Nojoto: Largest Storytelling Platform
prateekbajpai6732
  • 106Stories
  • 38Followers
  • 595Love
    0Views

prateek bajpai

लखनऊ विश्वविद्यालय sfd head abvp

  • Popular
  • Latest
  • Video
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

संयम देख रहा है मौन खड़ा , 
आखिर साजिश के पीछे कौन खड़ा ,

©prateek bajpai #Sajish 

#standAlone
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

दिल से हाजिर है मगर दिमाग से कोई हरकत नहीं करते
 है पागल साथ चलते तो जरूर है मगर मुझसे कोई हसरत नहीं रखते
उनकी गलती हो तो भी के खुद को सजा देता हूं
अपने है , रूठते है तो मै फिर मना लेता हूं

 मगर आस्तीन के जो सांप वो इतनी जुर्रत नहीं करते
नफरत है मुझे उन लोगो से जो मुझसे नफरत नहीं करते,

©prateek bajpai #दोस्त #नफरत #प्यार #इश्क #दिल #दिल_की_बात #जाने 

#coldnights
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

tere pairo me sir rakh 
sona chahta hy vo ladka 
jo saare jamane se akad 
milta hy

©prateek bajpai #coldmornings
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

जिस दिन तुम्हारा गवाह गवाही देने से मुकर जाए,
एक बार तो समझा देना , वो शायद सुधर जाए

फिर भी ना हो तो  अपना सीना ठोक के उसको मार देना ,
 फिर जिसको जिधर जाना हो वो उधर जाए । #gangster #banduk #revolver #Krantiveer #krantikari #Prateekbajpai #josh #aukaat
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

साहिल को सुकून, मिल जाए भले, हम मिलेंगे मगर इसका वादा नहीं
फिर लौट के,  आएंगे हम,  ऐसा मेरा तो इरादा नहीं
टूटा हूं वो, अलग बात है, लंबी मगर यह महज रात है
जो तूने दिया, वह गम ही सही,  मगर वो गम तो ज्यादा नहीं


खेला जो तूने ,था खेला नहीं, ये तो वकत की मार थी 
खोया जो तूने , था खोया नहीं , वो तो महज एक हार थी
पाया जो मैंने , था संभाला नहीं,  तो गिरता  गया  
और गिरता गया  , 
डूबे को तब , ना ही मिली , जिंदगी वहीं एक पतवार थी #gam #sukoon #irada #sahil #prateek #bajpai #prateekbajpai #love #sad #broken
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

ना आगे जाने की हिम्मत है ना पीछे जाने का मन
चलते चलते ना जाने  किस राह पर आ खड़ा हुआ हूं मै
और वो हमको  जमाने का दस्तूर सिखा रहे है 
जिनके वास्ते  सारे ज़माने से लड़ा हुआ हूं मै #jamana #dastoor #prateek #love #love
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

फिक्र ना करो कि किधर जाऊंगा 
बागी हूं बगावत पर उतर जाऊंगा #baaghi #bagavat
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

एक सपना था बेहद खतरनाक था
 लेकिन सितम की इंतेहा तब हुई 
जब आंख खुली और पता चला 
कि वो सपना ही था, #सपना
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

ripsushantrajpoot #Sushant #rajpoot #rip
665d0b4fc9a68484eb9ba3e13e8a48e9

prateek bajpai

मिले तुमको इल्म हजारों 
अब भी क्या कोई इल्म बाकी है
किए तो तुमने है जुल्म हजारों 
इतना बता दे इंसान अब भी क्या कोई जुल्म बाकी है #elephantkillinkerla #killhumanity #riphumanity
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile