Nojoto: Largest Storytelling Platform
puneetraaj1116
  • 43Stories
  • 103Followers
  • 335Love
    106Views

PuNeet RaAj

Birthday: 5 August 2000 Wanna know more about me, catch me on insta @baccha___ 🐒

  • Popular
  • Latest
  • Video
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

Suna tha Ishq gunah hai , han hum ye gunah kr bethe !
Galati hui humse ki jeene ki chahat mein mar bethe !

Or tumhe lagti nahi sacchi baaten hamari ,
Ek hum the jo tumhare jhuthe vaadon pr yakeen kr bethe !

©PuNeet RaAj #love #Broken 

#horror

love #Broken horror #Poetry

6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

अकेलेपन का सबब कुछ किस्मत रही
 कुछ हम रहे ,
लाख जलाए दीपक हमने , 
मगर दिल में फकत ग़म रहे !

महीने गुजरे , साल बीते , पहले से ;
ना तुम रहे ना हम रहे !

यकीं था सब कुछ बदल जाएगा
 पर मोहब्बत जवां रहेगी ,
ये प्रेम कहानी सदियों तक चलती रहेगी ,
समय बदला , सब बदला ;
ना मुहब्बत जवां रही , ना हम वफादार रहे !

©PuNeet RaAj #SuperBloodMoon
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

चाहतें कुछ अधूरी रह गईं,
ना चाहते हुए भी दूरी रह गई !

हमें मलाल रहा कुछ ना कर पाने का ,
उनके जहन में उनकी मजबूरी रह गई !!

©PuNeet RaAj #AdhureVakya
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

अरे इश्क़ में हम ये क्या कर गए ,
ज़िंदा होते हुए भी कैसे मर गए ?

 मैंने सोचा था फलक तक रुकेंगे साथ , लो देखो
वो तो बीच लहर में हाथ छुड़ाकर अपने घर गए !!

तेरे इश्क़ में ख़ुद से समझौते बहुत किए,
 ये हम इतना कैसे गिर गए !
उम्मीद थी कि वो आएगा ओ मुझे फिर से जिंदा करेगा..
देर से ही सही पर यकीं आया , आखिर ;
ये कैसी गलतफमियां हम अपने जेहन में भर गए !

ख़ुद को तुझे ही तो दे चुके थे ,
बता मेरा क्या बचा था ?
याद होगा ना वो दिन ,
जब बैठ कर यही समझा रहा था!!

अब ठीक है ना ! तुम जान-ए-बहार हो तो ;
थोड़ा तो नखरा चलता है ,
मद-ए-हुस्न में मेरी जां,
मगर तुम ये क्या क्या कर गए !!

सताए हुए को सताना ,
हमारा हमको सही बतलाना , 
क्यों हमको इतना लज्जित कर गए ? 
जन्नत से सुकुं मिला होगा ना जां !! क्यों ???
"अरे हम जो मर गए !!!"

©PuNeet RaAj #Heart 

#Corona_Lockdown_Rush
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

#story
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

आबाद करके किसी को ,
ख़ुद को यूंही बर्बाद कर लिया !

जाने दिया उनको, नहीं रोका 
के सौदा ए जुदाई सारे आम कर लिया !

शर्त रखी उनसे उन्हीं की ख़ुशी की ,
औे दर्द ए तन्हाई अपने नाम कर लिया !!

©PuNeet RaAj #Light
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

कोशिश में था सोने की कब्र में,
उनकी आहट ने फिर से जगा दिया !!

थमी नहीं थी अश्कों की बरसात अभी,
कि उनके लफ्जो ने फिर से रुला दिया !!

©PuNeet RaAj #SAD 

#Light
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

हर किसी के दुत्कारने का ज़िम्मा बन गया हूं मैं,
हां शायद हद से ज्यादा निकम्मा बन गया हूं मैं !!

खामोशियां सारे जहां की जैसे मुझे नसीब हुई हैं,
बस हर किसी स्वार्थ का जैसे ज़रिया बन गया हूं मैं !!

जैसे भूल गया कौन था मैं,
जैसे कोई पागल भुल्लकड़ बन गया हूं मैं !!

कितने सारे काम कितनी जिम्मेदारियां बाकी हैं ,
आंखो में क्यूं दरिया लिए एक नाकाम सिपहिया बन गया हूं मैं !!

©PuNeet RaAj #निकम्मा
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

कोई आता है,
अंधेरों से उजालों में साथ ले जाता है !
वो जैसे कोई जोकर ,
पल पल बड़ा हंसाता है!

उसके आने से ज़िन्दगी बदल जाती है,
मुरझाई हुई कली जैसे तितली के आने पर खिल जाती है!
वो सब कुछ बदल देता है ,
बेरंग ज़िन्दगी रंगीन कर देता है!

फिर एक दिन अचानक कहीं चला जाता है,
सब कुछ बदलकर सब कुछ ही बदल जाता है !
बहुत आवाज़ देता हूं उसे,
वो कहीं नज़र नहीं आता है!

उसकी याद आती है हर वक़्त हर पल,
वो नहीं आता फिर , ऋतुएं बीत जाती हैं!
फिर से वहीं अंधेरा छा जाता है,
एक मरा हुआ इंसान फिर से मर जाता है !!

©PuNeet RaAj #लाइफ #Life
6700de075591b98f1dce11b6a4d4304e

PuNeet RaAj

तेरी ज़िन्दगी के फटे लम्हों को अपने प्यार से सिलना चाहता हूं,
 तेरी आंखो में नज़र आए मेरा चेहरा,इस तरह मैं तुझसे मिलना चाहता हूं!

तू जब मिले तो सुन लेना धड़कन मेरी बाहर तक,
सारी ख़ामोशी टूट जाए, इस तरह मैं तुझसे मिलना चाहता हूं!

रोज़ सुबह होती है मेरी तेरे हसीन ख्वाब देखते हुए,
 मेरे सारे ख़्वाब हकीक़त बन जाए,इस तरह मैं तुझसे मिलना चाहता हूं! #लव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile