Nojoto: Largest Storytelling Platform
ramadhar7674
  • 2.4KStories
  • 9.9KFollowers
  • 76.5KLove
    7.3LacViews

SHIVA KANT(Shayar)

Writer✍️✍️ Born to shine on 03 Oct अभी सूरज की तरह तप रहा हूँ, कल सूरज की तरह चमकूँगा भी🌞😊😊🌞

https://www.instagram.com/shivakant4899

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White  भूली बिछड़ी यादें जब लौटती हैं,
फिर से जेहन में घर बसाती हैं..!
खुशियों के पल हल्की बौछार से,
ग़म के प्रचंड सैलाब सी समाती है..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Yadein
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White 
कीचड़ में रहकर भी जो,
कमल सा खिलना आ गया..!
संयम का बाँध बना,
मुश्किलों से लड़ना आ गया..!
क्या डर फिर मृत्यु का,
समझो जीना आ गया..!

©SHIVA KANT(Shayar) #inspirationalquotes
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

green-leaves  दिशाओं जैसे बँट रहे हैं हम भी,
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
कोई पूर्व कोई पश्चिम कोई उत्तर कोई दक्षिण हो रहा है..!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
एक दूसरे को नीचा दिखाने की मंशा लिए,
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
हरपल हरदम हर शख़्स ज़िन्दगी से क्षीण हो रहा है..!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

©SHIVA KANT(Shayar) #GreenLeaves #dishaonjaise
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White सहारा देकर गिराने लगे हैं,सुख चैन चुराने लगे हैं..!
जीतने की तलब लगी ऐसी कि,अपनों को हराने लगे हैं..!

©SHIVA KANT(Shayar) #sahara zindagi sad shayari

#Sahara zindagi sad shayari

66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White  वो तन्हा रातें,
मौत की ख्वाहिश..!

कैसी थी ये,
आखिर फ़रमाइश..!

जीने से डर,
लगने लगा था..!

मरने की थी,
ज़ोर आज़माइश..!

जी सकूंगा,
ज्यादा दिन मैं..!

नहीं बची है,
ज़रा भी गुंजाइश..!

©SHIVA KANT(Shayar) #sad_qoute #wotanharatein
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White  जरुरत हर किसी को हर किसी की है,
बस थोड़ा मतलब आने दो..!

कोई कितना भी अपनापन दिखाए,
ख़ुद को भ्रम की स्थिति में न जाने दो..!

बेहिसाब लूटते हैं मिठास का,
चाकू जुबाँ पर रख कर..!

चख कर मात का स्वाद,
ख़ुद को न यूँ ही सज़ा पाने दो..!

जो जा रहा है छोड़ कर तन्हा तनाव में,
उसे आज़ाद कर पंछी सा उड़ जाने दो..!

©SHIVA KANT(Shayar) #good_night #matlab
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White  ठहरी सी ज़िन्दगी ग़म के भराव में,
हम मरते रहे जीने के दबाव में..!
ख़्यालों में मिले जो कभी न,
उसे ढूँढते फिरे ख़्वाब में..!

डूबे उदासी के समंदर में यूँ,
सुख की नदियों के अभाव में..!
चाहा चाँद न मिली रात,
शालीनता के स्वभाव में..!

काटते रहे साख़ रिश्तों की,
सब अपने अपने बचाव में..!
गिरे कई फिर संभले न,
भावनाओं के बहाव में..!

स्वस्थ है जीवन जानी केवल,
मन के असली ठहराव में..!
गुम है ख़ुशियाँ हरदम यहाँ,
बस तकलीफों के तनाव में..!

©SHIVA KANT(Shayar) #sad_quotes #thahrisizindagi
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

Unsplash  पगडंडी नुमा ज़िन्दगी में संभल संभल के कदम बढ़ाना है,
तय करनी है राह खुद ही आखिर हमें कहाँ तलक जाना है..!

खुद से खुद की पहचान करा हौंसला मन में जगाना है,
राह संकरी हो या हो पथरीली न हमें डगमगाना है..!

नहीं रहना किसी और पर निर्भर रास्ता खुद का खुद ही बनाना है,
मेहनत लगन से जीवन को खुशहाल अपने बनाना है..!

बेरंग ज़िन्दगी की तस्वीर को बेहतरीन रंगों से सजाना है,
गम की महफ़िल में भी खुशियों का ढूँढ़ना खज़ाना है..!

खड़ी हर राह पर मौत बाहें फैलाये न इससे भी घबराना है,
मौत को भी डर लगे ज़िन्दगी से कुछ ऐसा इसे डराना है..!

वीरता का प्रमाण बन श्री गुरु गोविन्द सा चिडियों संग बाज़ लड़ाना है,
विपदाओं के सागर को पार कर तरक्की की ओर कदम बढ़ाना है..!

ऐसा करना काम है कि दुनियां में जगमगाना है,
गम को हँसाना है और दुखो को भगाना है..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Book #pagdandinumazindagi
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White  मेरी तक़रीर से ख़ुद की तक़दीर तोलते हैं,
ज़ुबाँ कड़वी है मेरी बाकी सब मीठा बोलते हैं..!

©SHIVA KANT(Shayar) #kadwijaban
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

Unsplash  नैनों की भाषा पढ़ कर,बढ़ कर इश्क़ के शहर में..!
चाहतों की खता क्या,जो चाहे तुम्हें हर पहर में..!

©SHIVA KANT(Shayar) #snow #nainokibhasa
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile