Nojoto: Largest Storytelling Platform
madhavtaneja1150
  • 10Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Madhav Taneja

  • Popular
  • Latest
  • Video
689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

#लकीरें
ये लकीरें बता रही हैं  मंज़िल मुझे राहों की,
ये लकीरें प्रमाण हैं मेरी चल रही साहों की,
चलता जा रहा हूं मैं इन सफेद धब्बों के साथ,
चाँद भी निकल आया है और गहराती जा रही है ये रात,
पता नहीं किस मोड़ पर छोड़ जाए ये लकीर मुझे,
बनाएगी कोई शहंशाह या बनाएगी कोई फकीर मुझे,
पर फिर भी मैं इन राहों को नाप रहा हूं,
मन में एक अजीब-सा डर है मेरे और मैं काँप रहा हूं,
इतने में ज़हन में मेरे एक ख्याल आया,
जिसका जवाब देना मुश्किल है, ऐसा एक सवाल आया,
क्या केवल लकीर ही हमारे भविष्य का आधार है?,
जिनके पास हस्त और वो हस्तरेखाएं नहीं, क्या उनका जीवन निराधार है?,
वो भी बहुत कुछ करते हैं, जिनके पास हाथ नहीं,
जज़्बा और जुनून होता है उनके अंदर, करते वो हार मानने की बात नहीं,
इससे स्पष्ट है कि जब मन से टूट जाता है तब हारता है इन्सान,
मन से मज़बूत तो बनते हैं महान,
इसलिए इन रेखाओं पर विश्वास कर लेना कोई ज्ञान नहीं,
और जो इन चंद लकीरों के सहारे बिता देते हैं ज़िंदगी अपनी,
झुकता फिर उनके कदमों में ये जहान नहीं। #lakeeren
689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

#AN EMOTIONAL CHAT 🥺
क्या ज़माना आ गया है, इंसान भी शत्रु बना है,
हमारे ही घर में हमें रहना मना है,
वो काटें वन, जंगल, उनके मन में लोभ है,
उनके इस व्यवहार के कारण हमारे मन में क्षोभ है,
जब देखूं मैं घर उजड़ते हुए अपना, आंखों से नीर बहता है,
चली जाऊं दूर कहीं जहां कोई ना हो, दिल-दिमाग बस यही कहता है,
मेरी व्यथा सुनाऊं किसे, बस एक तुम ही हो बहन,
आखिर कब होगा हमारे ऊपर हो रहे अत्याचारों का दहन,
उड़ते हैं हम अंतहीन नील-गगन में, फिर भी हम आज़ाद नहीं,
ये पूरी पृथ्वी हमारी है, फिर भी हम आबाद नहीं,
रहने को अब कुछ बचा नहीं, बस ये डाली है,
कुछ ही क्षण रहने वाली अब ये हरियाली है,
समझ में नहीं आती है इन मनुष्यों को मेहनत घर बनाने की क्योंकि अपना घर खुद बनाते नहीं,
रिश्ते तोड़ देते हैं ये कितनी सरलता से, रिश्ते ये निभाते नहीं,
हे भगवान! दया करो, देखो स्थिति हमारी,
दे दो सद्बुद्धि इन इंसानों को, बना दो इन्हें सदाचारी, बना दो इन्हें सदाचारी। An Emotional Chat

An Emotional Chat #AN

689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

🌈 - MY LOVE
क्या जानकारी दूं उसकी, जिसे जानकारी की ज़रूरत नहीं,
कैसे बयां करूं खूबसूरती उसकी, जिससे कुछ खूबसूरत नहीं,
इंद्रधनुष के सात रंग जब पड़ते हैं आंखों पर, मानो कुदरत का रचाया हुआ सबसे हसीं पल लगता है,
सूरज की किरणें और बारिश का मिश्रण जैसे मुझे निर्मल जल लगता है,
ये रंग मेरे मस्तिष्क में पूरी तरह रच-बस गए हैं,
मेरे नेत्र मुरीद होकर इनके ही माया-जाल में फँस गए हैं,
कैसे निकलूं बाहर इस पिंजरे से, क्या इतना खूबसूरत भी कुछ होता है?,
क्या मेरे नयन का एक-एक कण किसी चीज़ में इतना खोता है?,
मैं नहीं जानता, मुझे बस अब इस इंद्रधनुष में ही रह जाना है,
मुझे सिर्फ अब इस आकर्षण के दरिया में ही बह जाना है, बह जाना है। Rainbow - My Love

Rainbow - My Love

689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

ऐसे कितने ही पल आए हैं जब आप साथ खड़े हो,
मेरे ऊपर आने वाली हर मुश्किल के आगे अड़े हो,
यकीनन हम मिलते हैं थोड़े-थोड़े दिनों बाद,
पर उस दरमियां आती है मुझे आपकी बहुत ज़्यादा याद,
आपके लिए प्यार जो मेरे मन में है,शब्दों में कभी ज़ाहिर नहीं हो पाया,
जानता हूं कि एक बहन के प्रति भाई के फर्ज़ों में मैं माहिर नहीं हो पाया,
पर सचमुच मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और करता रहूंगा,
अच्छा भाई बनकर आपकी ख्वाहिशें पूरी करता रहूंगा,
बस आशा करता हूं कि हर जन्म में बहन के रूप में आप ही साथ रहें,
केवल आपका हमेशा मेरे सिर पर हाथ रहे, मेरे सिर पर हाथ रहे। Message to Sister

Message to Sister

689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

#A MESSAGE TO SISTER 
बहुत भाग्यशाली हूं मैं कि सिर पर आप जैसी बहन का साया है,
धूप कितनी भी तेज़ हो, पास में ठंडी छाया है,
अपने आपसे ज़्यादा मुझे प्यार दिया,
हर वक्त बस फ़िक्र की मेरी, मेरा ख्याल किया,
याद है जब 2 दिन तक कुछ नहीं खाया था आपने क्योंकि मैं बेहोश था,
आपकी प्रार्थनाओं की वजह से ही तो मेरे मन में जोश था,
लड़ाई बहुत की आपस में हमने हंसाया, रुलाया एक-दूसरे को,
जब एक दूसरे को रोता देखकर और रोना आया, फिर उन अश्रओं  को छुपाया एक- दूसरे से,
साफ़ किए फिर एक-दूजे के आंसू जो बह रहे थे,
भाई-बहन के प्यार का प्रतीक थे वो, ना कहकर भी सबकुछ कह रहे थे,
------> Message to Sister

Message to Sister

689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

#EGO - THE END
हर व्यक्ति में किसी न किसी चीज़ का खुमार होता है,
उस वस्तु के प्रति हमारे भीतर अहंकार बेशुमार होता है,
यदि जीवन में कुछ अर्जित कर लिया, तो अपने आपको महान बताते हैं हम,
सफलता के शिखर पर पहुंचकर, अपने ही गुण-गान गाते हैं हम,
उस स्थिति में ऐसा लगता है कि अब कोई नहीं हरा सकता,
बड़े से बड़ा डर भी अब हमें नहीं डरा सकता,
और इसी कारणवश फिर हमारा विनाश शुरू होता है,
ज़िंदगी रूपी अध्यापक ही सर्वोत्तम गुरु होता है,
फिर समझते हैं हम इस कहानी की माया,
ये कहानी संगम है अंधकार और उजियारे की, कहीं धूप है तो कहीं छाया,
जब इंसान अपनी ज़िंदगानी में अपना लेता है अहम को,
तब ईश्वर चकनाचूर कर देते हैं मनुष्य के हर वहम को,
जीत का इतना नशा क्यों, जब कुछ जाना ही नहीं साथ,
अंत में तो अर्थी पर लगने हैं केवल चार ही लोगों के हाथ,
मौत के वक्त जेब खाली और देह पर सिर्फ काला कफ़न होगा,
माटी का बंदा, अंततः माटी में ही दफ़न होगा,
माधव कहता है कि कुछ भी करें आखिरकार राख में ही मिल जाना है,
धन भले ही कम कमाएं, पर जीवन पर्यंत सम्मान कमाना है। Ego

Ego #ego

689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

ਝੂਠੀ ਤਸਵੀਰ ਤੇਰੀ ਅੱਖਾਂ ਵਿੱਚ ਪਾਉਂਦੀ ਮਿੱਟੀ ਹੈ,
ਤਾਂ ਹੀ ਇੱਕ-ਇੱਕ ਤਸਵੀਰ ਮੈਂ ਅੱਗ ਵਿੱਚ ਸਿੱਟੀ ਹੈ,
ਤੇਰੀ ਤਸਵੀਰ ਵਰਗੀ ਹੀ ਝੂਠੀ ਤੇਰੀ ਇਹ ਚਿੱਠੀ ਹੈ,
ਦਿਲ ਤੇਰਾ ਕਾਲਾ ਕੁੜੀਏ, ਭਾਵੇਂ ਸੂਰਤ ਚਿੱਟੀ ਹੈ। ਤਸਵੀਰ'

ਤਸਵੀਰ'

689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

ਝੂਠੀ ਤਸਵੀਰ ਤੇਰੀ ਅੱਖਾਂ ਵਿੱਚ ਪਾਉਂਦੀ ਮਿੱਟੀ ਹੈ,
ਤਾਂ ਹੀ ਇੱਕ-ਇੱਕ ਤਸਵੀਰ ਮੈਂ ਅੱਗ ਵਿੱਚ ਸਿੱਟੀ ਹੈ,
ਤੇਰੀ ਤਸਵੀਰ ਵਰਗੀ ਹੀ ਝੂਠੀ ਤੇਰੀ ਇਹ ਚਿੱਠੀ ਹੈ,
ਦਿਲ ਤੇਰਾ ਕਾਲਾ ਕੁੜੀਏ, ਭਾਵੇਂ ਸੂਰਤ ਚਿੱਟੀ ਹੈ। ਤਸਵੀਰ'

ਤਸਵੀਰ'

689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

ਤਸਵੀਰ ਝੂਠੀ ਹੈ ਤੇਰੀ, ਧੋਖਾ ਦਿੰਦੀ ਹੈ,
ਦਿਲ ਤੇ ਲੱਗੀ ਸੱਟ ਜਿਉਣਾ ਕਰ ਓਖਾ ਦਿੰਦੀ ਹੈ,
ਤੇਰੀ ਇਹ ਝੂਠੀ ਮਾਸੂਮੀਅਤ ਮੈਨੂੰ ਹਰ ਪਲ ਚੌਂਕਾ ਦਿੰਦੀ ਹੈ,
ਮਨ ਤੋਂ ਸੋਹਣੀ ਨਹੀਂ ਤੂੰ, ਤਾਂ ਵੀ ਸੋਹਣੀ ਦਿਖਣ ਦਾ ਤੈਨੂੰ ਮੌਕਾ ਦਿੰਦੀ ਹੈ। ਤਸਵੀਰ

ਤਸਵੀਰ

689d5828a36af7c8055747f43cd6c207

Madhav Taneja

#BEING ALONE
I am alone here, no one is around,
No one cares, I am'nt hearing any sound,
The links have broken now, any company I have'nt found,
Life is'nt a straight path, it's a circle, it's round,
Whenever I get one thing from life, I demand for more,
I am taking a deep breath, doing introspection and time is 4:44,
I have realised, this journey isn't totally sweet, it's a bit sour,
What happened if nobody is around me, it's time to glore,
Standing against the odds, I am fighting with me,
The sun isn't coming out, the black clouds are here to see,
But inspite of that, me and my inner soul are'nt going to flee,
Will enjoy these moments, these moments with glee,
The best company I have understood is being alone,
You live your life according to you, you don't become anyone's clone,
The real pictures of life you can capture with life's drone,
Message of relief to your mind, soul and body you can share via heart's phone. Being Alone

Being Alone #being

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile