Nojoto: Largest Storytelling Platform
sdsongra3390
  • 25Stories
  • 56Followers
  • 227Love
    53Views

Sd Songra

बस अक्षर जोड़ता हूं

https://instagram.com/sd.songra?igshid=od6cwsv1h1k7

  • Popular
  • Latest
  • Video
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

मन्नै छोटी छोटी बातां की समझ कोनी रै,
मेरै तै सौ गुणा आछा की मन्नै जलज कोनी रै।
मेरे बारे मै जिसनै जो सोचणा है सोचल्यो,
पर मै कदे भी गलत कोनी रै पर मै कदे भी गलत कोनी रै।।

        -एसडी सोनगरा #Hopeless
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

जरा सा पास क्या आया तुम्हारे, तुमने दिल मे बैठा लिया।
ना चाहते हुए भी मैने तुम्हे अपना बना लिया।
कितनी मासूम हो,कितनी भोली हो ये किस किस को बताती हो।
अब तो लगता है तुम मुझसे झूठा प्यार जताती हो।
डालकर अपनी आदत मुझे चले गये हो तुम,
और आदतें अपनी मुझसे अलग बताती हो।।


-एसडी सोनगरा #shadesoflife
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

जब से नजरें मिली हैं तुमसे तब से मैं तेरा होना चाहता हूं ,
तोड़ कर ताल्लुकात इस दुनिया से तेरी गोद मे सोना चाहता हूं।
कैसे बयां करुं अपने प्यार को,
बस इतना समझो मैं तुझमें खुद को खोना चाहता हूं।।
                                                  
                                            -एसडी सोनगरा #Love 
#Shayar 

#Vo_karib_aaye
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

कान खोलकै सुणले या बात तेरै खातर सै
तेरै तै प्यार करुं हूं,,
 ना तै खिलोणे तो यार पै भोत पड़े सै
-एसडी सोनगरा #meltingdown
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

गिनते हो तारे अकेले बैठकर,
कोई तारा भी तुम्हारा ख़ास तो हुआ।
कितनों के इम्तिहान लिये तुमने कोई पास तो हुआ,
हम जैसे थे, जैसे हैं ,ठीक हैं।
हमसे दोस्ती अच्छी थी,चलो तुम्हे एहसास तो हुआ।
-एसडी सोनगरा #ShiningInDark
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

कितने क़त्ल किये है तेरी इन निगाहों ने,,
अब घूंघट करके जुर्म छुपाना चाहती हो??
-एसडी सोनगरा #Eyes
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

भाता नही मै किसी के मन को, कभी उन्हे मैं पसंद नही होता, कभी मेरी आदतें।
-एसडी सोनगरा #meltingdown
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

जिन्दगी चाहती थी तुम्हारे साथ रहूं,
तुम्हारा हाथ पकड़कर दिल की बात कहूं।
ना वो हाथ रहा ना वो बात रही,
नही समझ आ रहा अब उसे क़िस्मत कहूं या काली रात कहूं।।
-एसडी सोनगरा
6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

रै तू बात करे दो लाइन की
तेरे पै पूरी किताब लिख दूँ
तेरी आंख्या मै आए
हर सवाल का जवाब लिख दूँ
"धनाणिया" शायर है दिलफेंक ना समझिये
देशी घी के चूरमे बरगा सू,लोकल केक ना समझिये
           
                                   -"धनाणिया"

6b72fce9b05f0f8c67a9d826408d12a5

Sd Songra

तेरे मेरे प्यार की अग्नि ही साक्षी होगी
उधर तेरे फेरे होंगे इधर मेरी चिता जलेगी
                        
                                 -एसडी सोनगरा #अग्नि
#life_experience Sunita Rani Rupali Roy Gauri Gupta Prita चतुर्वेदी 🖋📕🙏 Ritika Gupta

अग्नि life_experience Sunita Rani Rupali Roy Gauri Gupta Prita चतुर्वेदी 🖋📕🙏 Ritika Gupta

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile