Nojoto: Largest Storytelling Platform
kuldeepbhadauria2651
  • 75Stories
  • 4.1KFollowers
  • 3.5KLove
    2.6LacViews

Kuldeep Bhadauria

mere jeene ki philosophy main hindi feature film ka hero hu jo galat hone nahi deta aur kuch galat sehta nahi hai jo usse chhahiye hota hai vo sab mil jata hai thodi problem jarur hoti hai hero ko😊😉

https://youtu.be/0azsVKMsubs

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

भोपाल में जो भी जॉइन करना chahta ho 
plz call karain #OpenMIC
66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

#jazbaat
66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

ख़ुशनुमा मौसम भी बेईमान लगता है !
महबूब से दूर रहना बहुत खटकता है !! 

बेचैन ए दिल के ज़ज्बात बयां करूँ कैसे!
हर हिज्र की रात मुझे तड़पना पड़ता है!!  (हिज्र - जुदाई की रात) 

बस बेबस हो जाता हूँ तेरी याद में !
दर्द ए इश्क का प्याला मुझे  गटकना पड़ता है !! 

ख़्यालों की दुनियां में अक़्स तेरा देखता हूं!
कू-ए-दोस्त में मुझे भटकना पड़ता है!!   (कू-ए-दोस्त - महबूब की गली) 

ये जो ज़ाम ज़ाम छलका रहा हूं ये शौक नहीं है मेरा !
बेचैन -ए -मन की दवाई का  सहारा लेना पड़ता है !! हिज्र की रात 

#Drops

हिज्र की रात #Drops

66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

पढ़ा आखिरी खत उसका !
     आज खता उसकी जला बैठ हैं !! 

तेरे चहरे से नफरत इतनी है !
गली मुहल्ला तो दूर तेरा शहर छोड बैठे हैं !! #आखिरीखत 

#sunkissed
66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

पता नहीं इश्क भी क्या ववा होता है !
ज़माने भर का दर्द इसमें होता है!! 

बेवफ़ा इसमें वा इज़्ज़त  बरी  हो जाते हैं!
वफ़ा करने वालों के ज़ख़्म कुरेदे जाते हैं!! 

इश्क का मज़हब सबसे कट्टर होता है !
ना जाने कितने मासूमों का  कत्ल इसमें होता है !! 

इतिहास गवाह है इश्क ए मंजर खौफनाक होता है!
इस में कोई मजनू  बन जाता है  !
और कोई किसी को दीवारों में चिनवा देता है !! #ishq 
#meltingdown
66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

सर्द रातों का तेरी !
मैं चादर बन जाता !!
काश वो पल वहीं रुक जाता !!! काश 

#Couple

काश #Couple

66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

तेरा इश्क  है   या  है  काला  जादू !
बस तुझमे खोया रहता हूं !!
कैसा नशा है तेरे साँवले रंग का !
इस नशे में मदहोश दिन रात रहता हूं !! काला जादू 

#lovetaj

काला जादू #lovetaj

66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

मेरी कम पढ़ी लिखी माँ  ने पाठ ये पढ़ाया है!
पहुंच जाओ बुलंदियों पर  चलना ज़मीन पर सिखाया है!! 

रही तू  भूखे पेट  पर  मुझे खाना खिलाया है !
रोती तू अकेले में पर हसना मुझे सिखाया  है !!
मेरी कम पढ़ी लिखी माँ ने पाठ ये पढ़ाया  है!!! 

भूखे पेट रह लेना पर पाप कोई ना कर लेना ये समझाया है !
मेरी कम पढ़ी लिखी माँ ने पाठ ये पढाया है !! 

गिरना,  उठना , चलते रहना  रूकना ना  मेरे  बेटे  ये बतलाया है !
मेरी कम पढ़ी लिखी माँ ने पाठ ये पढ़ाया है !! 

करो नारी सम्मान बनो  उनका अभिमान ये सिखलाया है !
मेरी कम पढ़ी लिखी माँ ने पाठ ये पढ़ाया है!! 

आए जो आंच वतन पर क्षत्रीय धर्म निभा जाना ये बतलाया है !
मेरी कम पढ़ी लिखी माँ ने पाठ ये पढ़ाया है !! #maa 

#MothersDay2021
66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

क्यूँ कर लिए फासले तुमने  
वज़ह तो दो 
कितना बदलोगे सनम अब   
बता  तो  दो  

कभी इश्क था तुम्हें  वेपनहाँ  इस दीवाने से  
कह तो दो 
सपनों में था मैं  मार के छींटे मुंह पर 
जगा तो दो 


मेरे हाथों की लकीरों मे तुम हो  
थोड़ा इतराने तो दो 
तेरे ज़ज्बात मेरे हालात 
बिगड़ने तो दो 
झटक के हाथ मेरा 
वहम मिटा तो दो
अब बेवफ़ा कोई कह न दे तुम्हें 
इल्ज़ाम  लगा तो दो 

मुझे जरूरत नहीं  किसी की मुस्कुरा लूँगा अकेले में 
तन्हा छोड़  तो 
गुनाह क्या था मेरा जो तुम  छोड़ गई 
अब ये  किस्सा सुना तो दो 
क्यूँ कर लिए फासले तुमने  
वज़ह तो दो 










shayar K,B #AWritersStory
66ce510346da0e8d13bb18b220ffbc7e

Kuldeep Bhadauria

बड़े बे दर्द निकले तुम तो तुम्हें अपना समझ लिया 
हस्ती तुम्हारी जरा सी और तुम्हें खुदा समझ लिया #BengalBurning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile