Nojoto: Largest Storytelling Platform
neilthakur8598
  • 30Stories
  • 15Followers
  • 279Love
    306Views

Neil Thakur

#shayari_maniac #nightoutlover #love2life #manchala

  • Popular
  • Latest
  • Video
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

सुनो मोहतरमा,
अगर कभी कोई ज्यादा हद पार करे तो बता देना,,,
मेरा एक भाई है जो candle march में विश्वास नहीं रखता!!!

©Neil Thakur #Friendship
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

रूपये में से भी आठ आने कम हो गया हुं,,,
शराब भी असर नहीं करती, इतना खत्म हो गया हूं...$ 

कभी रो पड़ता हूं छोटी छोटी बात पर अकेले में,,,
कभी जमीर पर चोट खाकर भी चुप हो गया हूं...$ 

मेरे अपने बगीचे के फूलों से नहीं बनती आज कल,,,
कांटो पे बिस्तर लगाकर कुछ घड़ी चैन से सो गया हूं...$ 

वक्त बेवक्त याद आती है कुछ पुराने दोस्तों की,,,
नीम के पत्ते चबाकर उनकी यादों में खो गया हूं...$ 

अजीब ख़सारा है ये ख्वामखाह के मोह–पाश का,,,
बुझते दिए कि आखिरी लो सा हो गया हूं...$ 

इतना कुछ हुआ भी नहीं है साथ मेरे,,,
फिर भी खुद पे कितना बोझ हो गया हूं...$ 

किताब के उस किरदार से खुद का मुकाबला कराता हूं,,,
सब जीत के भी खाली हाथ, कौन, 

अरे ठाकुर मैं तो वो हो गया हूं...$

©Neil Thakur #alone
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,,
कुछ अपनों के खिलाफ लड़ना है,
कुछ सपनों को घडना है,
बहुत दूर तलक जाना है,
रण मे हाहाकार मचाना है,
ये जो अपनों से नजर आते है,
जो बात करने पर बात बचाते है,
इनसे अब आगे निकलना है, 

मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,,
बहुत दूर तलक साथ चलना है...$ 

परेशान जरूर हुआ हुं,
पर हारा नहीं हुं,
भयभीत हो जाऊं इन सबसे
इतना भी नाकारा नहीं हुं
अपने भीतर चल रहे युद्ध को
अब पूर्ण विराम लगाना है, 

मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,,
बहुत दूर तलक साथ जाना है...$


मुस्कुराना सीख रहा हूं,
बातें बनाना सीख रहा हूं,
छल भी है जरूरी जीवन मे
आपके किरदार को
अंतर्मन में लिख रहा हूं 
महाभारत हुई जो फिर से
तो अब के नही घबराऊंगा
हो सामने परिजन, मित्र या कोई संबंधी
सब पर तीर चलाऊंगा,
सुदर्शन सा बन कर 
सारी नकारात्मकता को
शिशुपाल सा गले लगाना है, 

मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,,
बहुत दूर तलक साथ जाना है...
बहुत दूर तलक साथ जाना है...$

©Neil Thakur #DearKanha
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

White सफर हसरतों के बेकार लगते है,,,
पास होकर भी दूर यार लगते है...$ 

ऐन, शीन, काफ अब कुछ नहीं होगा हमसे,,,
दिल कुछ बेजार लगते है...$ 

रास्ता बता रहा है सफर लंबा होगा,,,
दोस्त कह रहा है बस घंटे चार लगते है...$ 

टिकटे रखी है संभाल कर अब भी, इकतरफा उस सफर की,,,
क्या फर्क पड़ता है जो हम जार–जार लगते है...$ 

सुनो, चले जाओ ना यार अब तुम,,,
सच्चे कहने वाले झूठे से किरदार लगते है...$ 

और कसमें मत खाओ किसी की यूं बेवजह,,,
हमारे ना सही किसी के तो वो प्यार लगते है...$ 

ये मौसम, ये हवाऐं, कभी धूप, कभी चमकती बिजलियां,,,
सब के सब ही यार की अदाओं के कमाल लगते है...$ 

और कुछ तो बाकी है आज भी हममें ठाकुर,,,
मुडके देखते है वो, शायद अब भी कदरदान लगते है...$

©Neil Thakur #sad_shayari
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

White जीते जी हाल ना पूछा,,,
मरने के बाद उसी का डर... 

तेरी अजब दुनिया मालिक,,,
जिसका घर आज वही बेघर...$ 

हाथ लगाने को बोलो
तो उठ कर खा जायेगी,,, 

अरे बेवकूफ इतना कुछ कर पाती वो
तो उठ कर अपने बच्चों के पास ना बैठ जाएगी...$ 

उड़ गया वो हवा का गुब्बारा,,,
क्या गया क्या बचा कौन जाने.... 

किसी की दुनिया लूट गई,,,
तो किसी की आंख, आंसू भी ना पहचाने...$

©Neil Thakur #sad_shayari
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

White यार तेरे प्यार में खर्चे बड़े है,,,
सुना तेरे चाहने वाले कतार लगा कर खड़े है...$ 

एक ये गर्मी है कम होने का नाम नहीं ले रही,,,
एक मेरे जज्बात है, तुझे देखने की जिद पे अड़े है...$ 

तेरी ये काजल लगाने की आदत बेमौत मरवायेगी मुझको,,,
आंखो पर पलको के पहरेदार पहले ही बड़े है...$ 

तू है नी हु कुछ, फिर भी कत्ल करती फिरती है,,,
सुना है दिल तोड़ने के तेरे पास हथियार काफी पड़े है...$ 

इकरार करे भी तो कैसे ठाकुर,,,
इनकार सुन सुन कर दिल के अरमान उधड़े पड़े है...$ 

आओ तकिए को ही कसले हम तुम बाहों में,,,
जिसकी तमन्ना है वो तो अभी किसी और से बतियाने में लगे है...$

©Neil Thakur
  #Sad_shayri
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

White मैंने नहीं मांगी कोई बेइंतेहान खूबसूरत चीज
मैंने मांगी तुमसे तुम्हारी एक सादी सी तस्वीर 

मैंने नहीं मांगा तुमसे कोई वादा
मैंने मांगा बस कुछ पल का साथ ना इससे कुछ ज्यादा 

मैंने नहीं चाहा की तुम ता उम्र साथ निभाओ
मैंने चाहा बस कुछ हिस्से तेरे मेरे नाम हो
कुछ किस्सो में हम दोनो शुमार हो 

मैंने नहीं चाहा की तुम मुझे कुछ बताओ
बस चाहा इतना सा की मेरे साथ कुछ घड़ी शांत बैठ जाओ 

मैंने नहीं मांगा रात भर का जागना और बातो का सिलसिला
मैंने मांगा बस इतना सा कुछ खट्टी मीठी नोक झोंक और थोड़ा सा शिकवा गिला 

मैंने नहीं किया औरों की तरह तेरी तारीफ का वादा कोई
पर मैने चाहा की खूबसूरत ना हो तुझसे ज्यादा कोई 

मैंने नहीं कहा की में कुछ ऐसा कर जाऊंगा
की चांद तारे ले आऊंगा
पर मैने चाहा की उन चांद तारों के नीचे किसी दिन तुझे सब सुनाऊंगा 

मैंने चाहा बस इतना सा की तुझे सब बताऊं 
तू आए शब ए वसल पर और में रूठ जाऊ 
पर क्या करूं मेरे हिस्से में आई वो तमाम चीजें 
तेरा काम, तेरे दोस्त, तेरी जिम्मेवारियां, तेरे हालात और इधर उधर की बातें 

पर अगर में भी इनका शिकवा और गिला करता
तो शायद इतना सा भी दिल का कुआं ना भरता 

बस इतना सा चाहा की बारिश की बुंदे जब पड़े धरती पर
तो वो सोंधी सोंधी मिट्टी की खुशबू हम दोनो साथ महसूस करे 

सूरज को छुपते हुए देखे हम दोनो, एक दूसरे को मुस्कुरा के विदा करे 

तेरे जाने से पहले में ना जाऊं, तकता रहूं उस लम्हे में तुझको खुदको
और तेरे जाने के बाद उस खूबसूरत दिन उस खूबसूरत शाम की यादों में खो जाऊं
बस इतना सा तो चाहा मैंने...$
बस इतना सा...$

©Neil Thakur #Romantic
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

Nature Quotes तुम,,, 

तुम शायर के ख्वाब सी 
जिसका हकीकत होना नामुमकिन सा,,,
पर मैं फिर भी नींद से उठकर हर रोज तुम्हारी तरफ उतनी ही शिद्दत से दौड़ता हूं...$ 

तुम राही की प्यास सी 
जिसका पानी से बुझना नामुमकिन सा,,,
पर मैं हर बार जलने पर उसी अंदाज से पानी में डूबता हूं...$ 

तुम बदलते मौसम सी
जिसका एकसा होना नामुमकिन सा,,,
पर मैं हर रुत,हर पल को बेबाकी से महसूस करता हूं...$ 

तुम सूरज की आग सी
जिसका शांत होना नामुमकिन सा,,,
पर मैं फिर भी हर रोज धूप में चलना पसंद करता हूं...$ 

तुम 9 से 5 की नौकरी जैसी
जिसका अच्छा होना नामुमकिन सा,,,
पर मैं हर रोज उतनी ईमानदारी से अपना काम करता हूं...$ 

तुम काली रात में आसमां में चमकते चांद सी
जिसका मेरे आंगन में रोशन होना नामुमकिन सा,,,
पर मैं हर रोज तुम्हें उतनी ही मोहब्बत से तकता हूं...$ 

तुम
तुम सब कुछ, इस जहां में जो भी अच्छा है सब तुमसे
पर में क्या करूं, हर बार 100 बार गिरता हूं,उठता हुं तुम्हारी तरफ बढ़ता हूं...$ 

नामुमकिन सा तेरा मिलना मुझको
पर में क्या करूं, अपने किस्सों में तुझको हर रोज घड़ता हूं...$ 

तुम
तुम मेरा अनकहा झूठ, अनसुना सच
जिसका बाहर आना नामुमकिन सा,,,
पर मैं हर रोज सबको चीख चीख के सुनाना चाहता हूं...$ 

तुम...
और बस तुम...$

©Neil Thakur #NatureQuotes
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

बैठेंगे साथ में फिर से,,,
कभी किसी रोज...
हाथ में जाम लेकर,,,
फिर से वही रंगीन श्याम लेकर...
तू चुप रहना बस,,,
में भी तुझे देखता रहूंगा...
सांसें चलती रहेंगी
सीने में
आंधिया बन कर।।।
किस्से उठेंगे तेरे मेरे 
महफिल में,,,
लोग बातें करेंगे हमारी
हजारों कहानियां बना कर...
कुछ तेरी मेरी होंगी
तो कुछ बनी बनाई होंगी
कोन जाने किसको
क्या मिलेगा
तुझे मुझे दोबारा मिला कर...

©Neil Thakur #Hum 
#tum 
#shayari_maniac 
#alone 
#musafir 
#OneSeason
697fabd6250bff0339b3159b0a4cdb41

Neil Thakur

कितना अजीब है ना
भीड़ के बीच में अकेला होना 

कितना अजीब है ना
भरी बरसात में रोना 

कितना अजीब है ना
खुद को तिल तिल कर मरते देखना 

कितना अजीब है ना
उनका बिन वजह पानी में पत्थर फेकना 

कितना अजीब है ना
बिन कहे उनका यूं चले जाना 

कितना अजीब है ना
अपनों का गैरों में नाम आना 

कितना अजीब है ना
जिंदगी का यू बिन रुके चले जाना 

कितना अजीब है ना
सांसों का अचानक से मंद हो जाना 

कितना अजीब है ना
खुद का खुद में सिमट जाना 

कितना अजीब है ना
चांद को एकटक देखते जाना 

कितना अजीब है ना
चेहरे पर चेहरे लगे पाना 

कितना अजीब है ना
बात होने पर बात ना होना 

कितना अजीब है ना
खास का एकदम बकवास होना 

कितना अजीब है ना
अपनी इच्छाओं से ऊपर हो जाना 

कितना अजीब है ना
मरे हुए का फिर से मर जाना 

कितना अजीब है ना...$

©Neil Thakur #moon
#hangover
#alone 
#shayari_maniac 
#no_hash_tags
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile