Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9122581342
  • 4.8KStories
  • 79.8KFollowers
  • 74.7KLove
    32.6LacViews

qais majaz,dark

follow https://youtu.be/cjNlDvWHLgo tube, (qais majaz)poetic DEVIL,ziddi a cursed poet,me hu famous muje na dhoondho sitaro me,koi mere sath ni,koi bat ni,,pinjra tod k udunga ek din,mujse wo kaha karta tha

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White बरसात तो फेवरेट subject है 
अभी और काम करना है इस प्रोजेक्ट पे साथियों 
याद ना दिलाओ मुझे बरसात की गुल से तितली की गुफ़्तगू 
होगी बात से बात होगी फ़िर बात निकल जाएगी राज़ की 
वो बरसात भी क्या बरसात थी 
उससे जब हुई पहली मुलाक़ात थी 
आरज़ूए ले कर चल रहा था तराज़ू मैं 
कदम फिसला फ़िर तमाम तमन्ना आज़ाद थी 
यहाँ बारिश वहां बारिश जहाँ देखो थी जहाँ तहाँ बारिश 
मैं भी करीब चला गया थी बेहद तन्हा बारिश 
और फ़िर जो टूट के बरसा सावन 
अब क्या बयां करूँ थी किस कदर बारिश 
लगता था ऐसे जैसे तपती ज़मीं ने 
मांगी हो बड़ी हसरतो से बारिश 
क़ैस भीगा महीन कतरो की अदालत मे 
मुंसिफ बनी बारिश सारे ग़म ही कर गई खारिज 
इतने मे इंद्रधनुष के जीने से उतर आई इक परी 
सब्ज़ा हो गए सब्ज़ ओ बाग़ और तबियत हो गई हरी 
सफ़ेद आसमां मे थे उड़ते हुए काले बादल 
जैसे कागज़ो पे बिखर गया हो काजल 
परी की बजने लगी पायल उस
अदा का मैं भी हुआ कायल 
दिलकश सर्द कतरो के तीर जो लगे 
तो हो ही गया घायल पहले तो इतनी दीवानगी नहीं थी 
हाँ पेश्तर इतनी हैरानगी नहीं थी 
चहलकदमी तो पहले भी किया करते थे 
लेकिन पहले ऐसी रवानगी नहीं थी

©qais majaz,dark #good_night
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White  Sar se upar chala gaya hai mayar paani ka
Mazloomo pe dikhate hai zor jawani ka

Ae dost bata na kya hua 
Kya mohbat me tera dil toot gaya 
Ek shakl ke hai yahan 7 chehre 
7 hi rang hai indradhanush ke 
Kahin na kahin koi na koi 
Us sa milega koi
लड़की तुम अच्छी हो 
जानता हूँ जिस बात पे रूठी हो 
सहल भुलाने से भुलाये नहीं जाएंगे लम्हे 
वो जो साथ गुज़ारे आपके,रुख मोड़ने से 
राब्ता फ़ना हरगिज़ हो नहीं सकता 
जानता हूँ मैं ये मानती हो तुम भी 
मैं आपका सखा हूँ तुम मेरी सखी हो 
कच्ची हैं ये तल्खियाँ लेकिन तुम दोस्त तो पक्की हो 
वक़्त ओ हालात ने भले से भर दिया हो ज़हर 
जान जाओगी इक दिन हो रब की महर 
खैर ख़ुश रहो और आपकी तरक्की हो
H koi adrshay sa van
Vahan rehti hai ek apsara jiske 
nen nadheele chitvan
Lekar lekhni hum karne
Lage patr sulekhan se varnan
Deviye roop vo ishvariye pratima 
Man me nihit ho gaya uska akarshan

©qais majaz,dark #sad_quotes
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White At first sight
जाने मुझे क्या हुआ 
At first sight 
जैसे किसी नशे ने छुआ 
पहला मुझे प्यार हुआ 
उसका जो दीदार हुआ 
एक तिलिस्मानी तीर दिल के आरपार हुआ 
मेरा करार गया आँखों मे खुमार हुआ 
अब ना पूछो जाने क्या यार हुआ 
मैं हदो के पार गया 
सरहद पार गया 
समंदर भी नाप गया 
हम थे dumb, हम समझते थे कम 
At first कभी left चलू फ़िर right
What is goin on i can't decide anything,i buy a thing,i
 got her favourite ring 
What's is this happening what is this thing
Heart blings her eyes killin
ये क्या हुआ all of sudden
Galaxy मे परवाज़ करूँ फिरूं 
बन के cosmopolitan
उसे मोहबतो का phobia है 
हमें इश्क़ का mania hai
दिल ए नादाँ ने ये क्या किया है 
एक हसीन पे ये क्यों आ गया है 
यानि दीवाना परियो की दुनिया का हो गया है 
At first sight राहें kabhi dark होती हैं कभी bright
Nothing is alright, i awake all night i can't
 understand what is wrong or right
Far far very far heart flies
Becomes a kinda kite
Mind is out of control 
Someone alws calls
कभी है ग़म कभी मोहबतो का माहौल 
इंतहाई पुरकशिश है वो barbie doll

©qais majaz,dark #sad_quotes
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White Use mohbat ka phobiya hai
Hme ishq ka maniya hai
Man ne ye kya kiya hai
Ek haseen pe dil kho gaya hai 
At first sight raahe kabhi dark kabhi bright
Nothing is alright, i awake all night i can't understand 
what is wrong or right
Far far very far heart flies
Becomes a kinda kite
हम कहते हैं खुद को 
वो समझें कुछ और 
बस इसी बात से बात बन जाती है कुछ और, फकत इसी बात का ही फर्क है 
वैसे उनका भी अपना तर्क है 
जब अपने मुक़ाबिल हो तो हम खुद को हरा देते हैं
वो जीत जाते हैं इस बात से हमें ख़ुशी होती है 
उनके तबस्सुम ब लब देख कर हम भी मुस्कुरा देते हैं
Poetic alphabet likhe aflatoon
Moon walk on moon
Gire sehra me barish ki bonde lage boon
Ajab gazab tragedy kare ye matrix lage fir hatric 
Ude fir wicket dil bane rocket
Is zehen me ho gaya hai alag hi socket
Ek tasveer hai usme mujhpe jo hai locket
Ishq me seekh liye jane kitne syllabus
Hue aankho ke maches 
Dil jale bina maches 
Psychology astrology

©qais majaz,dark #sad_quotes
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White Hasrat deewane ki 

Hasrat diwane ki juda hai sabse
Uski duniya zara si khafa hai sabse 
Sabhi ko chahiye chaya use hai talab e dhoop
Yani ke chahiye zindagi ka aur bigda hua roop
Zamana maange gul 
Uski hai aarzu kadmo me 
Lage aur gehre shool
Jese tese Zindagi jeeta rahega 
Raas na aaye jab talak
Parinda fadfadata rahega
Kate pankho se ud na jaye jab talak
Aseer kafas me tarane gata rahega
Jab tak tak maut na de dastak
Mashakkat ragegi jaari 
Hokar raktranjit
Koshise hain अंतक
आज मेरे इश्क़ का जवाब दो ना 
नफरत करो या फ़िर गुलाब दो ना 
राहे मोहबत मिले आज मुसाफ़िर को 
गुमराह कर दे वो राह दो या मुझे तुम सराब दो ना 
झुलस जाऊँ धूप वो दो 
या अपनी पलकों की मेहराब दो ना 
चाहो तो गर प्यासा ही लौट जाऊं इस कूचे से 
या फ़िर आब ए दीदार दो ना 
हर शय है मंज़ूर जो नज़र हो तेरी जानिब से 
लेकिन हरगिज़ नहीं साया ए दीवार दो ना 
इक मुद्दत से तीरगी है दिल के मोहल्ले में 
दीवाने की है हसरत उसको अब उसका महताब दो ना

©qais majaz,pheonix #sad_qoute
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White स्याह एक दरख़्त है 
वहां मेरा साया है 
जाने क्या माया है 
मै तो यहाँ हूँ लेकिन वहां 
मेरे जैसा कौन आया है

©qais majaz,pheonix #good_night
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White Sehra me chal raha hu 
Mujhe tang karte hai
Saraab
Jiyo to ese jiyo ya bigdo be hisaab
Paani nahi to mayyas kar mujhe zara sharab

This is fundamental 
This is constitution 
Master gives the tution
So don't be confuse
Don't change the amendment 
Says the legend
If u do so, u will be change

Ye hai mushkil na badi
Gar darwaze ke bahar hai dhoop khadi
लेखनी में रख रहे हो शर्ते तो रखो सभी के लिए समान तुम 
किसी को दिया मौका और किसी को रोक दिया 
ऐसा कर के कर रहे हो साहित्य का अपमान तुम
ये हमेशा पड़े रहेंगे धर्म के चक्कर में 
मैं निकला इनके चक्कर से 
बातें करते मीठी शक्कर से 
सबसे बड़ा धर्म इंसानियत 
इसलिए हुआ रफू चक्कर मैं 
ये धर्म वो धर्म मैं हूँ नास्तिक 
मुझे ना भाता कोई धर्म 
उलझे हैं धर्मों में 
इंसान को है नहीं शर्म 
अपने धर्म को सर्वोपरि बताते फ़िर रहे 
राजनीति का मसला होता और गर्म

©qais majaz,pheonix #good_night
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White बस्तियों के गलियारे में दीवाने मल्लाह के शिकारे में 
फ़िज़ा सर्द चल रही आज चौक चोबारे में 
हवा चल रही है जैसे चलती है रेल 
महीन 2 क़तरे बारिश के है साथ 
आज कूलर है फेल 
नीम आँखों से देखे मैंने क़ुदरत के ये हसीन खेल
दिलकश है दिलचस्प है कब से कब है गौरतलब
 ये बारिश तो गज़ब है 
और भीग जाने की तलब है 
ये बूंदें जो हसीन है, मौसम भी रंगीन है 
धूप से झूलसे हुए इंसाँ को अब 
तस्कीन है 
ये आलम तो नमकीन है 
सभी मस्त हैं सभी लीन हैं
Mila jo vetan to badh gayi thadkan
Aarzu me lehrane lage 
Tan man 
Badh chale maikhane ki jaanib qadam
Jine ye peene me udate hai
Utne me jaane kitne din ghar chal jaate 
Murjhaye hai bivi nachho ke chehrr aur
Tarasti hain aankhe

©qais majaz,pheonix #Sad_Status
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White  Nazre beqrar hai bS ab tum saamne aa jao
Dil ko sukoon nhi hai tum ise thamne aa jao

Vo jane kitna kuch jhel gaya h
Jeetne ka junu ab rago me fail gaya h

Ik shola sa foota chingari si giri h
Koi pari falak se aai h gulbari si giri h

दीवाने की ज़िद है अब कुछ कर गुज़र जाने की 
ज़माना लाख सोचे हमें आज़माने की 
जीत जाएंगे दीवाने 
या रास आएंगे वीराने 
अपनी फितरत नहीं वादा करके मुकर जाने की 
इक जूनून ए आतिश रवाँ है रगो me
मैं इंतेज़ार कर रहा हूँ बस एक घड़ी आने की 
माना की धूप बहुत है आज कल 
वैसे परवाने की हसरत भी होती है जल जाने ki 
सुना है उस मुख्तलिफ राह पर बेशुमार खार है 
मैं अज़्म कर चुका हूँ वहां बरहना पा ही जाने की 

वो इतनी बार टूटा के उसमे बदलाव हो गया 
महफ़िलो से रूठा और तन्हाइयों से लगाव हो गया 
इतना ना जाने क्यों हैरान है ज़माना 
जो कल चल भी नहीं सकता था आज दूसरों के लिए भी नाव हो गया
आज उसमे जो क़यामत की तब्दीली देखते हों तुम 
जो नादीदा है उसमे नासूर सा वो घाव हो गया

जीत जाने में मज़ा नहीं है हार se पहले 
कोई माहिर नहीं बनता दिल की दरार से पहले 
अब तुम मिले हो तो कुछ राहत h
गुफ़्तगू सिर्फ करते थे हम दीवार से पहले 

नज़रे बेक़रार है बस अब तुम सामने आ जाओ 
दिल को ज़रा सुकूँ नहीं तुम इसे थामने आ जाओ

©qais majaz,pheonix #GoodMorning
67eaaf50d9594f770e1161edca861384

qais majaz,dark

White Nazre beqrar hai bS ab tum saamne aa jao
Dil ko sukoon nhi hai tum ise thamne aa jao

Vo jane kitna kuch jhel gaya h
Jeetne ka junu ab rago me fail gaya h

Ik shola sa foota chingari si giri h
Koi pari falak se aai h gulbari si giri h

दीवाने की ज़िद है अब कुछ कर गुज़र जाने की 
ज़माना लाख सोचे हमें आज़माने की 
जीत जाएंगे दीवाने 
या रास आएंगे वीराने 
अपनी फितरत नहीं वादा करके मुकर जाने की 
इक जूनून ए आतिश रवाँ है रगो me
मैं इंतेज़ार कर रहा हूँ बस एक घड़ी आने की 
माना की धूप बहुत है आज कल 
वैसे परवाने की हसरत भी होती है जल जाने ki 
सुना है उस मुख्तलिफ राह पर बेशुमार खार है 
मैं अज़्म कर चुका हूँ वहां बरहना पा ही जाने की 

वो इतनी बार टूटा के उसमे बदलाव हो गया 
महफ़िलो से रूठा और तन्हाइयों से लगाव हो गया 
इतना ना जाने क्यों हैरान है ज़माना 
जो कल चल भी नहीं सकता था आज दूसरों के लिए भी नाव हो गया
आज उसमे जो क़यामत की तब्दीली देखते हों तुम 
जो नादीदा है उसमे नासूर सा वो घाव हो गया

जीत जाने में मज़ा नहीं है हार se पहले 
कोई माहिर नहीं बनता दिल की दरार से पहले 
अब तुम मिले हो तो कुछ राहत h
गुफ़्तगू सिर्फ करते थे हम दीवार से पहले 

नज़रे बेक़रार है बस अब तुम सामने आ जाओ 
दिल को ज़रा सुकूँ नहीं तुम इसे थामने आ जाओ

©qais majaz,pheonix #GoodMorning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile