Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4951642247
  • 92Stories
  • 3.9KFollowers
  • 1.2KLove
    58.9KViews

मासूम

बिखर ना जाएं शब्द सभी , वाक्यों में उसे सहेजती हूं मैं रचनाकार नहीं कोई , बस पन्नों पर भाव उकेरती हूं ...

https://youtube.com/@masoom172?si=chB-IXWjQVlg4cyw

  • Popular
  • Latest
  • Video
68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

#भक्ति #भजन भक्ति वीडियो गाने भक्ति ऑडियो गाना भक्ति भजन भक्ति गाना भोजपुरी

भक्ति भजन भक्ति वीडियो गाने भक्ति ऑडियो गाना भक्ति भजन भक्ति गाना भोजपुरी

68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

#भक्ति #भजन भक्ति वीडियो गाने भक्ति ऑडियो गाना भक्ति भजन भक्ति गाना भोजपुरी

भक्ति भजन भक्ति वीडियो गाने भक्ति ऑडियो गाना भक्ति भजन भक्ति गाना भोजपुरी

68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

White सागर नदी से .....

ऐ नदी ! आकर गले लग तो सही
हम एक दूजे में , विलय हो जाएंगे.....
तूं मेरी है , दुनिया अगर माने नहीं
मिल के तब , हम प्रलय ले आयेंगे.....

      अपर्णा त्रिपाठी "मासूम"

©मासूम #sad_quotes  लव शायरी# #love #प्रेम

#sad_quotes लव शायरी# love #प्रेम

68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

 भजन #भक्ति गीत भक्ति वीडियो भक्ति भजन हिंदी भक्ति गाना भक्ति वीडियो गाने

भजन भक्ति गीत भक्ति वीडियो भक्ति भजन हिंदी भक्ति गाना भक्ति वीडियो गाने

68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

*शीर्षक - तथाकथित मर्द जात*
     *( व्यंग )*

औरत की गलती पर जो तुमको सताते
ना समझ जो तुम्हारी ही कमियां गिनाते
ना दो ध्यान इन पर , बनो तुम विचारक
करो नाम सार्थक , ऐ ! महिला सुधारक
*तथाकथित मर्द जात , तुम्हे तरक्की मुबारक*

तुम्हारी नहीं , कोई इसमें खता है
हैं नजरें ही चंचल ,ये सबको पता है
बहक जाता मन , देख सुन्दरताई
प्रभु ने ये नेमत , की तुमको अता है

नजरें ही करवाती दुष्कृत्य विदारक
*तथाकथित मर्द जात , तुम्हे तरक्की मुबारक*

ये माथे की बिंदिया ये चूड़ी ये कंगन
सुनाई दी कानों में पायल की छन छन
तभी तो है मन से ये आवाज़ आई
मैं आगोश में लूं तो हो तृप्त तन - मन

तुच्छ भावना की, औरत ही कारक
*तथाकथित मर्द जात तुम्हे , तरक्की मुबारक*

नहीं  है  सलीका , रहने  का  इनको
समझें नहीं खुद के आगे किसी को
ना  जाने ही , कैसा  गुरूर  है  इनमें
अबला से सबला बनाया है जिन को

अच्छा किए बन , गुरूर का तारक
*तथाकथित मर्द जात , तुम्हे तरक्की मुबारक*

अश्लीलता की , हर हदें पार करतीं
नहीं धीर मन में , ये औरत ही धर्ती 
स्वयं को बचाती , तुम्हे दोषी कह के
पर्दे में , आखिर ये क्यूं नहीं रहतीं ?

बनना पड़ा , तुमको इनका संहारक
*तथाकथित मर्द जात ,  तुम्हे तरक्की मुबारक*

कि सबसे बड़ी , खता इनकी ये है
जो गर्भ में पाली , तुम्हें आज ये है
हृदय से लगा करके सींचा तुम्हे क्यूं
मसल  दो  इन्हें , सजा इनकी ये है

डटे तुम रहो गर , तो बनेगा स्मारक
*तथाकथित मर्द जात , तुम्हे तरक्की मुबारक.....*

 *✍️ *अपर्णा त्रिपाठी "मासूम"* ✍️
          ✍️ *महराजगंज ✍️**से

©मासूम  तथाकथित मर्द जात तुम्हें तरक्की मुबारक#outofsight    गोल्डन कोट्स इन हिंदी

तथाकथित मर्द जात तुम्हें तरक्की मुबारकoutofsight गोल्डन कोट्स इन हिंदी

68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

White कभी मेरे नखरों को , तुम भी उठा लो
मैं अगर रूठ जाऊं , मुझे तुम मना लो
हूं शहजादी मैं , अपने पापा की जानां 
तुम मुझको , ख्वाबों की रानी बना लो

            ✍️अपर्णा त्रिपाठी "मासूम"

©मासूम
  #love_qoutes  'लव स्टोरीज' लव स्टेटस लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी शायरी लव रोमांटिक 2 lin #love

#love_qoutes 'लव स्टोरीज' लव स्टेटस लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी शायरी लव रोमांटिक 2 lin love

68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

"  गीत  "
शीर्षक - मुझे वो प्यारा लगता है

जिस पगले पर दिल ये मेरा , हारा लगता है..
मुझे वो प्यारा लगता है ,
                      हाय ! बड़ा प्यारा लगता है...

सागर जैसी आंखें उसकी
डूब मैं जाऊं  गहरी इतनी

प्यार मेरा ये उन आंखों का , किनारा लगता है
मुझे वो प्यारा लगता है , 
                          हाय ! बड़ा प्यारा लगता है..

गाल पर छोटा सा  जो तिल है
हाय ! उसी पर अटका दिल है

उसके प्यार में पागल दिल , बेचारा लगता है.. 
मुझे वो प्यारा लगता है , 
                        हाय! बड़ा प्यारा लगता है..

बाल संवारे और इठलाये
सुघराई  की  ऐंठ दिखाए

फिर भी दिल को जाने क्यूं वो , न्यारा लगता है..
मुझे वो प्यारा लगता है ,
                           हाय! बड़ा प्यारा लगता है..

मेरा  उसका  मेल  नहीं  है
प्यार भी कोई खेल नहीं है

दिल"मासूम"सा बच्चा जिद का , मारा लगता है..
मुझे वो प्यारा लगता है , 
                            हाय! बड़ा प्यारा लगता है..

जिस पगले पर दिल ये मेरा , हारा लगता है
मुझे वो प्यारा लगता है ,
                       हाय! बड़ा प्यारा लगता है..


       ✍️अपर्णा त्रिपाठी "मासूम"

©मासूम #मुझे_वो_प्यारा_लगता_है#love ❤️❤️
68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

दिलवर! जानम! हमदम! प्रियतम!
                      और कहें क्या ? तुमको यारा !
मुझको  तुमसे  प्यार❤️ हुआ है!
                        सुनों ! कहें क्या फिर दोबारा !!

अपर्णा त्रिपाठी "मासूम"

©मासूम इज़हार -ए - इश्क❤️
#proposal #love #feelinglove

इज़हार -ए - इश्क❤️ #proposal love #feelinglove #शायरी

68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

तुम  सामने  बैठो , तुम्हें  देखा  करें....
बस यही चाहत है , इन निगाहों की....

             अपर्णा त्रिपाठी "मासूम"

©मासूम love

#aliabhatt
68202a5ea6603b5cc7fe60e6bc8a16f5

मासूम

कहीं तुम मर तो नहीं गए ...
***************************
खलिहर पगडण्डियों पर चलते हुए,
मन अक्सर पूछ बैठता है,
यार ! तुम कभी ऐसे तो नहीं थे,

तुम्हारे लिए जीना कितना आसान हुआ करता था,
और मारना कितना कठिन,
लेकिन अब देखता हूँ कि तुम रोज़ मर जाते हो,

पता नहीं मरते हो या मार देते स्वयं अपने आप को,
कैसे कर लेते हो इतने सच्चे अभिनय,
मुस्कुरा देते हो उन लोगों की बातों पर,
जो तुम्हारी गालियों के भी लायक़ नहीं थे,

आजकल देखता हूँ कि तुम थपथपाते हो उनकी पीठ,
जिन्होंने हमेशा तुम्हारी पीठ पर घाव दिये,
और अक्सर उनसे छुपा लेते हो अपनी आँखें,
जिनकी आँखें निकाल लेनी थीं तुम्हें,

कैसे मीलों चल लेते हो उनके साथ,
जिन्होंने प्रत्येक कदम पर गिरा देना चाहा तुम्हें,
जिन्होंने लूट लिया तुम्हारा सबकुछ, 
अब उन्हें क्यों दान कर देना चाहते हो अपनी सरलता,

कितने सहज लगते हो उन लोगों के साथ,
जिनका व्यवहार तुम्हें चुभता है सैकड़ों सुइयों की तरह,
लेकिन मुँह से एक आह भी नहीं करते,
कैसे जी लेते हो इतने दर्द,

क्यों चुप हो जाते हो हमेशा मुझसे बात करते हुए,
कहीं तुम फिर से मर तो नहीं गए…??

रत्नेश अवस्थी (उन्नाव, उत्तर प्रदेश)

©मासूम कहीं तुम मर तो नहीं गए🙏🙏

#walkalone

कहीं तुम मर तो नहीं गए🙏🙏 #walkalone #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile