Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinoddwivedi1718
  • 532Stories
  • 202Followers
  • 11.1KLove
    6.0LacViews

VD GK STUDY

ज़िंदगी में मुश्किलों का आना Part of life है, और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है! Mo. 7800028097

https://www.youtube.com/@vdgkstudy497

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White किसी का कुछ नहीं लिया मैंने, 
अपना सब कुछ गवां दिया मैंने, 
उसने थोड़ी सी रोशनी मांगी, 
तो घर अपना जला दिया मैंने, 
सोचता हूँ ये  क्या किया मैंने 
इक ने पूछा के रोते कैसे हो, 
मुस्कुराकर दिखा दिया मैंने....

©VD GK STUDY #GoodNight
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White रुठना भी जरुरी था 😌 ,
मनाता कौन है, इसका पता चलता हैं l 👀

दर्द लेकर मुस्कुरना भी जरुरी था 😊 ,
कौन समझ पाता हैं, इसका पता चलता हैं l 👀😊

खामोश रेहना भी जरुरी था 🤫,
खामोशी कौन पढ पाता हैं, इसका पता चलता हैं l😊

कुछ बातो का इझहार ना करना ही सही था 🥹
बिन बोले कौन समझ पाता हैं, इसका  पता चलता हैं l 👀💕

तकलिफ मे साथ मांगना भी जरुरी था ,
अपना कौन हैं, इसका पता चलता हैं l 🩷

©VD GK STUDY #love_shayari
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White नज़र मिले तो उसे "इज़हार" कहते हैं,
रात को नींद ना आए, तो उसे "प्यार" कहते हैं,
और जो इन चक्करों में ना पड़े,
उसी को "समझदार" कहते हैं...❤️💯

©VD GK STUDY #love_shayari
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White * क्या ख़रीदोगे ये बाज़ार बहुत महँगा है *
प्यार की ज़िद न करो , यहां प्यार बहुत महँगा है

* चाहने वालों की एक भीड़ लगी रहती है *
आजकल आपका दीदार बहुत महँगा है

* इश्क़ में वादा निभाना कोई आसान काम नहीं *
 " करके पछताओगे इक़रार बहुत महँगा है "

* आज तक तुमने खिलौने ही खरीदे होंगे *
दिल है ये दिल मेरे सरकार बहुत महँगा है

* दे के ताज और हुकूमत भी खरीदा न गया *
 आज मालूम हुआ प्यार बहुत महँगा है

* हम सुकूँ ढूँढने आये थे दुकानों में मगर *
फिर कभी देखेंगे इस बार बहुत महँगा है

©VD GK STUDY #good_night
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हँसती हुई आँखों में ज़ख़्म गहरे होते हैं…!

जो रो नहीं पाते, वो सहते बहुत हैं,
अंदर ही अंदर ये मरते बहुत हैं।
कोई पूछे तो हंसकर टाल देते,
पर तन्हाई में फिर से बिखरते बहुत हैं।

हर मुस्कान के पीछे तूफ़ान होता,
हर अपने में थोड़ा सा शैतान होता।
जिसे हम समझते थे रहनुमा अपना,
अक्सर वही सबसे अनजान होता।

तेरी यादों ने हमको रुलाया बहुत है,
इस दिल ने हर ग़म छुपाया बहुत है।
जो लफ़्ज़ कभी कह न सके तुझसे,
उन्हें अश्क़ों ने खूब सुनाया बहुत है।
🖤sadshayari

©VD GK STUDY #Sad_Status
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White भटक गए राहों में 
मंजिल का ठिकाना नही था....

ले गई जिन्दगी उन राहों में 
जहां हमें जाना नहीं था....

कुछ किस्मत की मेहरबानी 
कुछ हमारा कसूर था....

हमने खो दिया सब कुछ वहां 
जहां हमें कुछ पाना नहीं था....!!!💔🥀

©VD GK STUDY #Sad_Status
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

Follow me for learning English

©VD GK STUDY English Speaking Practice #vdgkstudy

English Speaking Practice #vdgkstudy #Videos

66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White 🍂🍂

इक सितारे से बात हो रही है
यूँ बसर अपनी रात हो रही है

चार दिन का सुकूँ कमाने में
ख़र्च सारी ह़यात हो रही है

दिल में मेला लगा है दुनिया का
गुम कहीं मेरी ज़ात हो रही है

शह्र-ए-दिल में है ख़ौफ़ का आलम
रोज़ इक वारदात हो रही है

🍂🍂

©VD GK STUDY
  #sad_shayari
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White ज़िन्दगी की दौड़ में,
तजुरबा कच्चा ही रह गया...
हम सीख न पाए 'फ़रेब',
और दिल बच्चा ही रह गया...
जहाँ चाहा हँस लेते थे,
जहाँ चाहा रो लेते थे,
अब हर एहसास पे पहरे हैं,
हर जज़्बात को खो देते हैं।
मुस्कान को तमीज़ चाहिए,
आँखों को अब नमी छुपानी है,
जो चेहरे खिलखिलाते थे कभी,
आज उनमें उदासी पुरानी है।
हम भी मुस्कुराते थे बेपरवाह अंदाज़ से,
अब तो हर खुशी पे सोचते हैं हजार बार से।
चलो फिर से मासूमियत को बुलाते हैं,
तुम हमें ढूंढो, हम तुम्हें ढूंढते हैं।

©VD GK STUDY #love_shayari
66ec57adec3ffaa7df59ebf2b09ca4ea

VD GK STUDY

White ======= Cute line =======🕊️
 भूल जाए तुमको ,
 कोई इरादा नहीं है 😁
 तेरे सिवा किसी से वादा नहीं है 😊
 निकाल देते दिल से शायद तुमको 😁
 मगर इस नादान दिल में दरवाजा नहीं है 😅❤️
 ===== Vinod Dwivedi=====

©VD GK STUDY #sad_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile