Nojoto: Largest Storytelling Platform
itmatters1376
  • 99Stories
  • 1.3KFollowers
  • 1.9KLove
    3.9KViews

campus_poetry

8467998956(whatasp0) http://www.instagram.com/campus_poetry follow us on instagram page for first update of the poetry connect on whatsapp fot future work and creative ideas writing is love. Make echo of the voice is dream . booka are partner. I m professional actor, poet , dialogue writer, script writer, playwrit and story writer. u ll noy disappoint if we ll collaborate in future.. Thanks

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

बहुत खुशी से पहुचें थे मुबारकबाद  देना  घर उनके 



ज़ालिम ने बिना सलाम किये, शिकायतों की फेहरिस्त हाथ मे थमा दी

©campus_poetry

6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

कभी गहरे दरिया में चमचमाती , पानी छलकाती , उफ़ान मारती मछली देखी है  ? 

कभी नील गगन में श्वेत धाराओं की यात्रा देखी हैं ? 

कभी गुर्राते तूफ़ान में चिड़या को चहचहाते देखा है  ?

खैर ! जाने दो । मेरे यार को कभी गौर से देख लेना ।

©campus_poetry #HeartBook
6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

आज लिखते है सफेद खून से लाल प्रेम 
और बनाते है नए रिश्ते,

वादा  करते है उनको पूरा करने की 
और करते है बेबुनियाद कोशिशें ।




आज लिखते है लाल खून से अमन
और बनाते है नई सरहदें, 

वादा करते है उनको ना  लांघने  की 
और करते है फिर बेबुनियाद कोशिशें ।

6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

उनमे हुनर था प्रेम करने का , निभाने का 

किताबे लिखी गई थी , आज भी सिसिला जारी है गोलियों का 

नजाने कौन दो लोग है जिनको आज भी पूरी दुनिया प्रेम करना चाहती है 

प्रेम था उनके बीच या भ्रम था एक दूसरे को न पाने का ।

6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

तुमने आज  मुझे छुपाया अपने  भीतर फिर से , 

 बिल्कुल उसी तरह


 जिस तरह किरनों की धारा छुपाती है धूल को अपने  आँचल में,

जिस तरह मैं छुपाता हूँ तुम्हारे प्रेम को  अपने घर के  आंगन से ।

6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

मुझे प्रेम था उससे , अब भी है और कल भी रहेगा ।

 मेरा प्रेम डगमगाया था या मैं , मैं नही जानता ।

उसने मुझे उसी  रास्ते पर खोजने की कोशिश की जहाँ उसने मुझे और मेरे प्रेम को खोजा था । 

बस वो मुझे ढूंढ नही पाई शायद मैं ही दिख नही रहा था उसे या मेरा प्रेम भटक चुका था किसी दूसरे चौराहे पर । 

मैं मिल जाऊंगा तुम्हें अगर न मिला तो समझ लेना, मेरा रास्ता ही शायद शहर
की सड़कों में नही गिना जाता होगा।।

6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

मैंने तुझसे ज़्यादा, तेरी मोहब्बत  से मोहब्बत की थी  


 क्यों की थी  ?

6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

प्रेम  की  परिभाषा हो  तुम  मेरे लिए ,

जिसको किसी  भाषा मे बताना उतना ही  असंभव है 

जितना संभव तुम्हारा  प्रेम  है  मेरे लिए ।

6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

अगर तुझसे मोहब्बत करने के पैसे मिलते

यक़ीन कर, 

सबसे अमीर इंसान मैं ही होता।

6786704afd2669b035169a55b4fa82e3

campus_poetry

सुनो, मैं  बनाऊँगा एक ग्रह ।

जहाँ रहेंगे  हम दोनों  और हम जैसे लोग ,


जहाँ धर्म ही  प्रेम  होगा ।

जहाँ बोया भी जाएगा  प्रेम ।

और काटा भी जाएगा प्रेम ।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile