Nojoto: Largest Storytelling Platform
raushankumar7262
  • 4Stories
  • 15Followers
  • 17Love
    0Views

Raushan

©रौश़न ☀️ 🔱

  • Popular
  • Latest
  • Video
676edd7ab59c9e0599a7e157c3361aaf

Raushan

श्वास की अवधि पूरी करके, उसी गंगा तट पर खो जाऊँ
जिसका तुम  आलेप  करो, वही चिताभस्म मैं हो जाऊँ

कण-कण में जहाँ शंकर है, वही घाट बनारस हो जाऊँ
वर दो तुम ! मैं गंगा-काशी, मैं मोक्ष प्रदायक कहलाऊँ

पँचतीरथ या हो राजप्रयाग, मैं अंतकाल में तुमको पाऊँ
शिव-शिव का उच्चारण हो, और 'शिवमय' मैं हो जाऊँ

बिल्व धतूरों की माला संग, मैं अस्सी घाट का भोर बनूँ
शंख , मृदंग, घन्टाध्वनी हो, मैं महाआरती का शोर बनूँ

यदि तेज भरो तुम मुझमें, वही महातप, मैं हो जाऊँ
ऊँ नमः शिवाय का गुंजन कर, हिम शिखरों को दहकाऊँ

जो कंठ में तेरे शरण मिले, वही 'वासुकि नाग' बनूँ मैं
तेरा एक आदेश मिले जो, प्रलय का अट्टाहास बनूँ मैं

जटाजूट में शरण मिले तो, सुरसरिता का धार बनूँ मैं
तुमसे उद्गम , तुममें संगम, हर प्रवाह को पार करूँ मैं

हो प्रमथगण या प्रेत पिशाच, कैलास शिखर पर रह जाऊँ
शिव दर्शन हो शिव वंदन हो, 'शिवभक्त' हमेशा मैं कहलाऊँ॥

©Raushan

676edd7ab59c9e0599a7e157c3361aaf

Raushan

हर शख्स दुनियां में मुझे आधा सा लगता है
वो श्रृंगार करके भी सादा सा क्यों लगता है?

अरमान दम तोड़ चुके हैं जिसके
अब उसको हर वादा झुठा सा क्यों लगता है?

ख़ामोशी की चादर ओढ़े सो रहा है जो
वो शख्स अंदर से जागा सा क्यों लगता है?

रिश्तों को जोड़कर रखने का शौख़ था जिसे, 
टुटा हुआ उसका सबसे नाता क्यों लगता है? 

मुठ्ठी में बंद रेत सा संभाल रखा था जिसने
अब गिरता हुआ उसका इरादा क्यों लगता है? 

रिश्तों के बोझ तले यूँ  कुछ दबा पाया है खुद को 
सहलाये कोई पीठ भी तो बोझ ज्यादा सा क्यों लगता है? #alone
676edd7ab59c9e0599a7e157c3361aaf

Raushan

अमीर के घर बैठा कौआ भी मोर लगता है;
गरीब का भूखा बच्चा भी चोर लगता है... 

चारों तरफ ख़ामोशी छाई हुई है आजकल;
खुद के भीतर एक अलग शोर लगता है...

तकलीफ ने दस्तक दी जब ज़िन्दगी में;
तो अपना हमसफ़र भी कोई और लगता है...

पुराने मकानों को कोई पूछता नहीं है अब;
दुनिया में आया एक नया दौर लगता है... 

हवा के झोंके से बुझ जाएगा किसी दिन;
'रौशन' तू सिर्फ बाहर से कठोर लगता है...!!! अमीर के घर बैठा कौआ भी मोर लगता है;
गरीब का भूखा बच्चा भी चोर लगता है... 

चारों तरफ ख़ामोशी छाई हुई है आजकल;
खुद के भीतर एक अलग शोर लगता है...

तकलीफ ने दस्तक दी जब ज़िन्दगी में;
तो अपना हमसफ़र भी कोई और लगता है...

अमीर के घर बैठा कौआ भी मोर लगता है; गरीब का भूखा बच्चा भी चोर लगता है... चारों तरफ ख़ामोशी छाई हुई है आजकल; खुद के भीतर एक अलग शोर लगता है... तकलीफ ने दस्तक दी जब ज़िन्दगी में; तो अपना हमसफ़र भी कोई और लगता है...

676edd7ab59c9e0599a7e157c3361aaf

Raushan

की याद रख ऐ ज़िन्दगी,
मुझसे तू है, तुझसे मैं नही।।

तो क्या हुआ जो वक़्त अभी ये अपने साथ नही,
माना करने को अभी कोई फ़रियाद नही,
पर वक़्त के हाल को कौन जान पाया है,
मुट्ठी में समेट कौन इसे कैद कर पाया है, 
इसका क्या है, ये तो फिर पलट जायेगा,
उठा गोद में अपने, खुद मुझे मेरे मुक्कदर तक पहुंचाएगा।
परख ले जितना परखना तुझे,
फिर मिलेगा ये मौका नही।

की याद रख ऐ ज़िन्दगी,
मुझसे तू है, तुझसे मैं नही।।

माना!! अभी हार का पलड़ा थोड़ा भारी है,
जितने की कोशिश फिर भी जारी है।
अँधेरे की डगर पे खड़ा मैं, उजाले तक मुझे यह ही ले जायेगा,
छटेंगे बादल सारे, सुरज फिर आग उगलता नज़र आएगा।
लगा दम और रोक ले मुझे,
फिर कदम ये मेरे थमने नही।

की याद रख ऐ ज़िन्दगी,
मुझसे तू है, तुझसे मैं नही।।

हाँ है यह राह काँटों भरी, इसमें फूल किसने देखा है,
घाव ये अपने मैंने भीतर की ताप में सेका है।
मंज़िल की जिसे लालच नही, उसके हौसले तू क्या तोड़ पायेगा,
मुझे बिखेरने की चाहत में, तू एक दिन खुद बिखर जाएगा।
आजमा अपनी किस्मत, तू देख मुझे,
फिर पछताए सिवा तेरा कोई गुजारा नही।

की याद रख ऐ ज़िन्दगी,
मुझसे तू है, तुझसे मैं नही।। Ki Yaad Rakh Ai Jindgi
की याद रख ऐ ज़िन्दगी,
मुझसे तू है, तुझसे मैं नही।।

तो क्या हुआ जो वक़्त अभी ये अपने साथ नही,
माना करने को अभी कोई फ़रियाद नही,
पर वक़्त के हाल को कौन जान पाया है,
मुट्ठी में समेट कौन इसे कैद कर पाया है, 

Ki Yaad Rakh Ai Jindgi की याद रख ऐ ज़िन्दगी, मुझसे तू है, तुझसे मैं नही।। तो क्या हुआ जो वक़्त अभी ये अपने साथ नही, माना करने को अभी कोई फ़रियाद नही, पर वक़्त के हाल को कौन जान पाया है, मुट्ठी में समेट कौन इसे कैद कर पाया है, 


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile