Nojoto: Largest Storytelling Platform
shristi1271
  • 24Stories
  • 36Followers
  • 319Love
    2.1KViews

Bindass writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

White अपनो के चलाये तीर दिल के पार हो जाने दो,
जाने क्यों सहते रहना है अब तो आखरी बार हो जाने दो ||

सह ली बहुत चालाकियाँ, कुछ पराये से अपनो की |
उन अपनो को पराया करने खुद को तैयार हो जाने दो ||

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना |
एक कान से सुनकर,  दूजे से पार हो जाने दो ||

नादान समझ कर  सबने, कर ली बहुत मनमानिया |
आ गया है वक़्त की खुद को, होशियार हो जाने दो ||

ईश्वर का एक नाम ही है जग मे, सबसे बड़ा सहारा है |
वो ही मांझी,वो ही नैया, उसको ही पतवार हो जाने दो ||

सृष्टि सिंह

©Bindass writer #self respect
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

इंसानी भावनाएं भी तकनीक की मोहताज हो गई है,
 इमोजी हंस दिया ,और चेहरे की हसीं गायब हो गई है,
  दुख  में  किसी के ,अब  कोई  आंसू  नहीं  बहाता  है,
 रोती  हुई  इमोजी  से  ,अपना  वो   फर्ज  है  निभाता,
दिल  भी  कहाँ  अब  लोगो  के  सीने  मे , धड़कता है,
 बस एक स्पर्श तकनीकी का, हर भाव प्रकट करता है,
 भावनाएं  भी  आहत  होकर ,अब  मानव को  छोड़ गई,
 मुट्ठी  में  बंद  दुनिया  है ,जो  इंसानियत  को  तोड़  गई,
 हर  रिश्ता, जब  महज  तकनिकी  से निभाया जायेगा,
 भावनाएं इमोजी में है,तो चेहरे पर भाव कैसे आएगा,
 हर  पल    बदल    रही  है  ,   इंसान    की  परिभाषा,
 आज  कल इंसानों  ने छोड़ दी है,सम्बन्धो की आशा ll




सृष्टि सिंह

©Bindass writer
  fake smile

fake smile #कविता

653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

White ना गर्मी हम पर हंसती, 
ना पसीने से हम रोते   |
 आज ऐसी समस्या ना होती,
 काश  पर लगाए होते,
 सूर्य की ताप से आज |
 यह धरती ना तपती ,
 काश पेड़ लगाए होते |
 बद से बत्तर हो रही है,
 गर्मी को अब कौन रोके |
 काश हम पेड़ लगाए होते,
 फल है यह इंसान की ही करनी का |
वही काटते हैं जो हम बोते हैं,
 काश पेड़ लगाए होते |
 तापमान इतना ना बढ़ता,
 ठंडक को हम यूं ना खोते |
 काश पेड़ लगाए होते हैं,
 धरती की धरोहर है हरियाली |
 हर हाल में उसे संजोगते,
 काश पेड़ लगाए होते |

सृष्टि सिंह ✍️

©Bindass writer #बढ़ती गर्मी
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

बिहार मे बी. एड वाले 
______________

पहले तक बनते थे बिना बी.एड के शिक्षक,
फिर बाद मे बी. एड का नियम आ गया|
फिर सीटेट और एसटेट करना हुआ जरूरी,
उससे भी सुकून ना मिला तो बीच मे बीपीएससी को ला दिया|
छोटी सी बहाली होनी थी  बस शिक्षक की,
उसमे भी बीपीएससी ने 72ठो नियम बना दिया|
इतने से भी नीतीश चचा का पेट नहीं भरा,
तो पैसा फुक के बहाली मे पुरे देश को बुला लिया|
इनको लगता है इतना करके ये,
इस देश के प्रधानमंत्री बन जायेंगे |
पी. एम का सपना छोड़िये ओ चचा होश मे आइये,
अब तो लगता है, सी. एम की कुर्सी भी नहीं बचा पायेंगे|
बताओ ऐ दोस्त की कौन काम किये,
ना जाने केकर बहकावा मे आ कर बी. एड किये|
अब तो लगता है कि बाबू जी के दो लाख रुपयेये मे,
थोड़ा मे आग लगा दिए और थोड़ा पानी मे बहा दिए|

सृष्टि सिंह ✍️

©Bindass writer बी. एड वाले

बी. एड वाले #कविता

653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

White शिक्षा एक पेशा नहीं बल्कि एक विशिष्ट जिम्मेदारी है 
 हमारे आदरणीय धीरेंद्र  श्रीवास्तव सर ने पूर्ण निष्ठा से निभाई  जिम्मेदारी 
 उनके समर्पण से हमारा पी.जी सेंटर हिंदी विभाग बना है ज्ञान एवं शिक्षा का मंदिर
 इनके दयालु व्यवहार मधुर वाणी एवं समयनिष्ठा है इनकी निशानी 
 इनके मुख की आभा दर्शाए इनके  स्नेह और सच्चाई की कहानी 
 श्रीवास्तव सर एक विभागाअध्यक्ष, एक अच्छे मार्गदर्शक, एक महान इंसान
 अपने हर रूप मे एक कार्यकुशल शक्स होना है इनकी पहचान 
छवि इनकी इतनी निर्मल है की हर कोई दिल से करें इनका सम्मान 
अपने छात्रों के साथ करते है ये मधुर व्यवहार 
तो कभी सही गलत का फर्क बताकर बन जाते हमारे सलाहकार 
हिंदी के विभागाअध्यक्ष होने के नाते विभाग को अच्छे से संभालते 
हमारे गुरु होने के नाते छात्रों को सही राह दिखाते 
 हमारे गलतियों से हमारी पहचान करा कर सही राह पर चलना सीखाते 
 किताबी ज्ञान के साथ-साथ हमें जीवन दर्शन भी समझाते
 हमें सिखाया जीवन के उतार-चढ़ाव में लाना संतुलित ठहराव 
 हमें शिक्षा का सही अर्थ सीखा कर खुशहाल बना दिया हमारे जीवन की नाव
 आज इन महान इंसान ने ले ली अपने पद से सेवानिवृत्ति
 आज है हमारे विभाग अध्यक्ष की हमारे कॉलेज से विदाई
सृष्टि सिंह

©Bindass writer #retairement
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

Nature Quotes कुदरत ने जरा सा अंतर क्या किया
 लड़की और लड़के में,
 ये खुदगर्ज इंसान तो उसकी कीमत लगा बैठे
 लड़के वाले हैं हम, हम क्यों झुके
 लड़की वाले हैं हम,हम कैसे उठे
 अपनी कमाई लगा दी बेटी तुझे पढ़ाने में
 अब तो कर्ज लेना ही पड़ेगा तेरी शादी कराने में
 वह तो लड़के वाले हैं, भाई उनका  तो गुरुर है
 हम लड़की वाले हैं,भाई हम तो मजबूर हैं
 उनका लड़का है तो मांगने का पूरा हक है
 उनकी मांगे कब बढ़ जाए क्या इनमें कोई शक है
 तो क्या हुआ बेटी तेरी पढ़ाई में बराबरी का हिस्सा है
 वह लड़के वाले हैं उनका तो अलग ही  किस्सा है
 वह लड़के वाले हैं कहीं हमसे रूठ न जाए
 उनकी खातिरदारी करने में कहीं हमसे कुछ छूट न जाए
सृष्टि सिंह ✍️✍️✍️

©Bindass writer
  #दहेज़
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

White तुम मेरे नहीं पर  गैर लगते नहीं
तुम खुदा नहीं पर तेरे बगैर दुआ लगती नहीं
तुम फुल नहीं पर तेरे बिना जिंदगीमे बहार लगती नहीं
तुम नहीं तो तेरे बगैर जिंदगी से मोहब्बत लगती नहीं
क्या कहूँ तुम क्या लगते हो क्या  लगते नहीं
बस इतना कहूँगी तुम्हे देखने के लिए
मुझे आँखो की जरुरत लगती नहीं

©Bindass writer
  love
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

 समझदारो से हमलोगो की निभती ही नहीं
इंटेलीजेंट से हमलोगो की पटती ही नहीं
हमलोगो को हमारे जैसे पगलाये हुए दोस्त चाहिए
हमें हमलोगो के जैसे शरारती दोस्त चाहिए
 जो करते रहते हो थोड़ी बेवकूफियां और थोड़ी गलतियां
 थोड़ी नोक झोंक और थोड़ी बदमाशियां
 जो टांगे एक दूसरे की खींचे
 एक दूसरे को हवा में ना उड़ने दे
 लेकिन कभी एक दूसरे को जमीन पर भी बिखरने ना दे
 जो एक दूसरे की बातें सुने दिल खोल कर
 जो अपनी बाते हम लोग को दिल खोलकर सुना दे
 जो हमारे  जज्बातों को समझे 
 हमारे जज्बातों को अपना बना ले

©Bindass writer
  #friend
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

Bindass writer

कभी बंधनो की आड़ मे, कभी रिवाजो की तार में
जकड़ा गया, उलझाया गया
एक औरत का जीवन ऐसे ही बनाया गया
 कभी घुंघट में कैद किया,
 कभी घर रहने का पाठ पढ़ाया गया
 पति परमेश्वर है तुम्हारा यह अच्छे से समझाया गया
 एक औरत का जीवन ऐसे ही बनाया गया
 बच्चों का पालन कर्तव्य, गृहस्थी संभालना धर्म
 पति की सेवा को सबसे ऊपर दिखाया गया
 एक औरत का जीवन ऐसे ही बनाया गया
 पति गुस्सा हो तो दोस्त पत्नी का
 पत्नी पर पुरुष को चाहे तो लज्जाहिन
 आदमी के सब गुनाह माफ
 औरत पर हर इल्जाम लगाया गया
 एक औरत का जीवन ऐसे ही बनाया गया
 
सृष्टि सिंह ✍️

©Bindass writer
  #एक औरत का जीवन

#एक औरत का जीवन #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile