर कदम बढ़ा रहे थे
उस दौरान एक पल में एक घटना हो गयी
बेटे ने माँ को बचाया मगर खुद की आँखों को उस घटना में ग़वाया
माँ बेटे को लेकर बचाने चल पड़ी जाते जाते बेटे ने माँ से कहा 
मेरी दुनिया तूँ है ए माँ मेरा रब तूँ है ए माँ
मुझे अपनी नज़रो से तेरा नूरानी चेहरा हर पल देखना है ए माँ 
मगर मेरी नज़रो ने मेरा साथ छोड़ दिया
मेरा छोटा सा दिल उस ख़ुदा ने तोड़ दिया
फिर माँ की ममता ने बेटे की मुश्किलों को दूर किया
माँ ने अपनी आँखों को बेटे के लिए दान दिया
बेटे की आखें खुली तो सबसे पहले माँ को देखा
माँ को अंधी होता देख़ बेटा रोने लगा
बेटा झुककर माँ के पैरों में बोलने लगा
ए माँ तूने अपनी आंखें मुझे देकर
माँ की ममता को रब से भी ऊपर कर दिया होगा 
उस अल्लाह ने भी ये देख कर
तेरे क़दमों में सर झुका लिया होगा

©Ajay Shayar #Maa ❤

#maa

64c9441d84fb9827ce79fbe5265d6324

Ajay Shayar

आज एक मोहब्बत लिखने दो
किसी के टूटे दिल की कहानी लिखने दो
लिखने दो वो धोखे की बातें 
आंसुओ में बीती काली रातें लिखने दो
दो तरफ़ा लिखी थी मोहब्बत कभी
आज एक तरफ़ा लिखने दो
लिखने दो तड़पती रूह की आहटो को
उसका नाम लेती सांसों को लिखने दो
दुनिया के शोर में गूंजती
टूटे दिल की चीखो को लिखने दो
लिखने दो टूटे दिल की गहराई को 
जीते जी ज़िन्दगी में ना सही
मेरी क़ब्र पर मेरा नाम तो लिखने दो

©Ajay Shayar #Poetry #Black #Heart
64c9441d84fb9827ce79fbe5265d6324

Ajay Shayar

तू बेवफ़ा है सजना तेरी बेवफाई कभी भुलाई जाती नहीं
तेरी जिस्मो से खेलने की आदत कभी जाती नहीं
रोज़ नये नये इश्क़ की कहानिया शुरू करते हो
तुम से कदर किसी की कमाई जाती नहीं
तुम गेरों से लगाकर दिल अपना एक पल मे छोड़ देते हो
तुम से सच्ची मोहब्बत निभाई जाती नहीं
तेरे चाहने वाले तेरी खैरियत मांगते है
तुम से किसी के खुश रहने की दुआ भी मांगी जाती नहीं
कभी तो तड़पोगे तुम तुमसे अपनी तड़पती रूह भी संभाली जानी नहीं
तुम क्या जानो टूटे दिल के दर्द को
तुम से रोती हुई आँखों की आवाज़ पहचानी जाती नहीं

©Ajay Shayar #Black #Love
64c9441d84fb9827ce79fbe5265d6324

Ajay Shayar

किस्से तेरी मेरी मोहब्बत के
लोग कागज़ के पंनो मे पड़ा करेंगे
चाहे हम एक दिन मिट जायेंगे 
लोग हमारी मोहब्बत को याद किया करेंगे
नफ़रत करने वाले तो दूर की बात है 
सिर्फ वक़्त बिताने वाले भी
दीवाने बनकर मोहब्बत किया करेंगे

©Ajay Shayar #Long #Love
64c9441d84fb9827ce79fbe5265d6324

Ajay Shayar

सफ़र की मोहब्बत 
एक सफ़र मे दो अजनबी मिले थे सेहरा मे गुलशन के गुल खिले थे
पहचान नहीं पाए एक दूसरे को शायद पिछले जन्म के बिछड़े अब मिले थे
एक दिल को कुछ एहसास हुआ था बड़ा ही प्यारा और ख़ास हुआ था
एक दिल ने दूसरे दिल को पहचान लिया था मगर बात करने मे ज़रा शरमा रहा था
नज़र नजरों मे बातें करना शुरू हो गये थे एक दूसरे को देख़ मुस्कुराने लगे थे
दोनों एक दूजे के होने लगे थे मोहब्बत के नशे मे खोने लगे थे
कितना हसीन था वो पल दोनों आपस मे बतलाने लगे थे
एक दूजे के बारे मे जानकर खुश होने लगे थे
ये सफ़र बड़ा ख़ास हो गया था पहली मुलाक़ात मे ही
दोनों को एक दूजे से प्यार हो गया था
भूल चुके थे सारी दुनिया को वो अपने सपनों की दुनिया बनाने लगे थे
कभी अनजान थे एक दूजे के लिए कुछ पलों मे सफ़र के हमसफ़र बन गए थे 
मौसम भी खूबसूरत होने लगा था मोहब्बत की बारिशो मे बदलने लगा था
क्या मोहब्बत होने लगी थी दोनों की ख़ुदा भी देख़ दुआएं करने लगा था

©Ajay Shayar एक सफ़र का प्यार

एक सफ़र का प्यार

64c9441d84fb9827ce79fbe5265d6324

Ajay Shayar

कोई अच्छा वक़्त नहीं
कोई साथ नहीं 
कोई मेरे अच्छे हालात नहीं
बिना रोये आखें कभी ये सो जाये
ऐसी कोई रात नहीं
इन मुश्किलों में जो साथ दे
ऐसा कोई अपना भी मेरे पास नहीं
मैं अपने गमों को ख़ुद मिटालू
मेरी किस्मत भी मेरे साथ नहीं
सब जूठा प्यार करते हैं यहां
किसी में सच्चाई वाली वो बात नहीं
सब मतलबी बने फिरते हैं यहां 
किसी की दिल से दिल लगाने की ओकात नहीं

©A-jay Samariya #Hopeless
64c9441d84fb9827ce79fbe5265d6324

Ajay Shayar

#Talking About Today's #Life

#Adore

#Talking About Today's #Life #Adore

64c9441d84fb9827ce79fbe5265d6324

Ajay Shayar

मोहब्बत की थी हमने दिल भरकर उन्हें
दगा वो हमसे करे हमें ये मंजूर नहीं
फिर भी वो किसी और के हो गए 
मोहब्बत करके भी हमें सुकून नहीं
अब मेहखानों से शुरू होती है हर सुबह हमारी
काली रातें भी मेहखानों में ही गुजरती हैं
ये किसी ज़िन्दगी बन गयी है हमारी
उसके बिना ये ज़िन्दगी जीने का कोई वजूद नहीं

©A-jay Samariya #Alone #Heart

#Morning


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile