Nojoto: Largest Storytelling Platform
mudassirkidairys8705
  • 10Stories
  • 25Followers
  • 51Love
    0Views

Mudassir ki Dairy &Shayari

  • Popular
  • Latest
  • Video
6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

वह अपनी जान बच्चों पर हंसते-हंसते लुटा देता है
बिन मांगा प्यार सबसे पहले जता देता है
मुश्किल में पास और खुशी में दूर खड़ा होता है
जी हां वह बाप होता है जो हर मुश्किल में मुस्कुरा देता है ।।

वह प्यार तो बहुत करता है बताता नहीं है
वह मुश्किलों से लड़ता बहुत है पर जताता नहीं है
अपनी सारी खुशियां परिवार पर हंसते-हंसते लुटा देता है
जी हां वह बाप होता है जो मुश्किलों में भी मुस्कुरा देता है।।।।

वह पूरा जीता भी नहीं है 
वह कभी रोता भी नहीं है
वह मेरी गलतियों को ऐसे ही भुला देता है
वह सब कुछ भुला कर मुझे गले लगा लेता है 
जी हां वह बाप होता है जो हर मुश्किल में मुस्कुरा देता है।।

                                                  - Mudassir sd #LoveYouDad
6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

मेरी मां क्या बताओ तेरे बारे में
ना मै इतना काबिल हूं ना मेरी कलम 
नहीं मेरी सोंच नहीं मेरी कलम की स्याही 
तेरी मोहब्बत के आगे तो सारे जहां के 
रिश्ते पद जाते है फिके मा 
जग से निराले तेरे प्यार के तरीके मा


                                     - MS #leaf मा
6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

इतनी फुर्सत कहा की अपनी
 तकदीर का लिखा देखू
बस मा की मुस्कुराहट देखकर 
समझ जाता हूं कि 
मेरी तकदीर तो बुलंद है #Night
6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

बेमतलब बेफिजूल
बेकार नहीं है
ये नये दौर के रिश्ते हैं
बस वफादार ही नहीं है #letter
6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

मैं झुका गया तो वह सजदा समझ बैठे

मैं तो इंसानियत निभा रहा था 

वो खुद को ख़ुदा समझ बैठे #Heartbeat
6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

दिखावे की दोस्ती तो जमाने को है हमसे

पर यह दिल तो वहां बिकेगा 

जहां मेरे जज्बातों की कदर होगी #Wall
6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

तुम्हारी मौजूदगी में

कुछ मामूली से पल खूबसरत लम्हे बन जाते है 
तुम्हारे साथ चलने से मौसम बदल जाते है 
तुम्हारे यू शर्मा के नजरे झुकाने से शाम हो जाती है 
तुम्हारी मौजूदगी मै ना जाने मुझे क्या हो जाता था


जब देखू तुम्हारे चेहरे को चांद याद आता है 
 जब देखू तुम्हारी हसी वक़्त थम सा जाता था 
जब थाम लेता तुम्हारे हाथों को दिल धड़कना बंद हो जाता था  
तुम्हारी मौजूदगी में ना जाने मुझे क्या हो जाता था 

जो बोलने वाली बातें तुमसे मै भूल जाता हूं 
कोशिश जो करू याद करने की खुद ही को खो जाता हूं 
दिल भी मेरा खुशी से पागल हो जाता है 
तुम्हारी मौजूदगी में ना जाने मुझे क्या हो जाता था

_ मुदस्सिर writes #letter दर्द किसी और का अल्फ़ाज़ हमारे

#letter दर्द किसी और का अल्फ़ाज़ हमारे

6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

तेरे साथ गुजारे हुए कुछ मामूली से पल ख़ूबसूरत लम्हे बन गए 
आंखों से रहे ओझल पर यादगार कर गए 
तेरा साथ छूट कर भी झूठा लगता है 
तू नहीं था सपने जैसा  पर अपना लगता है 


तुझे भूल कर भी कैसे भुला पाते 
हम खुद की सांसों की कैसे थामते 
याद रहा तेरा छोड़ कर जाना हमें 
कोशिश करता हूं तुझे भुलाने की 
पर खुद को ही भुला बैठ ता हूं #letter कविता हमारी यांदे तुम्हारी।

#letter कविता हमारी यांदे तुम्हारी।

6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

 poetry toh har koi karta hai farq itna hai sab dekh ke karte hai aur apan khud ki karte hai .... #NojotoPhoto

poetry toh har koi karta hai farq itna hai sab dekh ke karte hai aur apan khud ki karte hai .... Photo #nojotophoto

6b307c7679ea60b9e6ad2e15bdca7747

Mudassir ki Dairy &Shayari

 my own poetry on my clg Mudassir #NojotoPhoto

my own poetry on my clg Mudassir Photo #nojotophoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile