Nojoto: Largest Storytelling Platform
preetichauhan3745
  • 58Stories
  • 1.4KFollowers
  • 5.0KLove
    44.4KViews

Preeti Chauhan

I like to write poetries so much..... I 'm goldmedlist of the maharaja sayajirao university Vadodara

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

नव-भारत 

राजनीति चौंगे से चिपके धरने पे बैंठे किसान 
तो कहीं  पटरी पे पसरे माँग रहे आरक्षण दान 

इक्कीसवीं वीं सदी में भी पैरों में पडी बेड़ियां 
क्या कुछ नहीं कर सकती हैं बेटीयां

धर्म के नाम पर लड़-कट मरो तुम 
क्या यही कह गए राम रहीम   ?

कहां तुम ईश्वर-अल्लाह को ढूँढ रहे? 
वो हममे-तुममे तो बस रहे 

चाँद तक तो पहुँच चुके पर
सोच अभी भी गिरी पडी है 

बरसो बाद आज सवेरा आया जब 
तब क्यो घर में छीप बैठे हैं हम? 

अभिजात्य -अवर की खाई मिट रही
होगें  हम -तुम एक समान

जिसमें ना हो कोई आंदोलन -आरक्षण 
ना ही हो झगड़ा हिंदू -मुस्लिम,सिखों में । 
                                           
आओं यह नव -भारत से अब 
न्याया करे हम -तुम मिलकर

आओं यह नव-भारत को मिलकर 
और नवीन बनाए हम-तुम। 
                                    - प्रीति चौहान

©Preeti Chauhan #नव भारत

#नव भारत #Poetry

70 Love

6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

भारतवर्ष 

मोहन मुरली की धुन यहां 
संतो की  वाणी सदा। 
बच्चे की किलकारी में भी 
मां देखती ब्रह्मांड यहां। 

शिव-शक्ति का रूप यहां
अर्धनारेश्वर पूजते सदा।
गणपति सी विनम्रता यहां
नन्दी सा है धैर्य सदा ।

 करते गीता का स्मरण यहां
भागवत का सार सदा। 
पुराणो की वाणी यहां 
करते वेदो को वंदन सदा।

मीराबाई सी भक्ति यहां
अहिल्याबाई सी बुद्धी सदा।
लक्ष्मीबाई सी वीरता यहां
सावित्रीबाई सी शिक्षका सदा।

कण कण में बसते शिव यहां
सबके मुख पर राम सदा। 
शिव से ही उद्धार यहां। 
राम नाम ही सत्य सदा। 

ऐसे भारतवर्ष भूमि पर 
जन्म होने पर गर्व सदा।
ऐसे भारतवर्ष भूमि पर 
मृत्यु होने पर मौक्ष सदा ।    
                               - प्रीति चौहान

©Preeti Chauhan
  भारतवर्ष

भारतवर्ष #Poetry

44,873 Views

6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

कल तक इन नन्हें नन्हें पैरों में 
आज पापा की चप्पल भी आने लगी
भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। 

छोटी छोटी चीजों पर आज भी लडते रहते 
और बडे बडे गिफ्ट आए दिन लाया करते 
भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। 

खुद भले ही डाँट ले पर मजाल किसी की 
जो कोई आंख उठाकर भी देख ले 
भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। 

हजारों दर्द सहते पर कुछ न कभी कहते 
मुस्कुराते चेहरे पर दर्द की सिक्सत ना झलकती
भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। 

कल ही तो हम साथ खेला करते थे 
कभी चोकलेट तो कभी मैगी के लिए लडा़ करते 
भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। 

अपनी मस्ती में सब भूल जाने वाले 
आज पापा की दवाई याद से लाया करते 
भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। 

कल तक रीमोट कार के लिए जिद्द करने वाले 
आज मेरी पसंद नापसंद का ख्याल रखने लगे 
भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। 

                            -  प्रीति चौहान

©Preeti Chauhan #Bhaidooj
6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

आधुनिकता छोटे कपड़ों से नहीं,
बडे विचारों से आती हैं।

©Preeti Chauhan #....

#.... #Quotes

62 Love

6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

एहसास 

जमीन से उठाकर गोद में बैठाया तुमने 
हर बार उछाल मारती बार-२ बचाया तुमने ।

कभी अजनबी तो कभी अपनो सी बन 
अपने होने का एहसास कराया तुमने ।

हर बार कोशिशें की गिराने की पर
कभी झुकने तक ना दिया तुमने ।

कभी रोशनी तो कभी चांदनी रात में 
सही - गलत का पाठ पढा़या तुमने ।

©Preeti Chauhan एहसास

एहसास #Poetry

73 Love

6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

औकात से बडे सपने 
समझदार लोग नहीं देखते।

©Preeti Chauhan #DreamDestination
6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

one day my dreams will surely come true

©Preeti Chauhan dream💓

#TakeMeToTheMoon

77 Love

6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

three things never scarifice 
family, dream, career

©Preeti Chauhan 💓

#Books

💓 #Books

71 Love

6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

मां नहीं महायोद्धा है वो 
जो अपनी जान की फिक्र किये बिना 
अपने बच्चो की रात दिन सेवा करती है

©Preeti Chauhan love uhhh maa🤗

love uhhh maa🤗

60 Love

6958df025e4ba5f7f6361d10011f9080

Preeti Chauhan

हाल कुछ बेहाल सा हो गया है 
कदम कुछ लडखडा़ से जाते हैं 
आज कल।
बरसो की थकान कुछ यूँ निकली 
की जान ही नहीं रही जान में।

©Preeti Chauhan #...

#...

65 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile