Nojoto: Largest Storytelling Platform
ramadhar7674
  • 4.6KStories
  • 10.2KFollowers
  • 77.8KLove
    7.3LacViews

SHIVA KANT(Shayar)

Writer✍️✍️ Born to shine on 03 Oct अभी सूरज की तरह तप रहा हूँ, कल सूरज की तरह चमकूँगा भी🌞😊😊🌞

https://www.instagram.com/shivakant4899

  • Popular
  • Latest
  • Video
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White मेरी रंगहीन ज़िन्दगी में,
खूबसूरत कलाकारी निभा गई..!

वो कौन थी जो मुझे,
जीने का सलीका सीखा गई..!

न देख पाता था,
मक्कारी से भरी दुनियाँ को..!

मेरी बंद आँखों को नई,
रौशनी की किरण थमा गई..!

मेरी रूह में बन के फरिश्ता,
वो इस कदर समा गई..!

दुःख की नगरी को बदल,
खुशियों के नगर में..!

मेरी बिखरी ज़िन्दगी को,
बड़ा खूबसूरत बना गई..!

©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #saleeka
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

Unsplash दो मिसरे प्यार के लिखें या सुनायें तुम्हें,
करीब आओ हार बाहों का पहनायें तुम्हें..!

©SHIVA KANT(Shayar) #traveling #bahaonkahaar
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

Unsplash समझते हैं कमज़ोर उसे,
जिसने धरती को सम्भाला है..!

कोई और नहीं है औरत भी,
एक धधकती ज्वाला है..!

क़द्र करें न पुत्र एक भी,
उसने खुद के बल पर चारों को पाला है..!

औरत माता औरत बहन,
औरत का रूप निराला है..!

ईश्वर को पूजे सभी यहाँ,
पूजे देवी का दर्ज़ा आला है..!

कोमल ह्रदय कभी,
ममता स्वरुप..!

कभी रौद्र रूप में,
दुष्टों का नाश कर डाला है..!

औरत भी कुछ कम नहीं,
स्वर्णिम मोतियों की माला है..!

©SHIVA KANT(Shayar) #library #aurat
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White लक्ष्य के प्रति जागरूकता हैं जिसमें,
अक्षय है वो अपने जीवन में..!

खुशियों के फूल खिलते हैं,
सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है वो जन जन में..!

क्यों भटकना महफ़िल में,
खटकने वाले हैं दम्भ के वन में..!

हिम्मत साहस से लबरेज़,
बाहुबल सा है वो ही रण में..!

हौंसलों की चिंगारी है जीवन में आभारी,
भेद करे न जो धनी और निर्धन में..!

जमीं पे रहकर आसमान तक,
पहुँचाती है कुछ यूँ ही एकाग्रता..!

ख़ुशबू क़ामयाबी की घुल जाती है,
रमण शीतल होकर यूँ पवन में..!

©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #lakshay
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White मदहोशी की अवस्था को पहचान जाओ न,
मेरी नादानियों को माफ़ करो मान जाओ न..!

दूरियों से न निभाओ चाँद और पृथ्वी सा रिश्ता,
रौशन करो दीये सा मुझे तुम मुझमें जगमगाओ न..!

हर क़दम मरते दम तक साथ दूँगा मैं तुम्हारा,
तन्हाईयों से घबरा कर यूँ ही डगमगाओ न..!

पर ख़ुद को पहुँचा कर तकलीफ़ माँगता हूँ मैं भीख़,
घुट घुट कर जीना आँसुओ को पीना यूँ मुझे सताओ न..!

कोई हुई हो मुझसे खता जो न सको तुम जता,
अधर रख के मौन आँखों से ही बताओ न..!

रूठी रूठी नहीं लगती हो अच्छी तुम सनम,
मुख पर छाई उदासी को खिलखिला कर हटाओ न..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Thinking #madhoshi
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White तलाशते रहे वज़ूद अपना हम तेरे इश्क़ के शहर में,
बिना कुछ सोचे समझे यूँ तपती कड़ी दोपहर में..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Thinking #Talashte
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White मेरे दिल पर करती राज़ सिर का ताज़ हो तुम,
दबी हुई ख्वाहिशों की आवाज़ हो तुम..!

©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #aawaaz
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White दिल की कश्ती डूब गई तेरी गहरी बातों में,
अब मन भटकता फिरे यूँ ही अँधेरी रातों में..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Sad_Status #dilkikashti
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White बचपन छीना जवानी छीनी,
दादी माँ के किस्से कहानी छीनी..!
खेल कूद की ज़िंदगानी छीनी,
कागज़ी कश्ती की रवानी छीनी..!

©SHIVA KANT(Shayar) #bachpan
66dd2f618b2f142c1c930678b5ad50e6

SHIVA KANT(Shayar)

White इश्क़ के गीत छुप कर,
गाया नहीं करते..!

हर किसी को हाल-ए-दिल,
सुनाया नहीं करते..!

यूँ तो बहुत हैं दिल दुखाने वाले,
पर हर बात पर आँसू बहाया नहीं करते..!

कमजोर करते हैं दीवार,
दिल की अपने ही..!

पर ख़ुद को ख़ुद से,
ढहाया नहीं करते..!

जो होते हैं क़ामयाब,
वो मेहनत को हथियार बनाते हैं..!

झूठी तारीफों से कभी,
नहाया नहीं करते..!

©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #ishqkegeet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile