Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1465196841
  • 18Stories
  • 38Followers
  • 102Love
    12Views

मैं नीतीश

  • Popular
  • Latest
  • Video
6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

दुवाओ का ताजमहल 
जैसी माँ 
आशाओं के सम्बल 
से ऊँचे पिता 
उम्मीदों के सपने 
को साकार करता भाई 
फिक्र और त्याग की 
फसल बोती बहने 

हँसी ठिठोली और
 दोस्त सी बनती जाती 
भाभिया 
और मनी प्लांट सी 
बढ़ती प्रेमिकाये 

ये सब उस अदभुत 
आश्चर्य में से एक है 
जिन्हें कभी लिखा नही 
जा सका 
ना तो किसी रिकार्ड बुक में 
ना किसी कविता में ही 
ये रिश्तों के पुराण का 
सम्पूर्ण अध्याय था #sunrays
6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

कविता में मलमास हूँ 
मैं कविता में 
मलमास हूँ मैं 
विचारों में बिखरा 
अहसास हूँ मैं 

मजदूर ,बेबस ,गरीब 
को महसूस कर सके 
वही भावनाएं बटोरे हुए

कविता में मलमास हूँ मैं विचारों में बिखरा अहसास हूँ मैं मजदूर ,बेबस ,गरीब को महसूस कर सके वही भावनाएं बटोरे हुए

6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

#कविता 
#निर्मिमेष 
#प्यार 

--------------------------------------

महर्षि कण्व के आश्रम में 
जैसे दुष्यन्त ने शकुंतला 
को पहली बार देखा होगा 
ठीक वैसे है मैं अपनी मन की 
आँखों से तुम्हे देख पाता हूँ 
निर्मिमेष 

मेघदूतम में जाते हुए 
मेघो से किया गया 
पत्राचार मेरे मन के मेघो 
को आज भी इंद्रधनुषी 
कर जाते है 

नख सिख वर्णन को 
पढ़ते हुए मैं एक अलग 
कल्पना लोक में खो जाता हूँ 
जहाँ तुम बेफिक्र हो कर बालो 
को सवार रही हो 
और उस चौखट की ओट से 
मैं तुम्हे देखे जा रहा हूँ 
निर्मिमेष 

नागमती का बारहमासा 
वियोग सुन कर 
मुझे अप्रैल की वो काली 
रात याद आ जाती है 
जब नियति हमे अलग 
करने और उतारू थी 
और मैं तुम्हें जाते हुए 
देखता रहा 
बेबस ,
और निर्मिमेष सा

* निर्मिमेष  = एकटक निर्मिमेष प्यार

निर्मिमेष प्यार

6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

पीली छतरी वाली लड़की 
घर से क्योंकर निकलेगी 
गर निकली भी तो क्या 
आशिक दिल से फिसेलगी 

नही बारिश का ये मौसम 
मेरी ख़ाहिश से है बेदम 
वो लड़का लाल टोपी में 
कहा भीगे है उसके करम 

ये आँखे देख ना पाये 
कोई फिर रोक ना पाये 
की उसके बाल गीले है 
महज ये कल्पना होगी 
ना जाने कब खुले खिड़की 
पीली छतरी वाली लड़की 
घर से क्योंकर निकलेगी 

#प्यार 
#इश्क
#पहरा पीली छतरी वाली लड़की

पीली छतरी वाली लड़की #प्यार #इश्क #कविता #पहरा

6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

ऐसी गालियां नही देखी 
ऐसा चौराहा नही देखा 
ऐसा काजल नही देखा 
तुमसा पागल नही देखा 

जब ये चिलम को जला ले 
आग जंगल मे लगा दे 
जब वो बाहर को जाए 
पुलिस की लाठियां खाये 
जब ये शहरों में जाये 
वायरस खूब फैलाये 

उनकी लाठी का खनकना 
जैसे सूजी का चमकना 
उनके सेनिटाइजर की छम छम 
जैसे लॉक डाउन का मौसम 

ऐसा अप्रैल नही देखा 
तुमसा कोई foll नही देखा 
ऐसी बारिश नही देखी 
मरने की खाव्हिश नही देखी 
फिर भी बेहयाई की बाते 
जैसे मरकज की हो राते 

ऐसी गालियां नही देखी 

#ग़ज़ल
#तरनुम_से_पढे
#करोना ग़ज़ल
6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

#कविता

मजदूर 
जो अपना खून पसीना 
एक कर 
बना देते है 
सड़के , मेट्रो , आलीशान घर 
और खेतों में डालने वाला कीटनाशक भी 

सरकार उन्हें मनुष्य नही 
समझ सकी 
इस दुख में वे बेबस और 
लाचार है 

नंगे पाँव घर को लौट 
जाने को 

जब लिखा जाएगा इतिहास 
तो क्या इस मजदूर यात्रा 
का भी जिक्र होगा कही
यही बस एक मन की बात थी 
आज के लिए मजदूर

मजदूर

6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

#कोरोना में क्या करे क्या नहीं 

#करे : 

बार बार हाथ धुले ( साबुन , हैंडवाश का उपयोग किया जा सकता है ( एल्कोहल बेस्ड सेनिटाइज़र तब प्रयोग करे जब हाथ नहीं धूल पा रहे हो )
जब तक बहुत जरुरी ना  हो बाहर ना निकले ( अगर निकलना ही पड़े तो मास्क लगा कर निकले और २ मीटर  की दुरी बनाये रखे ) 
वापस घर आने पर खुद को सेनिटाईज़  करे ( कपड़ो को धूल दे - हो सके तो डेटॉइल्स का प्रयोग करे ) 
घर में रहे घर में रहे और सिर्फ घर में रहे 
आँखों और मुँह को छूने से बचे 

#क्यानाकरे : 
अफवाह ना  फैलाये 
व्हाट्सप फॉरवर्ड से बचे 
मज़ाक बनाना बंद करे 
जादू टोना या और किसी कहने पर कुछ भी ना  करे इसका कोई इलाज नहीं आया है 

#सरकारकेलिएसुझाव : 
सरकार को चाहिये की जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस पाया जाता है उसका डाटा  हेल्थ वेबसाइट पर अपलोड कर दे ताकि आस पास के लोगो को 
पता  चले और वो इससे बच सके  

सरकार  को बैंको को दिशा निर्देश देना चहिये की किसी तरह की EMI को कम से कम ३ महीने के लिए रोक दिया जाये 

#सोशलडिस्टिंसिंग बनाये रखे और सरकार के निर्देशों का पालन करे  
खूब पोस्टिव रहे 
न्यूज़ थोड़ा कम देखे ( अगर देखनी ही है तो DD न्यूज़ देखे ) 
किताबे पढ़े 
घर वालो के साथ समय बिताये 

#प्रधानमंत्रीराहतकोष में कुछ #दान करिये अगर कर सकते है तो बहुत लोग को अभी जरुरत है इसकी 

हम सब मिल कर इस वायरस से लड़ेंगे 

#कोरोना
#lockdown
#घर_में_रहे कोरोना
6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

उसकी 
काली खूबसूरत आँखे 
अब ललछोहि सी होने लगी है 
कोई अनागत ख़ौफ़ होगा 
शायद 

ठंडे और भयावने अनेपन के बीच 
मुझे मिला सिर्फ 
हिराकत भरा उपहास 
या महज एक 
लिजलिजी दी दया 

मटियाले जलते आसमान में 
हमरा प्यार बदरूप मूर्तियों सा था 
ये महज एक समझौता था 
मेरी तरफ से श्रद्धावश 
तुम्हारी तरफ से स्वार्थवश 

मैं तुम्हारी छुवन को 
पहचानता हूँ 
क्या तुम पहचान सकती हो 

धूप में तपते चौराहों पर 
दफ्तर के लंबे अंधरे ठंडे गलियारो में 
नदियों के किनारे 
सिनेमाहाल की कोने वाली सीट तक 
मैंने सिर्फ तुन्हें चाहा है 
और हा मेरी आँखों का रंग आज भी 
काला और इंतजारी है 

#प्यार प्यार

प्यार #कविता

6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

6b68956f6dd28a8da71f0f543431660f

मैं नीतीश

तुम्हारा इश्क भी गुलाबी है 
नशा है प्यार में वो बिन पिये शराबी है 

तुम्हारे हिस्से में महकते फूल सारे है 
मेरे हिस्से में कहो ऐसी क्या खराबी है 

तुम्हारे इश्क़ में भारी मीठास रहती है 
हमारे दिल में सुनो हल्की खटास रहती  है 

#इश्क़_का_रंग_सफ़ेद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile