Nojoto: Largest Storytelling Platform
bittukumar8126
  • 25Stories
  • 303Followers
  • 230Love
    935Views

Bittu Kumar

A Teacher, A Write ✍️, A motivational speaker

  • Popular
  • Latest
  • Video
658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

हीर का जन्मदिन त्योहार हो जाता है,
मोहब्बत में ऐसे भी प्यार हो जाता है,
महीना बारहवां, दिन अट्ठाईस,
दो दिल एक-दूजे का संसार हो जाता है,
जो था इते सालों से अनजान मुझसे,
वो ऐसे जीवनभर का यार हो जाता है,
मिलन की खुशियां होती है जहन में,
खत्म वो लम्बा इंतजार हो जाता है,
कुछ यूं एक उलझा-सा, नासमझ लड़का,
हीर के जन्मदिवस का उपहार हो जाता है,
प्रेमिका-सी बनाकर रखूंगा मैं उसे,
प्रेमी के दिल का; शायरी से इज़हार हो जाता है,
उसकी मुस्कान, उसकी हंसी के लिए,
जन्मदिवस पर दुआओं का ये मेला; हजार हो जाता है,
हीर का जन्मदिवस त्योहार हो जाता है,
मोहब्बत में ऐसे भी प्यार हो जाता है ।
✍️✍️✍️ बिट्टू कुमार

©Bittu Kumar
  #bajiraomastani
658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

हर घर तिरंगा की ये कैसी मुहिम चलाई है !
क्या इसने हमारे तिरंगे की मान बढ़ाई है ?
बिक रहा है पगडंडियों पर आज तिरंगा,
जिसके लिए हर भारतीय ने गौरव की मुहर लगाई है,
हर छोटे से बच्चे को थमा दिया है आज तिरंगा,
क्या पहले उसकी गरिमा हमने उसको बतलाई है,
उस अनजान ने फेंक दिया है तिरंगे को कहीं भी,
ऐसे न जाने कितने तिरंगों को हमने अनजाने में धूल चटाई है,
रोजी-रोटी के लिए बेच रहा दरिद्र आज तिरंगा,
उस नासमझ ने न जाने कितनी बार डंडी तिरंगे की उल्टी लटकाई है,
क्या यही आजादी का अमृत महोत्सव है हमारा,
जिसमें ये दृश्य देख आंखें हिन्दूस्तानी की भर आई है,
बता दो आज इस तिरंगे की शान सबको,
जिसके लिए न जाने कितने वीरों ने जान गंवाई है,
जो ले रहा है हाथ में तिरंगा,
जान से ज्यादा सम्भालकर रखना प्राथमिकता हमारी है,
हर घर तिरंगा की ये मुहिम; सोचो आप, क्यूं चलाई है ?
क्या हमने इसके सहारे सच में तिरंगे की मान बढ़ाई है !
फिर भी
फिर भी प्रश्न मन में उठना सहज है,
क्या तिरंगे का यूं फुटपाथ पर बिकना जयज़ (जायज़) है,
ये आजादी का जश्न दिल से है,
या उद्देश्य केवल प्रचार-प्रसार का महज है,
न जाने ऐसे कितने सवालों से घिरा हूँ मैं,
बस उत्तर एक है; सम्मान तिरंगे का हमारा फरज़ (फर्ज़) है ।
✍️✍️✍️बिट्टू कुमार

©Bittu Kumar
  तिरंगा

तिरंगा #कविता

658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar



जबसे बैठे हो विद्यार्थी रूपी इस नौका पर,
अध्यापकों ने इसकी पतवार चलाई है,
पहले गौर से सुनना फिर बोलना,
पढ़ना उसके बाद कलम हाथ में पकड़ाई है,
कभी छोटे बच्चे-सा पुचकारा है उन्होंने आपको,
तो बड़े होने पर माँ-बाबा-सी फटकार भी लगाई है,
गमगीन न होना कभी यूँ बिछुड़कर,
दस्तूर जिंदगी का, मिलन और विदाई है,
ग़र कभी लड़कों का उठा है कॉलर,
तो लड़कियों ने भी एक चोटी बनाई है,
इसपर कभी प्रफुल्ल सर ने दिखाया है प्यार,
तो शारदा मैम ने भी खूब खरी खोटी सुनाई है,
इन्हीं यादों का राज रहेगा आपके दिल पर,
कुछ ऐसी अध्यापक-विद्यार्थी के रिश्ते की गहराई है,
गमगीन न होना कभी यूँ बिछुड़कर,
दस्तूर जिंदगी का, मिलन और विदाई है,
यूँ ही पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे ये अध्यापक तुम्हारे,
बस यही दुआएं इनकी असली कमाई है,
खूब मेहनत कर आगे बढ़ते जाना,
आपमें ही तो इनके उम्मीदों की परछाई है,
तुम स्वस्थ रहो, खुशहाल रहो,
यही दुआ हम सबके दिल से आई है,
गमगीन न होना कभी यूँ बिछुड़कर,
दस्तूर जिंदगी का, मिलन और विदाई है ।
✍️✍️✍️बिट्टू कुमार

©Bittu Kumar
658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

पूछा हमारे रिश्ते के बारे में,
तो मैंने हम लिख दिया,
और बात चली जब भी वक्त देने की,
तो मैंने उसे हरदम लिख दिया,
सफ़र पर साथ निभाना पूछा,
तो संग उसके मैंने जन्मों-जन्म लिख दिया,
जब-जब पुराने जख्मों का हिसाब आया,
तो मैंने उसे ही मेरा मरहम लिख दिया,
ग़र अहसासों की हुई ख्वाइश,
तो उन्हें मेरी कलम लिख दिया,
प्यार की गहराई पूछी,
तो सिर्फ उसे ही मेरा सनम लिख दिया ।।
✍️✍️✍️बिट्टू कुमार

©Bittu Kumar
658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

#specialone
658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

#sorrow
658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

new baby girl

#NewLife
658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

जबसे आई हो जिंदगी में मेरे,
साथ हर कदम पर मेरा निभाया है,
इस घर के वंश को भी तो तूने,
नौ महीने अपनी हमल(गर्भ) में ध्याया है,
इंतजार पूरा हुआ है उस सम का,
जब एक नन्हा बच्चा तेरी गोद में चिल्लाया है,
मम्मी-पापा बनने की खुशी है जहन में,
चारों ओर उमंग, उल्लास की छाया है,
किलकारियों से गूंज उठा है आंगन सारा,
मम्मी जी ने थाली ताल को जो बजाया है,
एक से दो हुए थे हम, अब दो से तीन होकर,
परिवार के अर्थ को असली जामा पहनाया है,
इस लक्ष्मी की किलकारी ने तो,
माँ-बाबा(मेरे नाना-नानी) को दादा-दादी बनाया है,
भले ही माँ-बाबा इस धरती पर नही,
पर संग हमारे उनका हर पल साया है,
आज खुशी-से झूम उठे होंगे वो भी
उनके सपनों को जो हमने पंख लगाया है,
इस नन्ही जान की गूंज ने,
इस घर के वंश का शंखनाद बजाया है,
नसीब वाले है हम भी बड़े,
जो ख़ुदा(माँ-बाबा) के इस तोहफे को हमने पाया है,
सुनो इस नन्ही मेहमान ने तो,
आज खुशियों का अंबार घर में लगाया है ।
✍️✍️✍️बिट्टू कुमार

©Bittu Kumar
658c7b9ac6fd4b976dd78b1aa4c663b3

Bittu Kumar

वो बड़ी दिलवाली है,
पेशे से पुलिसवाली है,
मस्तमग्न, मनमौजी है वो,
किरदार से भी निराली है,
वो मीठी-सी,
जैसे मेरी चाय की प्याली है,
रोशन रखे जिंदगी मेरी ,
ऐसी उजालों वाली वो दीवाली है,
मेरे अहसासों से लिखी,
वो कवितावली है,
गुनगुनाता रहूँ जिसे हर पल मैं,
ऐसी वो मेरी कवाली है,
मुस्कराती है जब वो,
तो मेरे गालों की लाली है,
कितना लिखूं मैं उसके लिए ,
वो बड़ी गुणवाली है,
कोई ओर नही वो यारो,
वो तो मेरी घरवाली है,
वो तो मेरी घरवाली है ।
✍️✍️ बिट्टू❣️नीलू
Congrats to complete 
18th month of our
 relationship 💏

©Bittu Kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile