Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9181324829
  • 696Stories
  • 95.4KFollowers
  • 10.6KLove
    1.4LacViews

pramod malakar

मैं जो भी लिखता हूं कड़वा लिखता हूं ... मगर ... सच लिखता हूं ....। प्रमोद मालाकार एण्ड कंस्ट्रक्शन , झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा। झारखण्ड के जमशेदपुर में मेरा आवास है ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

White हम हिन्दू हैं, हिन्दुस्तान हमारा है ,
हिन्दुस्तान में समाया जग सारा है।
हमें इंसानों से प्यार है,नहीं किसी से तकरार है।
ईश्वर एक और अनंत है,सबको हमने बतलाया है।
इंसानों से प्रेम करो, हमने सबको समझाया है।
कुछ इंसान विरोधी पैदा दिया है धरती पर, 
मार काट की बातें वह करता है। 
धर्म विरोधी काम है करता,बात-बात पर वह लड़ता है।
कहीं बेटियों का अपमान,कहीं लेता है वह जान।
कहीं पत्थर कहीं गोली,कहीं तीखी तीखी बोली।

©pramod malakar #sad_quotes
6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

@ हाथों में तलवार थाम लो @
चलो जागो उठो निकलो ,
हाथों में तलवार थाम लो ।
तुम्हारा सनातन ख़तरे में है ,
यही सच है तुम मान लो ।
कांग्रेस,सपा,राजद और ,
झामूमो का साथ छोड़ दो।
जो धर्म विरोधी है देश विरोधी,
उसका राह मोड़ दो।
दुनिया से हिन्दू खत्म,
पाकिस्तान में हिन्दू खत्म ,
बंगलादेश में खून बह रहा है।
चलो जागो उठो निकलो ,
हाथों में तलवार थाम लो ।
कल औरंगजेब बाबर ने मंदिर तोड़ा,
आज पाकिस्तान बंगलादेश में टूट रहा है।
नहीं जागे तो तुम्हारा खत्म होना तय है,
हो रहा भारत इस्लाम मय है ।
वक्त कम है खून गर्म करो ,
दिल कठोर करो नहीं नर्म करो‌।
चलो जागो उठो निकलो ,
हाथों में तलवार थाम लो ।।
####################
प्रमोद मालाकार ... 26.11.24

©pramod malakar #हाथों में तलवार थाम लो ।

हाथों में तलवार थाम लो ।

6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

#दहेज समाज के लिए श्राप है

#दहेज समाज के लिए श्राप है #विचार

6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

**!!** बागेश्वर धाम **!!**
बागेश्वर सरकार शक्ति अपरम्पार,
तुम हो सनातनी सनातन से है प्यार।।
दूनिया अचंभित है कट्टरपंथी चिंतिंत है,
देख रहा है अपना वो हार।।
बालाजी महाराज बताते हैं सब का छुपा हुआ राज,
ठठरी सबका लगाते हैं प्यार बहुत जताते हैं।।
विरोधी बहुत डराने चले थें,
धिरेन्द्र शास्त्री को हड़काने चले थें,
सनातन को जो समझा नहीं, हिन्दू को वो मिटाने चले थें।।
यह भारत है....ऋषि मुनियों का.......शक्ति है यहां अपार,
बागेश्वर सरकार शक्ति अपरम्पार।।
जो भी दुखी यहां आता है भाग्य उसका खुल जाता है,
रोते-रोते आता है मुस्कुरा कर जाता है।।
बागेश्वर वाले बालाजी.....है वो चंचल मतवाला जी,
साधू जी हैं बड़े प्यारे... गुरु देव हैं बड़े निराले।।
एक दिन चलो बागेश्वर धाम ... छोड़कर आपना काम,
प्रमोद भी साथ चलेगा करने बालाजी को प्रणाम।
राम नाम का जो जाप करेगा.... धरती पर अमर रहेगा,
श्री राम को गाली देने वाले .... बेमौत मरेगा।।
यह है भारत कि भुमि....यह है सच्चा दरबार,
बागेश्वर सरकार .... है शक्ति अपरम्पार।।
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
प्रमोद मालाकार....08.10.24

©pramod malakar #बागेश्वर धाम....
6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

White दुश्मनों  को भगाना हीं होगा
00000000000 
समझती नहीं है बात को,
जगाने चली आती है आधी रात को।
अंधेरा को तुमने क्यों भगाया,
जुगनू को हमने बहुत समझाया।
जुगनू ने कहा तुम नादान हो,
आने वाले तुफान से तुम अंजान हो।
मिट जाओगे,कट जाओगे,
तुम भगवान नहीं इंसान हो।।
फिर मालाकार ने कहा,
समझती नहीं है जरा भी बात को,
भूलता नहीं है कोई अपने जात को।
बिगाड़ रहा है हिन्दू , खुद अपने हालात को।।
समझती नहीं है बात को।।
भाईचारा निभा रहा है,
इसलिए चारा बना रहा है।
जुगनू ने कहा सोए को जगाना हीं होगा,
दुश्मनों को भगाना हीं होगा।
इसलिए तो मैं आता हूं आधि रात को,
तुम हिन्दू समझते नहीं , क्यूं मेरे बात को।।
===================
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #दुश्मनों  को भगाना हीं होगा।.....

#दुश्मनों को भगाना हीं होगा।..... #कविता

6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

बोल गर्मी बोल
&&&&&&&& 
बोल  गर्मी  बोल तुम्हारा क्या हाल है,
आदमी के‌ कारण आदमी हो रहा बेहाल है।
पशु,पक्षी,इंसान सब छोड़ रहा संसार है।।

बोल  गर्मी   बोल  तुम्हारा  क्या  हाल   है,
जल  रही  धरती  जल   रहा   पाताल   है।
तुम्हारी      शक्ति     भी      कमाल     है।।

बोल  गर्मी  बोल   तुम्हारा   क्या  हाल  है,
तुम्हारे  सामने  AC. कूलर  सब बेकार है।
खाली   सड़क , खाली   सब  बाजार  है।।

बोल  गर्मी   बोल  तुम्हारा   क्या   हाल  है,
समंदर , नदी  झरना  सब  हुआ बेकार है।
बहती थी ठ़ंढ़ हवा,लाचार हुआ बयार है।।

बोल   गर्मी   बोल  तुम्हारा   क्या  हाल है,
पेंड़-पौधा का हत्यारा कर रहा  व्यापार है।
बेशर्म   इंसान   मानता   नहीं   हार    है।।
**********************************
प्रमोद मालाकार

©pramod malakar #बोल गर्मी बोल।

#बोल गर्मी बोल। #कविता

6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

Black *आंखे कितनी भी छोटी*
  *क्यों ना हो,ताकत तो* 
   *उसमे सारा आसमान*
     *देखने की होती है....*.
*ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है*
   *जिसमें जीने की चाहत*
       *होनी चाहिये* ❗
*ग़म खुद ही ख़ुशी में*
     *बदल जायेंगे*
   *सिर्फ मुस्कुराने की*
      *आदत होनी चाहिये*‼️‼️

*शुभ चिंतक*
        🙏 प्रमोद मालाकार 🙏

©pramod malakar
  #Thinking
6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

*संघर्ष में आदमी अकेला* 
  *होता है*❗
   *सफलता में दुनिया उसके*
      *साथ होती है‼️*

*जब-जब ये जग किसी*
  *पर हंसा है*
    *तब-तब उसी ने इतिहास*
       *रचा है*‼️

          🙏 *प्रमोद मालाकार*🙏

©pramod malakar
  #संघर्ष में आदमी अकेला होता है

#संघर्ष में आदमी अकेला होता है #विचार

6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

अबकी बार 400 पार
फिर से मोदी सरकार

©pramod malakar #अबकी बार 400 पार

#अबकी बार 400 पार #समाज

6b7428f6092f561391c40f3a73166c1b

pramod malakar

# गांव की ओर चलो #
कहां सो गए हो चलो निकलो घर से,
गांव की ओर चलो।।
आगे बढ़ने को हम हैं तैयार,
 तुम भी होकर तैयार चलो।।
 हर घर को  साथ जोड़ कर,
 भारत को  तुम संवार चलो।
 कदम  से  कदम  मिलाकर,
लेकर  कमल फूल का बयार चलो।।
प्रमोद  मालाकार   है  साथ  तुम्हारा,
लेकर भाजपा का तुम प्रकाश चलो।
नरेंद्र मोदी के तुम साथ चलो।।
नाराज और बिछड़े को भी,
 लेकर तुम साथ चलो।।
एक हाथ में कमल फूल,
दुसरे में तिरंगा थाम चलो।
कहां सो गए हो चलो निकलो घर से,
गांव की ओर चलो।।
##################
प्रमोद मालाकार के सौजन्य से.......

©pramod malakar
  #गांव की ओर चलो

गांव की ओर चलो

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile