Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2648393312
  • 2.2KStories
  • 3Followers
  • 0Love
    0Views

एक राही

  • Popular
  • Latest
  • Video
683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

वो हंसाते हंसाते आंखों में आंसू दे गया,
खुद ख़ामोश होकर मेरी हंसी ले गया,
जिंदिगी जीने का एक सबक दे गया,
जाते जाते अपने साथ मेरी जिंदिगी ले गया।।

683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

कभी कभी तस्वीर तुम्हारी दिख जाती है,
तुम याद नहीं लेकिन तुम्हारी याद बहुत आती है।।

683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

जैसे जैसे मुझे बातें तुमसे बताना आ गया,
वैसे वैसे तुम्हें बातें मुझ से छिपाना आ गया,
जैसे जैसे तुम्हें याद कर के मुझे मुस्कुराना आ गया,
वैसे वैसे किसी और से तुम्हें दिल लगाना आ गया,
जैसे जैसे मुझे तुम्हारे साथ धीरे धीरे संभलना आ गया,
वैसे वैसे तुम्हें खुद को अकेले संभालना आ गया।। #missyou babu
683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

जज़्बात मेरे वो समझ न पाई,
उसे मुझमें सारी बुराईयां नजर आई,
भरोसा मुझ पर वो कर न पाई,
शायद खुद की उलझनें वो सुलझा न पाई,
चाहता हूं उसे कितना वो समझ न पाई,
कर के विश्वास वो साथ चल न पाई,
बात न अपनी होने पाई।। बात न अपनी होने पाई...
#बातनहोनेपाई #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

बात न अपनी होने पाई... #बातनहोनेपाई #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

हो जाए कितनी भी दूरियां,
पर प्यार सदा रहेगा मेरा,
तू हो जा चाहे जिस किसी की भी,
फिर भी मुझे इंतिजार रहेगा तेरा।।

683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

थोड़ी देर ही सही पर बात कर लो,
थोड़ी दूर ही सही पर साथ चल लो,
आज कितने दर्द जहन में उतरे हैं,
ये पांव न जाने कितने रास्तों से गुजरे हैं,
दर्द थोड़ा तुम सुन लो थोड़ा सुना दो,
एक अरसे से जाग रही आंखों को थोड़ा सुला दो,
अकेला हूं दर्द को हिस्से में बांट रहा हूं,
जिन्दा हूं जिंदिगी को हिस्सों में छांट रहा हूं,
इतनी रातों में मेरे नाम भी एक रात कर दो,
थोड़ी देर ही सही पर बात कर लो,
थोड़ी दूर ही सही पर साथ चल लो।।

683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

मेरी जिंदिगी जिस के लिए,
वो पूरी कायनात थी मेरे लिए।। छोटी सी बात थी...
#छोटीसीबात #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

छोटी सी बात थी... #छोटीसीबात #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

लोग सलाह तो देते हैं पर साथ नहीं देते,
बीच मझधार में अकेला कर के हाथ नहीं देते।।

683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

एक दूसरे की जान से अनजान बनने तक का सफ़र,
दिल के साथ साथ सासों को भी तोड़ देता है,
हमेशा साथ रहने से अलविदा कहने तक का सफ़र,
जैसे जीने की ख्वाइश ही छोड़ देता है,
दूरियां मिटाने से मजबूरियों तक का सफ़र,
जैसे एक अलग ही दुनियां से जोड़ देता है,
गम कम करने से नम आंखों तक का सफ़र,
जैसे कदमों को अलग रास्तों पर मोड़ देता है।।

683b10d38d71016e65716a750683f9d7

एक राही

आंसुओं को सुखाकर दिल को सख्त बनाया था,
उसने जख्मों को कुरेद कर मुझे फिर रुलाया था।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile