Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6842356648
  • 26Stories
  • 47Followers
  • 122Love
    0Views

कार्तिक

poet (social , cultrul , nature ,religious poems) ♥️🖤

  • Popular
  • Latest
  • Video
67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

“आंधियों में हमने चिराग जलाए हैं
विरोधियों के हमने पसीने छुड़ाए हैं
ना कर ए बेखबर हमसे टकराने की कोशिश
हम समन्दर की वो लहर हैं जिससे भिड़कर ,
ना जाने कितने बिखरे हुए नजर आए हैं"
                                  ...chamoli #jindgi

8 Love

67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

उतर रहे हैं मेरी नज़रों से कुछ झूठे मक्कार मुखौटे ,
जो कभी अपने खास हुआ करते थे । #जिंदगी
67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

एक भाई ने तोड़े मंदिर
दूसरे भाई ने गले लगा लिया
एक भाई ने जलाए धर्मग्रंथ
दूसरे भाई ने गले लगा लिया 
एक भाई ने तोड़ दिए प्राचीन विश्वविधालय 
दूसरे भाई ने फिर भी गले लगा लिया 
एक भाई ने बलातकार कर कश्मीरी महिलाओं को मार दिया
दूसरे भाई ने फिर भी गले लगा लिया 
एक भाई ने लगातार सैकड़ों वर्षों से लूटा भारत को
दूसरे भाई ने फिर भी भाईचारे का नारा दिया
क्यों दूसरा भाई इतना बेबस है ,क्यों इतने जुल्म सहता है
क्या वो भूल गया महाभारत को जो महान युद्ध लडा धर्म के लिए गया था। #हिन्दू
67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

“बदल ना पाओगे तुम करवट 
हम जमाना बदल देंगे
झुका ना पाओगे तुम पलक
हम हिन्दू राष्ट्र बना देंगे " #हिंदुत्व
67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

घर में सब बहुत खुश थे 
घर के इकलौते लडके की शादी जो हुई थी
सबको लगता था कि घर में खुशहाली आएगी 
पर ये क्या कुछ दिनों बाद घर टूटने लगा 
नई बहू ने आते ही घर को बांट डाला
परिवार की खुशियों पर पड़ गया दुख का ताला
लड़का खड़ा चुपचाप देखते रहा 
अपने मां बाप पर होते जुल्म सहता रहा 
एक दिन ऐसा आया अपने ही घर से वृद्धों को जाना पड़ा
अपने बच्चो के होते हुए भी दर दर की ठोकरें खाना पड़ा 
अब ना था उनके पास रोटी और शर छुपाने का सहारा
क्या इसी दिन को भोगने के लिए लगाया था औलाद पर रुपया इतना सारा #proud_on_your_parents
#say_no_to_oldagehome
67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

वो पार्टी में जिस्माना नाच नाच रही थी 
मै बहक गया ❤️
कुछ मुलाकातें जो हुई उससे
मै बिखर गया 💔 #love_A_trouble
#kartikeyachamoli
67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

कर ले सारा जमाना फिजूल कोशिश मुझे गिराने की,
मै हर बार संभला हूं ,और हर बार संभल जाऊंगा।

दरिया को शांत देखकर की है बांधो ने भी कोशिश उसे रोकने की,
पर दरिया ने हर बार अपने लिए रास्ता निकाला है ।

यूं तो हूं एक छोटी सी चिंगारी,
पर पूरा जहां जलाने की ताकत रखता हूं ।

लाख गिरा ले जमाना मुझे,
मै हर बार उठा हूं ,और हर बार उठ जाऊंगा ।

                                                                  कार्तिकेय चमोली ✍️

8 Love

67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

“कलम का सिपाही हूं , पर तलवार मेरी प्यासी है
हिन्दुस्तान मेरी माटी है, और हिंदुत्व मेरा अभिमान है

हिंदुत्व के लिए कट गए थे सीश अनेक महावीरों के
परंतु आज वर्तमान में सीश झुके हैं हमारे उनके सामने 

अब बारी नहीं कलम चलाने की , अब तो तलवार चलानी है
करना है साबित तलवारों ने अभी हमारी जंग नहीं खाई है

है वहीं धार अभी भी तलवार में बस म्यान से निकलने की देर है
एक वार से कट जाए धड़ , उनकी औकात उनको बतानी है "
हर हर महादेव 🚩
                                                                कार्तिकेय चमोली✍️... #जयश्रीराम 🚩
67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

“आज बहुत सालों के बाद मेरी धरती खुश व शांत थी "
पर ये क्या मै देखकर हैरान था  ।
सोर गुल से भरी सड़के आज खाली थी ,वीरान थी ।।
पर उस खाली पन में भी एक खामोशी थी ,एक शांति थी ।
फिर गौर किया , आज हॉर्न, हल्ले की जगह पंछियों की मधुर चेचाहट थी ।।
“आज बहुत सालों के बाद मेरी धरती खुश व शांत थी"
                                                      chamoli ✍️... #NATUREMOTHER_PEACE
#JANTAKARFUE_COVID19
#DATE_22MARCH2020
67b75b9664815b902d0b8f721c64ad33

कार्तिक

बीता लो कुछ वक्त अपनों के साथ भी 
न जाने फिर मौका मिले या न मिले ।
सम्पूर्ण विश्व में छाई है अभी महामारी
कई देशों में तभाई के बाद भारत की है अब बारी ।
चले गए हजारों लोग इस दुनिया को छोड़कर
जिनको मार दिया इस बीमारी ने झिंझोड़कर ।
अब वक्त है कुछ न कर घर में बैठने का 
कोरोना जैसे राछस को विश्व से मिटाने का ।
करो पालन जनता कर्फ्यू का
कोरोना का श्रृंखला चक्र तोड़ बचा लो जीवन भारत का । #BESAFEFROMCORONA
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile